Find the Best प्यासा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutप्यासा है दिल मेरा, प्यासा सावन फिल्म के गाने, प्यासा सावन के गाने, प्यासा कौवा कहानी का चित्र, प्यासा कौवा का चित्र,
Rakesh frnds4ever
सावन बरसे, तरसे दिल, क्यों ना निकले घर से दिल बरखा में भी दिल प्यासा है, भीगी भीगी सी हर आशा है कैसी छाई ये बाहर है दिल ये क्यों बेकरार है रैना जागे , क्यों भागे मन नैना बरसे यूं तरसे ये मन खाली खाली सा ये तन बदन जलता बुझता रहे जब चले ये पवन सावन बरसे क्यों तरसे दिल क्यों ना निकले बाहर ये दिल बारिश में भी ये मन प्यासा है जूठी जूठी सी हर दिलाशा है,,,.... ©Rakesh frnds4ever #baarish #सावन #बरसे , तरसे दिल, क्यों ना निकले घर से #दिल #बरखा में भी दिल #प्यासा है, #भीगी भीगी सी हर आशा है कैसी छाई ये #बहार है दिल ये क्यों बेकरार है रैना जागे , क्यों भागे मन नैना बरसे यूं तरसे ये मन खाली खाली सा ये तन बदन
x
इस अंधेरी में हाथ को हाथ नहीं सूझ रहा.. ------- . " ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है?" ©कमल कांत #fun #hindinojoto #हिंदीनोजोटो #प्यासा #पैरोडी
#Fun #hindinojoto #हिंदीनोजोटो #प्यासा #पैरोडी
read moreRabindra Kumar Ram
" उसके आंखों ने क्या तरकिफ निकली है , मुझे विरान मरुस्थल सा प्यासा रखने का , खुद तो दरिया हैं लहरों पे लहर लेती है , भिगोती हैं मेंरे साहिल को मुझे प्यासा छोड़ जाती है . " --- रबिन्द्र राम " उसके आंखों ने क्या तरकिफ निकली है , मुझे विरान मरुस्थल सा प्यासा रखने का , खुद तो दरिया हैं लहरों पे लहर लेती है , भिगोती हैं मेंरे साहिल को मुझे प्यासा छोड़ जाती है . " --- रबिन्द्र राम #तरकिफ #मरुस्थल #प्यासा #दरिया #लहर
Ghumnam Gautam
कि मैं हूँ प्यासा सरस नदी तुम जो मैं ज़मीं हूँ तो तुम फ़लक हो नयन तुम्हारे जो दें निमंत्रण कहो नियंत्रण कहाँ तलक हो! ©Ghumnam Gautam #Holi #प्यासा #ghumnamgautam
जीtendra
दरिया करता है मनमर्जी, प्यासा करता है बस अर्जी... #मनमर्जी #दरिया #अर्जी #प्यासा
Pankaj Singh Chawla
गुलदस्ता फूलों का महकने लगा है, प्यासा दिल अब चहकने लगा है, जब से मिली है नज़रे ये तुमसे, दिल अब आशियाँ बनाने लगा है।। #गुलदस्ता #फूल #प्यासा #दिल #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
#गुलदस्ता #फूल #प्यासा #दिल #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
read moreभुवनेश शर्मा
सूरज की तपन अब तेज होने को है, समस्त प्राणी जन धूप से परेशान होने को है, प्रकृति का नियम है ऋतुओं का बदलना, इंसानियत का धर्म है प्यासे को पानी देना, नदियां-तालाब सब सूख जाएंगे, प्राणी जन के साथ साथ पंछी भी घबराएंगे, इंसानों के लिए तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिए, प्याऊ हर कोने-कोने में लगाए जाएंगे, अपनी प्यास बुझाने के चक्कर में पंछी इधर से उधर जाएंगे, न जाने कितने पंछी दो बूंद पानी की आस में प्यासे ही मर जाएंगे, एक चिड़िया का निवेदन सुनो लो दुनिया वालों, भीषण गर्मी अपनी रफ्तार पकड़ने को है हम बेजुबान पंछी पानी के लिए तरसने को हैं, जब तुम मटकी अपने घर में लाओ, एक कुण्डी हमारे लिए भी ले आना, प्यास हमारी बुझ जाएगी कष्ट हमारे मिट जाएंगे, भीषण गर्मी के यह दिन आप लोगों के छोटे से प्रयास से आसानी से हमारे कट जाएंगे!! प्रियतम #चिड़ियाउड़गई #जीवन #पानीकीबूँदें #प्यास #तपन #प्यासा #पानी #निवेदन 🌹🌹🙏🙏
#चिड़ियाउड़गई #जीवन #पानीकीबूँदें #प्यास #तपन #प्यासा #पानी #निवेदन 🌹🌹🙏🙏
read moresomnath gawade
तुम मे कुछ खास है; इसलीए तो मिलने की आस है। मैं एक प्यासा खारा समंदर तु एक बहती मीठी नदीसी है। #प्यासा समंदर
#प्यासा समंदर
read moreDiwan G
तेरे लिए प्यासा दिल था मेरा, मैंने आँसूं पीकर प्यास बुझाई। कब तक आँसू साथ निभाते, फिर आँसू भी निकले हरजाई। ©Diwan G #हरजाई #प्यासा