Find the Best जबाव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
–Muku2001
White अगर वक्त के साथ बदलना हैं और हालातों के साथ संभलना हैं तो सुनाना नहीं सुनना शुरू करना होगा फिर सही वक्त पर जवाब देना होगा ! ©–Muku2001 #Sad_Status #Quote #Nojoto #muku2001 #Life #वक्त #Waqt #जबाव #motivate #suvichar motivational thoughts struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts in hindi motivational quotes in hindi motivational story in hindi
Rabindra Kumar Ram
" चलों आज कुछ बात जाहिर कर दी जाये , उनके नजरों का सवाल आखिर कब तक बरकरार रखे , उलझनें मुहब्बत का एहसास हर रोज़ कैधता है , उनके मस्त निगाही के सवाल का कुछ जबाव दिया जाये ." --- रबिन्द्र राम " चलों आज कुछ बात जाहिर कर दी जाये , उनके नजरों का सवाल आखिर कब तक बरकरार रखे , उलझनें मुहब्बत का एहसास हर रोज़ कैधता है , उनके मस्त निगाही के सवाल का कुछ जबाव दिया जाये ." --- रबिन्द्र राम #जाहिर #नजरों #बरकरार #मुहब्बत #एहसास #सवाल #जबाव
Anamika
सोचा लिखूं नशा मुक्ति पे.. तभी तेरा जबाव आ गया... #नशा_तुम्हारा #जबाव #यूंही #तूलिका
#नशा_तुम्हारा #जबाव #यूंही #तूलिका
read moreAnamika
काली से नीली धारी, और फिर जबाव आना नहीं मेरे बस में तुमको भूल जाना... #यूंही #मित्रता #whatsaap#सखियां #जबाव #tulikagarg
Anil Kumar Jaswal
वो हर रोज, दौड़ लगाती, सुरज की रोशनी में, सवाल उठाती। हे सुरज! तुम सारी दुनिया की, रोशनी से प्यास बुझाते, कब तक रहोगे, मुझे तड़पाते? सुरज झट से पलटा, और बोला, हे सुंदरी! तरी खुबसूरती का कायल, तुमसे कैसे मिलूं, दिन रात जल रहा हूं। ©Anil Kumar Jaswal #सवाल #जबाव Praveen Storyteller "अब्र" 2.0 kiran kee kalam se POOJA UDESHI Sudha Tripathi
Fragrance
जिन्दगी भी कमाल है । हर जबाव के बाद एक आैर सवाल है। ढूंढते रहाे जबाव तुम। क्याेंकी हाे लाजबाव तुम। जबाव
जबाव
read moreNeha Keswani
#पति_पत्नी_का_प्रेम एक सेठ जी थे उनके घर में एक गरीब आदमी काम करता था जिसका नाम था रामलाल जैसे ही राम लाल के फ़ोन की घंटी बजी रामलाल डर गया। तब सेठ जी ने पूछ लिया ?? "रामलाल तुम अपनी बीबी से इतना क्यों डरते हो?" "मै डरता नही सर् उसकी कद्र करता हूँ उसका सम्मान करता हूँ।"उसने जबाव दिया। मैं हँसा और बोला-" ऐसा कया है उसमें।ना सुरत ना पढी लिखी।" जबाव मिला-" कोई फरक नही पडता सर् कि वो कैसी है पर मुझे सबसे प्यारा रिश्ता उसी का लगता है।" "जोरू का गुलाम।"मेरे मुँह से निकला।"और सारे रिश्ते कोई मायने नही रखते तेरे लिये।"मैने पुछा। उसने बहुत इत्मिनान से जबाव दिया- "सर् जी माँ बाप रिश्तेदार नही होते। वो भगवान होते हैं। उनसे रिश्ता नही निभाते उनकी पूजा करते हैं। भाई बहन के रिश्ते जन्मजात होते हैं , दोस्ती का रिश्ता भी मतलब का ही होता है। आपका मेरा रिश्ता भी जरूरत और पैसे का है पर, पत्नी बिना किसी करीबी रिश्ते के होते हुए भी हमेशा के लिये हमारी हो जाती है अपने सारे रिश्ते को पीछे छोडकर। और हमारे हर सुख दुख की सहभागी बन जाती है आखिरी साँसो तक।" मै अचरज से उसकी बातें सुन रहा था। वह आगे बोला-"सर् जी, पत्नी अकेला रिश्ता नही है, बल्कि वो पुरा रिश्तों की भण्डार है। जब वो हमारी सेवा करती है हमारी देख भाल करती है , हमसे दुलार करती है तो एक माँ जैसी होती है। जब वो हमे जमाने के उतार चढाव से आगाह करती है, और मैं अपनी सारी कमाई उसके हाथ पर रख देता हूँ क्योकि जानता हूँ वह हर हाल मे मेरे घर का भला करेगी तब पिता जैसी होती है। जब हमारा ख्याल रखती है हमसे लाड़ करती है, हमारी गलती पर डाँटती है, हमारे लिये खरीदारी करती है तब बहन जैसी होती है। जब हमसे नयी नयी फरमाईश करती है, नखरे करती है, रूठती है , अपनी बात मनवाने की जिद करती है तब बेटी जैसी होती है। जब हमसे सलाह करती है मशवरा देती है , परिवार चलाने के लिये नसीहतें देती है, झगडे करती है तब एक दोस्त जैसी होती है। जब वह सारे घर का लेन देन , खरीददारी , घर चलाने की जिम्मेदारी उठाती है तो एक मालकिन जैसी होती है। और जब वही सारी दुनिमा को यहाँ तक कि अपने बच्चो को भी छोडकर हमारे पास मे आती है तब वह पत्नी, प्रेमिका, प्रेयसी, अर्धांगिनी , हमारी प्राण और आत्मा होती है जो अपना सब कुछ सिर्फ हम पर न्योछावर करती है।" मैं उसकी इज्जत करता हूँ तो क्या गलत करता हूँ सर्।" उसकी बाते सुनकर सेठ जी के आखों में पानी आ गया इसे कहते है पति पत्नी का प्रेम। 👈 ना की जोरू का गुलाम। ?? ✍ कॉपी पोस्ट :- शेयर अवश्य करे।
Ganesh Singh Jadaun
समय तो दे ही देता है, हर सवाल का जवाब बस जबाव ढूंढने के लिए, समय कम देता है ____ ©® गणेश सिंह #समय #जबाव समय तो दे ही देता है, हर सवाल का जवाब बस जबाव ढूंढने के लिए, समय कम देता है ____ ©® गणेश सिंह
Priya Xettry
"कुछ सवालो के जबाव वक़्त देता है, और जब जबाव वक़्त देता है.. वह "लाजवाब" होता है! 🔥