Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कितनों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कितनों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकितनों को लूटा है आंखों, कितनों को लूटा है, कितनों को मार डाला वीडियो में गाना, कितनों को मार डाला गाना, कितनों को मार डाला सॉन्ग,

  • 43 Followers
  • 286 Stories

Shashi Bhushan Mishra

#कितनों की परवाह करोगे#

read more
कितनों  की  परवाह करोगे, 
ख़ुद  का  चैन तबाह करोगे,

अल्फ़ाज़ों  में  दर्द  पिरोकर, 
ख़ुद ही ख़ुद पर वाह करोगे,

देते   रहे   स्वयं  को  धोखा,
कितना  और  गुनाह करोगे, 

जाग्रत रहो आप तब ही तो,
औरों   को   आगाह  करोगे, 

धोखाधड़ी और छल करके, 
सुखद नींद की चाह करोगे,

प्यार लुटाया जिसने उनपर, 
टेढ़ी  भला   निगाह  करोगे, 

हासिल करो इल्म को गुंजन,
जीवन  भर  निर्वाह   करोगे,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
    चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #कितनों की परवाह करोगे#

Anita Najrubhai

#Adhure vakya #कितनों के सपने टुट गये

read more
कितनों के अपने चले गये 
कितनों के सपने  टुट गये 
एक बच्चे के  सर से पापा का  
साया हट गया  
किसी के  गलतियाँ पे डांट ने वाले  
वोह बुजुर्ग  चले गए 
कबतक हम  इस कोरोना से लडते रहे गे     
 कब हम जीत जायें गे   इस कोरोना से
    तकलीफ़ों का  बोझ  अब
सभालते सभालते   किसानो एक झूठ 
होकर  सडकों पर     खडे है
गरीब क्या करेगा जब  अनाज ओर तेल का
भाव  आस्मान छु रहे हैं 
एक गरीब क्या करेगा  कोरोना  होने पर 
ओक्सिजन  खरीदेंगा या अपने परिवार के लिये  खाना 
हम सम कबतक जीत जायेंगे  
समय ओर परिस्थिति ओर राजनीति के राजकारण 
को देखते हुए    सब अपन अपने 
मतलब के लिए   राजनीतिकी चाल च  रहे हैं 
 हमे खुद ही अपना ओर अपने परिवार काख्याल हमे खुद रखना चाहिए तभी हम जीत जीत जायेंगे

©Anita Najrubhai #Adhure vakya  #कितनों के सपने टुट गये

'मनु' poetry -ek-khayaal

Kumar Divyanshu Shekhar

तूफानों को समेटकर तीन-चार तह फिर मोड़कर निकलता अपने मकां से वो सीने में ठीक से सहेजकर।। मुस्कुराहट की चादर ओढ़कर उम्मीदों को जोड़-जोड़कर लड़खड़ाते पाँव संभालकर

read more
उम्मीद
birthday special for big brother

Read full story in caption... तूफानों को समेटकर
तीन-चार तह फिर मोड़कर
निकलता अपने मकां से वो
सीने में ठीक से सहेजकर।।

मुस्कुराहट की चादर ओढ़कर
उम्मीदों को जोड़-जोड़कर
लड़खड़ाते पाँव संभालकर

Aman Bhatt(वाहियात)

nojoto #Hindi #sadstory #lonlypepole Shikha Sharma 😎😘minaक्षी goyल🥰😎 Pari aggarwal my heartbeat Nehu❤

read more
है भगवान तेरी माया,
तूने कितनों को बनाया, तूने कितनों को मिटाया,फिर भी हैं सब पर तेरा शाया.!! #nojoto #hindi #sadstory #lonlypepole  Shikha Sharma 😎😘minaक्षी goyल🥰😎 Pari aggarwal my heartbeat  Nehu❤

Parag Namdev

#हमारी हँसी #मिटाने की #कोशिश में, ना जाने #कितनों के वजूद #मिट गए।

read more
हमारी हँसी मिटाने की कोशिश में,
ना जाने कितनों के वजूद मिट गए।

                          ✍️पराग नामदेव #हमारी हँसी #मिटाने की #कोशिश में,
ना जाने #कितनों के वजूद #मिट गए।

Rishabh Gupta

read more
मैं ख़ुशनसीब हूं जो समझ गया तुझे 
तुने न जाने कितनों को तडपाया है 
 कितनों को रुलाया है 
उनका दर्द कितना होगा 
मुझे तो सिर्फ दो दिन कि 
मुलाक़ात ने रुलाया है ।

ऋषभ गुप्ता

Diwan G

वो मुफलिसी में जी रहा था,वह फकीर था,
वह अपनी दुनियाँ का,खुद ही वजीर था।
उसने कितनों को राह दी,कितनों को चाह दी,
दौलत से गरीब था,मगर दिल का अमीर था।।

                       Diwan G दिलवाला
#फकीर #अमीर #वजीर #राह #चाह

kundu kavinder

read more
68 वें गणतंत्र दिवस पर इतनी सी चाहत...

      "रोज तिरंगा लहराओ"

कितनों की हुई शहादत कितनों ने बलिदान दिया,
कितनों ने भारत माँ को शीश चढ़ा कर मान दिया।
हमने भी क्या खूब किया फक्र अपने शहीदों पर,
गले लगाया है भाईयों को तो बस ईदों पर।
बापू के सपनों को अब टिका दिया बहाने पर,
बाबा साहब की सोच को लगा दिया ठिकाने पर।।
हर आदम को खुद से ही तो यहाँ धिक्कार मिला,
सच में सोचो कितनो को जीने का अधिकार मिला।।
विज्ञान के युग में भी अपना तन्त्र मन्त्र चलता है,
बन्द कमरे से भारत का अपना गणतंत्र चलता है
शहीदों का हर सपना अब तो आखिर सिमट गया,
एक दिन लहराया तिरंगा फिर उतर कर लिपट गया।।
मरते दम तक इन आँखों बस यही अरमान रहे,
नील गगन में रहे तिरंगा जिन्दा हिंदुस्तान रहे।।
वीर भगत की पीड़ा को अपने दिल में फहराओ,
एक दिन क्या जश्न मनाना रोज तिरंगा लहराओ।।
          कवीन्द्र कुण्डु..

Harish Rwt

read more
जाने कितनों की जीने की वजह है इश्क़ 
ना जाने कितनों के लिये इक सजा है इश्क़ 
 जिसे मिल गया उसके लिये जन्नत है इश्क़ 
जिसे ना मिला उसके लिये बेवजह है इश्क़ 

-----Harish Rwt
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile