Find the Best इंद्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutइंद्रजाल क्या है, इंद्रियां क्या है, इंद्रियां कितनी है, इंद्रदेव की कथा, इंद्रजीत की,
Rajni Vijay singla
फूलों को तमन्ना है आसमान को छूने की आसमान भी बारिश बनाकर खूब फूलों पर बरसा ©Rajni Vijay singla मुरादे पूरी#peacock drops of# god #इंद्र बारिश पर कविता
मुरादे पूरीpeacock drops of# god #इंद्र बारिश पर कविता
read moreDeepa Didi Prajapati
रिश्वत रूप में लोगों का धन लूटकर किसी को सताकर, सम्मान को ठेस पहुंचा कर ऐश्वर्य सम्पन्न, कुचाली इंद्र होना आसान है। जिसने मित्र कृष्ण को ऐश्वर्यसम्पन्न बनाने हेतु, श्रापित चनों का स्वयं सेवन किया,वह भक्त शिरोमणि सुदामा होना बहुत मुश्किल। ©Deepa Didi Prajapati #इंद्र#सुदामा
तुषार"आदित्य"
अटल शिव पसंद है मुझे। वो हठी इंद्र नही। स्वाभिमान पसंद है। कोई झूठा घमंड नही। तांड़व देख सकता हूँ मैं। अप्सराओं का नृत्य नही। खुशी से हलाहल पी लूंगा। मगर छल का अमृत नही। मुझे अपना हिमालय चाहिए। कोई दहशत वाला स्वर्ग नही। उपयुक्त सारे प्रत्यय स्वीकार है। अनुपयुक्त कोई उपसर्ग नही। अटल शिव पसंद है मुझे। वो हठी इंद्र नही। अटल शिव पसंद है मुझे। वो हठी इंद्र नही। स्वाभिमान पसंद है। कोई झूठा घमंड नही। तांड़व देख सकता हूँ मैं। अप्सराओं का नृत्य नही। खुशी से हलाहल पी लूंगा। मगर छल का अमृत नही।
अटल शिव पसंद है मुझे। वो हठी इंद्र नही। स्वाभिमान पसंद है। कोई झूठा घमंड नही। तांड़व देख सकता हूँ मैं। अप्सराओं का नृत्य नही। खुशी से हलाहल पी लूंगा। मगर छल का अमृत नही।
read moreZ. Khan
मृत बूंद पानी का अब लिखने को कुछ भी लिख दो सुनाने को कुछ भी सुना दो। मेरी जरूरत थी एक गिलास .... अब चाहे सारा समंदर पिला दो.! तब जब जरा से स्नेह की भूख थी एक दुलार की दरकार थी सुना है सूबे में जननायक की सरकार थी। तब जब बेदर्द दुनियां में जी रहा था में क्या. सागर पी रहा था? एक बार कहकर तो देखते जन्म से दबकर जी रहा था बस अब अम्मा बापू को सम्हाल लेना ,जिंदा मेरी तुम मिसाल देना। कि तरस न जाए कोई लाल कुछ बदलाव का गुलाल लेना। बस अब कसूर मत पूछा करो मेरा मटका था मिट्टी का ओर मेरी प्यास ने मुझे दलित बना दिया डाला।। ©Z. Khan #इंद्र मेघवाल POOJA UDESHI Mamta Bharti.. poor help plz Riyashaikh Versha Kashyap
#इंद्र मेघवाल POOJA UDESHI Mamta Bharti.. poor help plz Riyashaikh Versha Kashyap
read moreAnjali Jain
हमें पत्थर दे दो, हम मूरत बना देंगे हमें बीज दे दो,व ट वृक्ष बना देंगे हम वो योद्धा हैं जीवन संग्राम के हमें जंगल दे दो, हम इंद्र प्रस्थ बना देंगे!! #इंद्र प्रस्थ बना देंगे #पुरानी डायरी के पन्नों से
Badri Duvey
#Worldsmileday टीचर स्टूडेंट से :बताओ सतयुग और कलयुग में क्या अंतर है! स्टूडेंट: सतयुग में इंद्र के पास १०-१२ इन्द्राणी होती थी!! कलयुग में इन्द्राणी के पास १०-१२ इंद्र होते है !! बस यही है सबसे बड़ा अंतर Pratik Pandey kashi sing आदित्य सिंह राजन sarita jakhar Mnunayak👸
Pratik Pandey kashi sing आदित्य सिंह राजन sarita jakhar Mnunayak👸
read moreNilesh kushwaha
इंद्र-धनुष सी भौंह के नीचे,झील सी तेरी आँख है दो लहरों सी होंठ के ऊपर,लंबी तेरी नाक। आँख के नीचे तिल और तेरे, हिप्पी जैसी बाल मैं एक साथ सब देखुं तो जाता हूँ बेहाल। #NojotoQuote #इंद्र-धनुष सी भौंह के नीचे,झील सी तेरी आँख
#इंद्र-धनुष सी भौंह के नीचे,झील सी तेरी आँख
read moreVikram Rai
#जन्माष्टमी स्वयं श्री कृष्ण ने इंद्र जो देवी-देवताओं का राजा है उसकी पूजा भी छुड़वाकर उस एक परमात्मा की भक्ति करने के लिए प्रेरणा दी थी। जिस कारण उन्होंने गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र के कोप से ब्रजवासियों की रक्षा की। उस एक परमेश्वर के बारे में जानने के लिए अवश्य देखिए साधना चैनल प्रतिदिन 7:30 PM से
#जन्माष्टमी स्वयं श्री कृष्ण ने इंद्र जो देवी-देवताओं का राजा है उसकी पूजा भी छुड़वाकर उस एक परमात्मा की भक्ति करने के लिए प्रेरणा दी थी। जिस कारण उन्होंने गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र के कोप से ब्रजवासियों की रक्षा की। उस एक परमेश्वर के बारे में जानने के लिए अवश्य देखिए साधना चैनल प्रतिदिन 7:30 PM से
read moreओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
जीवन एक इंद्र धनुष ही होता है,,,, लेकिन सुर्य रुपी कृपा सिंधु मिल जाये तब---- हम जीवन को हमेशा अँधकार मे सफेदी रुपी आकाशगंगा सा बना लेते है,,,, प्रभात का अर्थ "सुर्योदय"नही होता बल्कि वो आपके इतिहास लिखने का नित नया अवसर होता है हम हर बार अवसर की अनदेखी करते है लेकिन अवसर किसी का इंतजार नही करता है
जीवन एक इंद्र धनुष ही होता है,,,, लेकिन सुर्य रुपी कृपा सिंधु मिल जाये तब---- हम जीवन को हमेशा अँधकार मे सफेदी रुपी आकाशगंगा सा बना लेते है,,,, प्रभात का अर्थ "सुर्योदय"नही होता बल्कि वो आपके इतिहास लिखने का नित नया अवसर होता है हम हर बार अवसर की अनदेखी करते है लेकिन अवसर किसी का इंतजार नही करता है
read more