Find the Best बलिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutबलिया में बारिश हो रही है, बलिया में प्रत्यय है, बलिया क्या है, बलिया में बारिश होगी कि नहीं, बलिया की अंग्रेजी,
Kanak Tiwari
#BoloAazadi#बलिया Mysterious Girl अं_से_अंशुमान Sandip rohilla Untold_story (krishna) Arun Shukla ( मृदुल)
read moreKamlesh srivastava
सियासत के तलबगारों ने देश को बदनाम कर दिया। किसी को हिन्दू तो किसी को मुसलमान कर दिया। खो गया अमन कहीं दंगों की शोर मे चहकी थी जो बगिया उसे विरान कर दिया। मंदिर के नाम पर कभी मस्जिद के नाम पर लड़वा के मेरे देश को परेशान कर दिया। रो रो के कह रहा है मुल्क जुल्मों की दासताँ जलाके इन्होंने मुझे कब्रिस्तान कर दिया। किसको दिखाउं जख्म अपना सीना चीर कर अपनो ने ही मुझे लहुलुहान कर दिया। रोता है दिल मेरा देखकर ये मंजर हालत ये कैसी मेरी इस दौरान कर दिया। एक पल भी न देखी कहीं बैचेनी ये मेरी रहनुमाओं ने मेरे मुझे कुर्बान कर दिया। कमलेश श्रीवास्तव @ #बलिया
Kamlesh srivastava
#इंसान आज के परिवेश मे... . . समय बदलने का भी एक समय होता है, जो असमय बदल जाए उसे इंसान कहतें हैं। ठोकर लगने से गिर जाते हैं लोग अक्सर, जो ठोकर लगने से सम्हल जाए उसे इंसान कहतें हैं। हवाएँ तो केवल मौसम का रूख बदलती हैं, हवा से जिसकी फितरत बदल जाए उसे इंसान कहते हैं। ऐतबार तो न जाने कहाँ खो गया जमाने से, देना पड़े हर बात का सबूत ,उसे इंसान कहते हैं। अदब तो अब जरुरतों की हो गई है यहां , आपके आंसू पर मुस्कुराए,उसे इंसान कहते हैं। होकर भी जैसे दुनिया में जैसे नहीं हूँ "मैं", कुछ इस तरह आजकल जी रहा हूँ "मै" क्योंकि...... "खामोशी"है......तो सब हैं, अक्सर 'सच' सुनकर जो बिगड़ जाए उसे इंसान कहतें हैं। कमलेश श्रीवास्तव @ #बलिया।
Kamlesh srivastava
टाईम मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट के नाम पर गुम होता..... #बचपन . . गली मोहल्ले बाग बगीचे अब तो सब सुनसान हो गए। जो थे रौनक़ कभी यहां की अब इनसे अन्जान हो गए। छूट गए वो खेल खिलौने,छूट गया वो आंगन। अब तो लगता है जैसे अब के बचपन विरान हो गए। खत्म हो गई आजादी भी,खत्म हो गया वो जीवन। लगता है कि अब तो केवल जीने का सामान हो गये। याद करें वो बचपन अपना,जिसको हमने जाना है। गर्मी की छुट्टी का मतलब,हमने ही पहचाना है। मगर कभी क्या झांका हमने,इनके कोमल मन मे। जीवन के इस भागदौड़ मे,ये कैसे हैरान हो गये। देखो सोचो इनकी हालत,अपने अन्तर्मन से। सपनो को पूरा करने मे,ये कितने परेशान हो गये। कमलेश श्रीवास्तव @ #बलिया। गुम होता 'बचपन'
गुम होता 'बचपन'
read moreJALAJ KUMAR RATHOUR
आज-कल हॉस्टल मे वो हमारी पहली मुलाकात, मस्ती और मजाक जो किये थे बिहारी दोस्तो के साथ, कितनी यादों से भरी होती थी वो सुबह तक जागने वाली रात, सीनियर्स को आवाज़ों से चिढाना, और रात भर बैठ कर पेपर आउट करवाना जूनियर्स को हैंडल करने की प्रैक्टिस करना सुबह सुबह तेरा ,खेत पर जाना, भंडारों का स्कोर बड़ाना ,छत पर सबको ले जाकर सुलाना, सर्द रातों को धुएं में उड़ाना,मेरी नमकीन और मिठाई को ,चुपके से साफ कर जाना, बलिया बाली को राहुल अभी है नहीं कहकर सताना" तुझे पद्मावत देखने के लिए उकसाना, सब याद आता है,यार तेरा साथ बड़ा सताता है, शुक्रिया तेरा मेरे सेमीबिहारी भतीजे है, हमारी जिंदगी में आने के लिए , हॉस्टल की लाइफ को और हसीन बनने के लिए, जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ मेरे दोस्त राहुल राजपूत उर्फ यादव "बागी बलिया वाले" हॉस्टल मे वो हमारी पहली मुलाकात, मस्ती और मजाक जो किये थे बिहारी दोस्तो के साथ, कितनी यादों से भरी होती थी वो सुबह तक जागने वाली रात, सीनियर्स को आवाज़ों से चिढाना, और रात भर बैठ कर पेपर आउट करवाना जूनियर्स को हैंडल करने की प्रैक्टिस करना सुबह सुबह तेरा ,खेत पर जाना,भंडारों का स्कोर बड़ाना,छत पर सबको ले जाकर सुलाना, सर्द रातों को धुएं में उड़ाना,मेरी नमकीन और मिठाई को ,चुपके से साफ कर जाना,
हॉस्टल मे वो हमारी पहली मुलाकात, मस्ती और मजाक जो किये थे बिहारी दोस्तो के साथ, कितनी यादों से भरी होती थी वो सुबह तक जागने वाली रात, सीनियर्स को आवाज़ों से चिढाना, और रात भर बैठ कर पेपर आउट करवाना जूनियर्स को हैंडल करने की प्रैक्टिस करना सुबह सुबह तेरा ,खेत पर जाना,भंडारों का स्कोर बड़ाना,छत पर सबको ले जाकर सुलाना, सर्द रातों को धुएं में उड़ाना,मेरी नमकीन और मिठाई को ,चुपके से साफ कर जाना,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited