Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रंगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअर्मा किसको जन्नत की रंगी गलियों, रंगीन शायरी, रंगीन रात, रंगीन घर, देश रंगीला,

  • 8 Followers
  • 33 Stories

Kapil Singh

read more
नवरात्रि का अर्थ 
जब तक घट (मनुष्य शरीर)में प्रवेश नही करता तब तक  अन्दर के 9 द्वारों में रात (अंधकार)है 
जब अन्दर के  9 दरवाजो  (मनुष्य शरीर)  में प्रवेश करने पर  नो रंगी खुश्बू , नो रंगी साज ओर नो रंगी प्रकाश 
ये रहस्य केवल क्रांतिगुरु श्रीचन्द्र मोहन जी ने ही समझाया

Kapil Singh

read more
नवरात्रि का अर्थ 
जब तक घट (मनुष्य शरीर)में प्रवेश नही करता तब तक  अन्दर के 9 द्वारों में रात (अंधकार)है 
जब अन्दर के  9 दरवाजो  (मनुष्य शरीर)  में प्रवेश करने पर  नो रंगी खुश्बू , नो रंगी साज ओर नो रंगी प्रकाश 
ये रहस्य केवल क्रांतिगुरु श्रीचन्द्र मोहन जी ने ही समझाया

S Ram Verma (इश्क)

तेरी खुशबु में रंगी ये चाहत मेरी ,
तू आकर भीगों दे दामन मेरा ;
ताकि फना ही नज़ाकत मेरी ! #तेरी #खुशबू #में #रंगी

Royal Deep

read more
Success   ये दुनिया बहो रंगी है 
बहो रंगी होना पड़ेगा 

तू कयू किसी पे मरता है 
तेरे लिए कोई नहीं मरेगा 

वही भरोसा तुम्हारा तोडेंगे
जिस जिस पे तु भरोसा करेगा
🙏
१३ #दीप बपरोरिआ 😎

Royal Deep

Danish Mehra Ishpreet Chabra Namita Writer Fateh Chauhan Madhu Kaur

read more
ये दुनिया बहो रंगी है
 
बहो रंगी होना पडेगा

तू कयू किसी पे मरता है 

तेरे लिए कोई नहीं मरेगा
🙏
१३ #दीप बपरोरिआ 😎 Danish Mehra Ishpreet Chabra Namita Writer Fateh Chauhan Madhu Kaur

विj

read more
पूर्णिमा के चाँद सी गोल ज़रूर है , हाँ ये मेरे माथे का कोहिनूर है ।
तनिष्क सा चमकता कोई नही , ये मेरी बिंदी का सुरूर है ।।

हाथो की मेहंदी भी उतर जायेगी , जो ये तेरे रंग में रंगी हूँ ।
सोने की चमक है हुजूर , हमेशा तपन में बढ़ती जाएगी ।।

पूछो उस सुनार से , जिसके रंग में रंगी हूँ मैं ।
आठो पहर कुछ क्यू बीत रहे है , जैसे अकेले में भी साथ तेरा।।

पहचान बन गई है ये , अब लोग मुझे  " बिंदी वाली " से जानते है ।
खुश हो कर बिंदी और चुन लेती हूं , बाज़ारो से खरीद लेती हूं ।।

अदब में रहती हूं , बे अदब बर्दाश्त नही करती हूँ ।
कुछ न कह कर भी , कर के दिखा देती हूँ ।।

घूम कर जहांन देख लिया , सुकून माँ के आँचल में पाया।
दूर हो कर जब भी मिली माँ से , वैसे ही माँ ने गले लगा लिया।।

जितना संवरती हूँ , सजती हूँ कमी  बिंदी ही पूरी करती है ।
अब आलम ये है , की मुझे बिंदी की आदत है और बिंदी को मेरी।। 
                                                                               🖋️- विj

Ravi Mehta

# भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो # जिंदगी की खुशी - एक अरमान

read more
जिंदगी की खुशी- एक अरमान

भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो; 
बन जाए रंगी दुनिया, तो क्या बात हो!
हर कदम पर बरसे खुशियां; 
खिले हर डगर पे कलियां|
इस बे सुरी जिंदगी में सुरों की बरसात हो,

भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो; 
बन जाए रंगी दुनिया, तो क्या बात हो!
 इस हताशा से भरे मन में ,
और निराशा से भरे त न में;
एक आशा भरे जीवन की अरदास हो,

भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो; 
बन जाए रंगी दुनिया, तो क्या बात हो!
ना रहें गम की दुनिया,
ना दुखों के सागर ;
बन्द मुठ्ठी में सितारों की बारात हो|

भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो; 
बन जाए रंगी दुनिया, तो क्या बात हो! # भर जाए कोई रंग जिंदगी में, तो क्या बात हो
# जिंदगी की खुशी - एक अरमान

Prakashvaani پرکاشوانی

read more
मैं फाल्गुन का फ़ाग बनू,
तू रंगी हुई राधा बन जा,
मैं प्रेम जगाता मुरली सा
तू यमुना की गाथा बन जा,

बिन तेरे हर पल आधा हूँ,
इस होली तू आधा बन जा,
मैं फाल्गुन का फ़ाग बनू,
तू रंगी हुई राधा बन जा... #NojotoQuote

Amit Parijat

read more
फिर कोई साकी बनाना चाहता हूँ 
जाम उसके संग लड़ाना चाहता हूँ 
वक्त हो थोड़ा यहाँ तुम भी चले आना 
इस शाम को रंगी बनाना चाहता हूँ 

पी नही सकता हूँ मैं
जितना पिलाया आपने 
जी नहीं सकता हूँ मैं
जितना जिलाया आपने 
आप हीं के तर्ज पे दो शाम मनना चाहता हूँ 
फिर कोई साकी ..................................!

रब की खुदाई का हमे
 थोड़ा -बहुत अफसोस 
कौन मुझको क्या पढ़े 
किसको कितना होश 
अपनी शहादत का रंगी बारात सजाना चाहता हूँ
फिर कोई साकी बनाना ............................!

अमित रंजन "पारिजात"









 
 #NojotoQuote

Tanu Bhardwaj

"स्वर्ण स्वप्न स्वरूप" धनक के सारे रंग समेटे इक तश्वीर रचु मै ऐसी ख्वाब को एक आकर बना कर रंग  रूप गरहु प्रिय तेरी । आकाशी रंगों को भरके

read more
"स्वर्ण स्वप्न स्वरूप"

धनक के सारे रंग समेटे
इक तश्वीर रचु मै ऐसी 
ख्वाब को एक आकर बना कर
रंग  रूप गरहु प्रिय तेरी ।

आकाशी रंगों को भरके
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile