Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वासी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वासी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutहम उस देश के वासी, एकांत वासी, वासी हैदराबाद, वासी, पल्याड वासी,

  • 13 Followers
  • 80 Stories

गौरव दीक्षित(लव)

आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया बंटवारा है ! बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

read more
आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 
तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,
सैतालिस से पाकिस्तानी, अब तक  उनको मार रहे !
#हिंगलाज में लुटी #सुतायें, #मानवता शर्मिंदा है,
इन देशों में केवल कुछ, प्रतिशत हिन्दू ही जिंदा हैं !
संसद में यह बिल आया है, हम इसके आभारी हैं,
हर हिंदू की रक्षा अब, हिंदुस्तान की जिम्मेदारी है ! 
क्योंकि इनकी आस्थाओं के, गंगाधर हैं भारत में,
आशुतोष अवघरदानी, है शिव प्रलयंकर भारत में।
योगेश्वर की पुण्यभूमि, देवों की अगणित माला है,
#मर्यादा_पुरुषोत्तम का, मन्दिर भी बनने वाला है !
हिंगलाज से वैष्णव देवी तक जाने के सपने हैं,
नानक, गौतम, महावीर के बेटे भी तो अपने हैं !
इनकी पीड़ा चीख चीख कर दुनिया भर से कहती है,
ये उस देश के #वासी हैं जिस देश मे #गंगा बहती है !
लेकिन बहती गंगा में, कुछ हाथ भी धोने वाले हैं,
#संशोधन पर #छाती_माथा पीट के रोने वाले हैं !
उन्हें बता दो जो अपने, हम मात्र उन्हें अपनायेंगे,
अब उनके अतिरिक्त देश में, और न पालें जायेंगे !
हम #चंदन के निकट कभी, #विषबेल नहीं बोने देंगे,
#शरणागत के  #स्वागत में, #घुसपैठ  नहीं होने देंगे !
जब जी चाहे  #घुस आये, #दरबार  बनाकर रखा है,
भारत को अपनी खाला का, घर-बार बनाकर रखा है !
जब भारत का ही गरीब, जीवन जीता कंगाली में,
तब कैसे #रोटी  दे - दें हम, रोहिंग्या की थाली में !
सब कुछ मुफ्त लुटा दें ऐसा, इक बाज़ार नहीं हैं हम,
हम #उदार हैं लेकिन सबके,#पालनहार नहीं हैं हम !
#धनकुबेर या #अन्नपूर्णा के  #अवतार नहीं है #हम, !
#दुनिया के हर #घुसपैठियों के  #ठेकेदार नहीं है हम !!
गौरव दीक्षित ✍️✍️ आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 

तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

गौरव दीक्षित(लव)

आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया बंटवारा है ! बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

read more
आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 
तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,
सैतालिस से पाकिस्तानी, अब तक  उनको मार रहे !
#हिंगलाज में लुटी #सुतायें, #मानवता शर्मिंदा है,
इन देशों में केवल कुछ, प्रतिशत हिन्दू ही जिंदा हैं !
संसद में यह बिल आया है, हम इसके आभारी हैं,
हर हिंदू की रक्षा अब, हिंदुस्तान की जिम्मेदारी है ! 
क्योंकि इनकी आस्थाओं के, गंगाधर हैं भारत में,
आशुतोष अवघरदानी, है शिव प्रलयंकर भारत में।
योगेश्वर की पुण्यभूमि, देवों की अगणित माला है,
#मर्यादा_पुरुषोत्तम का, मन्दिर भी बनने वाला है !
हिंगलाज से वैष्णव देवी तक जाने के सपने हैं,
नानक, गौतम, महावीर के बेटे भी तो अपने हैं !
इनकी पीड़ा चीख चीख कर दुनिया भर से कहती है,
ये उस देश के #वासी हैं जिस देश मे #गंगा बहती है !
लेकिन बहती गंगा में, कुछ हाथ भी धोने वाले हैं,
#संशोधन पर #छाती_माथा पीट के रोने वाले हैं !
उन्हें बता दो जो अपने, हम मात्र उन्हें अपनायेंगे,
अब उनके अतिरिक्त देश में, और न पालें जायेंगे !
हम #चंदन के निकट कभी, #विषबेल नहीं बोने देंगे,
#शरणागत के  #स्वागत में, #घुसपैठ  नहीं होने देंगे !
जब जी चाहे  #घुस आये, #दरबार  बनाकर रखा है,
भारत को अपनी खाला का, घर-बार बनाकर रखा है !
जब भारत का ही गरीब, जीवन जीता कंगाली में,
तब कैसे #रोटी  दे - दें हम, रोहिंग्या की थाली में !
सब कुछ मुफ्त लुटा दें ऐसा, इक बाज़ार नहीं हैं हम,
हम #उदार हैं लेकिन सबके,#पालनहार नहीं हैं हम !
#धनकुबेर या #अन्नपूर्णा के  #अवतार नहीं है #हम, !
#दुनिया के हर #घुसपैठियों के  #ठेकेदार नहीं है हम !!
गौरव दीक्षित ✍️✍️ आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 

तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

Avinash Thakur

read more
होठों पे सच्चाई रहती थी, 
जहाँ दिल में सफाई रहती थी,
हम उस देश के वासी है 
हम उस देश के वासी है 
जिस देश में गंगा बहती थी 

मेहमान जो हमारा होता था 
वो जान से प्यारा होता था 
मेहमान  जो  हमारा  होता था 
वो जान से प्यारा होता था 
ज्यादा  की  नहीं थी  लालच  हमको 
थोड़े  में  गुजारा  होता  था 
थोड़े  में  गुजारा  होता  था  
बच्चो  के  लिए  जो  धरती  माँ 
सदियों  से  सभी   कुछ  सहती थी 
हम उस देश के वासी है 
हम उस देश के वासी है 
जिस देश में गंगा बहती थी

Nirankar Trivedi

#सुनो हिंद के ये वासी की हिन्दी मे पुकार है |मेरी प्यारी हिंदी |

read more
#OpenPoetry हिंद का हू वासी मैं , हिंदी मेरी पहचान है |
हिंदी मेरी माँ के जैसी, मेरे जीवन का उत्थान है |
मैं हूँ कलम का सिपाही, हिंदी आन बान शान है |
शब्दों की प्रतियोगिता में, हिंदी मेरी महान है |
प्रेम भाव दिया हिंदी ने ,जिसके शब्द शब्द मे जान है |
हिंदी में लिख मानस को ,जग में वो तुलसी महान है |
राष्ट्र की ही भाषा में, राष्ट्र की पहचान है |
गीत लिखो हिंदी में ही, जो दिलों की पुकार है |
मंच पर कवि की, हिंदी ढाल और तलवार है |
सुनो हिंद के ये वासी की, हिंदी मे पुकार है | #सुनो हिंद के ये वासी की हिन्दी मे पुकार है |मेरी प्यारी हिंदी |

Poetry with Avdhesh Kanojia

सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई

read more
Kashmir सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई
नहीं है इस संसार में।
खड़ा सदा तू रहता है
भिखमंगो की कतार में।।
सिर कितना भी उठा ले तू
चाइना के उपकार में।
तुरंत ढेर तू हो जाएगा
हमारे एक प्रहार में।।
तेरे सौ सौ पर भारी है
भारत का एक जवान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।1।।


जो तू देता बार बार ये
युद्ध की हमें दुहाई है।
याद तू कर ले चार बार 
तुझे हमने धूल चटाई है।।
बार बार कायरों की भाँति
तूने जब करी चढ़ाई है।
और बढ़ी है शक्ति हमारी
तूने मुँह की खाई है।।
तू ही है इस दुनिया में
आतंकवाद की खान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।2।।

भौंक ले तू चाहे कितना
भारत के शेर न डरते है।
हम जैसे वीरों के समक्ष
तुझ जैसे पानी भरते हैं।।
धोखे से तो तू लड़ता है
हम वीरों जैसे लड़ते हैं।
शीश काट लेते हम हैं
तुझ जैसे यदि अकड़ते है।।
धूमिल न होने देंगे
भारत माता की शान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।। सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई

Poetry with Avdhesh Kanojia

सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई

read more
sun le pakistan सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई

Vikash Gupta

मेरे विचार, मेरी कोशिश।।

read more
मेरी छोटी सी कोशिश
********************

मेरा आप सभी से निवेदन है
 कि आप सब अधिक से अधिक हिंदी शव्दों का प्रयोग करें।
क्योकि आज कल हिंदी का प्रयोग बहुत कम होरहा है।हमारी मातृभाषा सरवोपरि है और रहेगी।
और हां मैं मानता हूँ कि जीवन में अंग्रेजी भी बहुत महत्व रखती है,इसके साथ साथ हमे अपनी मातृभाषा को भूलना नही  चाहिए।
इसलिए कृपया हिंदी का प्रयोग करें 
हम हिन्द के वासी हैं।
हम भारत वासी हैं।। मेरे विचार,
मेरी कोशिश।।

Veena Khandelwal

read more
#शिव_वंदना
नमो जय जय शिवा बोलो।
शिवा शंभो  जया बोलो।
शिवा बम बम शिवा भोले।
रटे भव पार तू हो ले।

महामृत्युंजया बोलो।
सभी भय मृत्यु का धोलो।
फिज़ा में शिव शिवा घोलो।
हरे भव ताप भी बोलो।

करें नंदी सवारी हैं।
शिवा मृगचर्म धारी हैं।
कभी हैं अर्ध नारीश्वर।
बने नटराज भी ईश्वर।

यही अवघड़ कहाते हैं।
भभूती भी रमाते हैं।
बिजीया आंकड़ा खाये।
शिवा को भांग भी भाये। 

ये मन है पाप का डेरा।
लगे डर देख अंधेरा।
शिवा ज्योती जलाओ ना।
सभी तम को भगाओ ना।

कभी जो द्वार पर जाता।
बिना मांगे सभी पाता।
शिवा कैलाश के वासी ।
नमो मम हृद बनो वासी।

तुमसर

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

भारत #

read more
भारत के उदय सिंधु से सभ्यता शिखर तक जाती है 
चाहें जिसको मोहित कर ले ,ये ऐसे भारत वासी हैं
मन से मन के तार जो जोड़े वो है हिंदुस्तानी
ये स्वावलंबी उपकारी है और है स्वाभिमानी 
यही ताज है यही किला है और यही है काशी 
हम सब भारत वासी है, हम सब भारत वासी है # भारत #

Abhinesh "Abhin"

मैं उस देश का वासी हूँ मैं उस देश का वासी हूँ। #jazbaat_e_abhin #Poetry #RepublicDay #hindipoetry #Nojoto

read more
मुझे गर्व है कि उस देश का वासी हूँ
जहाँ कभी राम तो कभी घनश्याम आए
कभी आए गांधी, नेहरू, शास्त्री
तो कभी अटल और कलाम आए 

जिस शाम ढल जाए मेरे मुल्क का सूरज 
ख़ुदा करे ऐसी न कोई शाम आए

Abhinesh"@bhin" #NojotoQuote मैं उस देश का वासी हूँ 
मैं उस देश का वासी हूँ। 
#jazbaat_e_abhin
#poetry 
#republicday 
#hindipoetry
#nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile