Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खिलोने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खिलोने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबच्चो के खिलोने, आयारे खिलोने वाला,

  • 12 Followers
  • 34 Stories

k_.fantasy

"#खिलोने "

read more

Imran Shekhani (Yours Buddy)

@mehfil.e.gulzar

इस दुनिया के लोग भी,
कितने अजीब हैं ना।
सारे खिलौने छोड़ कर,
जज़बातों से खेलते हैं। #दुनियाँ #लोग #अजीब #खिलोने #छोड़ #जज़्बात #खेलते #tanishka #mehfil_e_100niG #mehfil_e_gulzar

rohit batra

सता के गलियारों से.. मन्दिर के दरवाजों से.. परिक्षा के फॉर्म से.. जय भीम या जय परशूराम के नारों से.. सबने मूझसे एक बात पूछी सुन रोहित ,बता तेरी जात क्या हैं??? मेने खुद मे झाख के पूछा ..... ऐ इंसान बता तेरी औकात क्या हे???

read more
सता के गलियारों से..
मन्दिर के दरवाजों से..
परिक्षा के फॉर्म से..
जय भीम या जय परशूराम के नारों से..
सबने मूझसे एक बात पूछी 
सुन रोहित ,बता तेरी जात क्या हैं???
मेने खुद मे झाख के पूछा .....
ऐ इंसान बता तेरी औकात क्या हे???

Harshita Garg

आज फिर मैंने आपने खिलोने निकाले इस चाहत में कि बचपन कि यादें ताज़ा करेंगे।

लेकिन इस बार नज़ाने क्यों मेरे खिलोने मानो कुछ पूछ रहे हो मुझसे कि कैसा लगता हैं जब आज लोग तुम्हारे दिल से खेलते है।

~हरषीता #yaadein #shayari #passion #writingislove

Mona_Insan_Dear

दुनिया का हर शौक पाला नही जाता
शीशे के खिलौनों के साथ दिल उछाला नही जाता
यूँ तो मरते तो रोज ही है दोस्तो
बस रोज अपना जनाजा निकाला नही जाता
Mona Insan✍️ #जनाजा #खिलोने #शीशा

Kumar Praveen

छोटी सी गुड़िया।
                              -(Praveen kumar)

अभी कुछ दिनों की बात है
खिलोने की दुकान पर देखा था।
माँ से जिद कर रही थी,
गुड़िया लेनी है।
माँ ने मना किया, तो रूठ गयी।
मेने पूछ लिया?
इस प्यारी सी गुड़िया को किस गुड़िया की जरूरत है।
मुस्कुरा दी!
और सरमाते हुए माँ के पल्लू में छिप गयी।
इतने में माँ बोली-
"इसका नाम ही गुड़िया है"
पापा की प्यारी है, और माँ की राजदुलारी है।
हम रोज मिलते थे।
पापा के साथ रोज आती थी।
सामने बाले पार्क में खूब खेलती थी।
पापा की तरफ देखकर मुस्कुराती थी।
आठों पर चाँद का टुकुडा बनता था।
और गालों पर गड्ढे से बड़ी मासूम लगती थी।
मानो दुनियां की सारी खुशी मिल गयी हो।
शायद अपने पापा से बहुत प्यार करती थी।
लगभग 7 साल की थी।
भैया बोलती थी,रक्षाबंधन पर राखी भी बंधी थी।
बड़ा प्यार करती थी।
शायद कोई भाई नही था,
पर इस बात का अफसोस भी नही था।
मेरे साथ खूब खेलती थी।
कभी कंधे पर बैठने की जिद करती,
कभी हवा में उछालने को बोलती।
मेरे चारों ओर गोल-गोल घूमती,
फिर मुझे भागकर खुद पकड़ती।
और थक जाने पर,
गोद मे आकर बैठ जाती।
फिर सारी कहानी सुनाती।
ऐसा लगता था।
मानो कोई  छोटी चिड़िया बोल रही हो।
भैया अब कल मिलेंगें,
बोलकर  हस्ते- खेलते घर चली जाती।
2-3 से दिखी नही,
खिलोने बाले से पूछा?
तो बोला! साहब एक अनहोनी हो गयी।
दिल बैठ गया।
पूछा क्या हुआ मेरी गुड़िया को?
सब ठीक तो है!
बोला कुछ ठीक नही है।
आपकी गुड़िया को न जाने किसकी नजर लग गयी।
इस समाज के कुछ हैबान उसे कहा गए।
आपकी गुड़िया को अपनी हवस से मार गए।
इतना सुनकर में जीते जी मर गया।
कैसा भाई हूँ, अपनी बहन को भी नई बचा सका।
पूछा क्या हुआ मेरी गुड़िया को?
सब ठीक तो है!
बोला कुछ ठीक नही है।
आपकी गुड़िया को न जाने किसकी नजर लग गयी।
इस समाज के कुछ हैबान उसे  खा गए।
आपकी गुड़िया को अपनी हवस से मार गए।
इतना सुनकर में जीते जी मर गया।
कैसा भाई हूँ, अपनी बहन को भी नई बचा सका।

Justice for#twinkle #justicefortwinkle

Pratyush Saxena

Khilona aur chaabii #PS #Thoughts #Chaabi #khilona #story #nojotohindi

read more
खिलौना और चाबी

ये ज़मीन एक फर्श है , और मैं , मैं कुछ भी नहीं बस एक खिलौना , जिसे  चलना है , जहाँ रास्ता बनता जाए वहीँ । पर तुम्हे तो मालूम है की हर खिलोने को बढ़ने के लिए चाबी की जरूरत होती है , जिसके गुम जाने से बेहतर से बेहतर खिलौना भी महज एक ढांचा बनकर रह जाता है । तुम्हारा होना मेरे लिए उस चाबी की तरह है जो भर दी जाए तो खिलौना ज़मीन पार कर लेता है , ठोकरें जो पड़े उन्हें बर्दाश्त कर लेता है , और जहाँ चाहें वहां पहुँच जाता है । मेरा हर कदम तुम्हारे होने से है । चाबी के बिना , खिलोने का कोई अस्तित्व नहीं । Khilona aur chaabii
#PS #Thoughts #Chaabi #Khilona #Story #Nojoto #NojotoHindi

irshad khan

आज बचपन का टूटा हुआ
खिलौना मिला
इसने मुझे तब भी
रुलाया था
इसने मुझे आज भी 
रुलाया है..! #आज #खिलोने

A@rti Nig@m

read more
लोग खिलोने की तरह दिल तोड़ जाते हैं,
हम एक खिलोने तरह बेठे रेह जाते हैं।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile