Find the Best बक्सा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबक्सा खाती का भजन,
Shashi Aswal
बक्सा..... (Read in caption) बक्सा..... एक, दो, उनतीस, तीस... क्या यार तू भी? तू और तेरा बक्सा दोनों ही अजब-गजब हैं। आखिर तू उसे कह क्यों नहीं देता अपने दिल की बात!
बक्सा..... एक, दो, उनतीस, तीस... क्या यार तू भी? तू और तेरा बक्सा दोनों ही अजब-गजब हैं। आखिर तू उसे कह क्यों नहीं देता अपने दिल की बात!
read moreShashank Rastogi
एक लकड़ी का बकसा, जो था पूरी तरह बन्द उसमे फंस गया एक परिंदा, जो था मेहनती, बुद्धिमान और प्रचंड बहुत करी कोशिश उसने, उस बक्से को खोलने की लेकिन जब बहुत कोशिश करने के बाद भी वो बकसा ना खुला उसने तब भी ना मानी हार करता रहा अपनी चोंच से, वो उस बक्से पर वार फिर शाम हो गई , सूरज ढल गया वो थक कर लेट गया, मानो हार गया हो आखिरकार अगले दिन, फिर एक सुबह आई उस परिंदे कि मेहनत रग लाई उसके किए हुए वारो से, कुछ छेद बन गए थे,जिनसे निकल सूरज की रोशनी उस बक्से में आईं देख कर उस बक्से की चकाचौंध को उस बक्से के मालिक के मन में एक ख्वाहिश आईं और वो ख्वाहिश एक नया विचार, उसके दिमाग में लाई फिर उसे, एक कटर कटर की आवाज़ आई उसने तुरंत उस बक्से को खोल दिया और उस परिंदे कि जान बचाई परिंदे को ज़िन्दगी मिल गई और उस इंसान को एक नायाब बकसा और वो भी ऐसे खुश हुआ मानो कोई खुशी देखे, उसे हो गया हो एक अरसा #बक्सा
Shashank Rastogi
एक बक्सा एक लकड़ी का बक्सा, जो था पूरी तरह बन्द उसमे फंस गया एक परिंदा, जो था मेहनती, बुद्धिमान और प्रचंड बहुत करी कोशिश उसने, उस बक्से को खोलने की लेकिन जब बहुत कोशिश करने के बाद भी वो बक्सा ना खुला उसने तब भी ना मानी हार करता रहा अपनी चोंच से, वो उस बक्से पर वार फिर शाम हो गई , सूरज ढल गया वो थक कर लेट गया, मानो हार गया हो आखिरकार अगले दिन, फिर एक सुबह आई उस परिंदे कि मेहनत रग लाई उसके किए हुए वारो से, कुछ छेद बन गए थे,जिनसे निकल सूरज की रोशनी उस बक्से में आईं देख कर उस बक्से की चकाचौंध को उस बक्से के मालिक के मन में एक ख्वाहिश आईं और वो ख्वाहिश एक नया विचार, उसके दिमाग में लाई फिर उसे, एक कटर कटर की आवाज़ आई उसने तुरंत उस बक्से को खोल दिया और उस परिंदे कि जान बचाई परिंदे को ज़िन्दगी मिल गई और उस इंसान को एक नायाब बक्सा और वो भी ऐसे खुश हुआ मानो कोई खुशी देखे, उसे हो गया हो एक अरसा #बक्सा #परिंदा #आजादी #उम्मीद #मेहनत #रोशनी #किरण रोशनी का बक्सा
Sangeeta Patidar
'रहस्यमयी बक्सा' अचानक मिल गया एक रहस्यमयी बक्सा, हालत जिसकी थी टूटी-फूटी और ख़स्ता। खोलें कि ना खोलें, जाने क्या होगा अंदर, विचारों की फिर यूँही हो गई गुत्थमगुत्था। खुलने पर ताज़ा हो गईं यादें भूली-बिसरी, ख़ुशबू ले सामने था, बीते वक़्त का बस्ता। कुछ ख़त, कुछ सूखे फूल भी झाँक रहे थे, दिल भी देख रहा था होकर हक्का-बक्का। घूम आए थे एक बार फिर वो भूले हुए लम्हे, उम्दा था, यूँ बेवजह सब समेटने का चस्का। Rest Zone 'रहस्यमयी बक्सा' #restzone #rztask49 #rzलेखकसमूह #बक्सा #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #memories
Rest Zone 'रहस्यमयी बक्सा' #restzone #rztask49 #rzलेखकसमूह #बक्सा #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #Memories
read moreRitu Sharma
" यादों का बक्सा " तेरी यादों का बक्सा जब भी खुला है , हमने जीभर के अश्रु बहाए है, तुझसे शिकवा कैसा , हम ही तेरी यादों का बक्सा अब तलक साथ लाए हैं 11-07-2019 #यादों का बक्सा Ishita
#यादों का बक्सा Ishita
read morePankaj Sharma
मुझको बहूत सुहाने लगते , खुशबूवाले फूल चमन के समय आ गया लिखने होंगे , गीत शान्ति के और अमन के यह कैसा है देश जहाँ पर , आत्याचारी शासन करते हमें फोड़ने होंगे भाँड़े , भ्रष्टाचारी और गबन के #NojotoQuote भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए । भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए देश हित के लिए कन्धे -कंधा मिलाए
भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए । भ्रष्टाचारियों को अब बक्सा न जाए देश हित के लिए कन्धे -कंधा मिलाए
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited