Find the Best आँसूओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Jiten rawat
लिखते रहेंगे ख़ामोशी से, लबों से कुछ न कहेंगे, हम तो दरिया हैं जनाब आँसूओं के, बहते रहेंगे। वादे से मुकड़ाता नहीं ,ईमान का शौदा न करेंगे, ज़ुल्म-ओ-सितम चाहे जितना करो,सहते रहेंगे। #nojoto #shayari #thought #writer #jitenrawat #लिखते रहेंगे #ख़ामोशी से, #लबों से कुछ न कहेंगे, हम तो #दरिया हैं जनाब #आँसूओं के, बहते रहेंगे। #वादे से #मुकड़ाता नहीं ,#ईमान का #शौदा न करेंगे,
Jiten rawat
बहुत ख़ुश रहता था मै, तेरे आने से पहले, कोई ग़म नहीं था मुझे, तेरे आने से पहले। अच्छा हुआ तुम मुझे छोड़ कर चले गये, बरन मै कैसे समझता... किसी के आँसूओं की कीमत, अपनी आँसू बहाने से पहले। #nojoto बहुत #ख़ुश रहता था मै, तेरे आने से #पहले, कोई #ग़म नहीं था #मुझे, तेरे आने से पहले। #अच्छा_हुआ तुम मुझे #छोड़_कर #चले_गये, #बरन मै कैसे #समझता... किसी के #आँसूओं की #कीमत,
बिलखते अल्फ़ाज़
आँसूओं का जनाजा निकल आता है अक्सर जब गुजरा हुआ कल याद आता है ! #आँसूओं का#जनाजा निकल आता है अक्सर जब#गुजरा हुआ#कल याद आता है #nojotohindi #nojotopoem #OpenPoetry
#आँसूओं काजनाजा निकल आता है अक्सर जबगुजरा हुआकल याद आता है #nojotohindi #nojotopoem #OpenPoetry
read moreDoli dk
हैप्पी फरेन्ड़शिप डे आज ऐसा समय आ गया है, सब खूद से दुर हो गया है भुला कोई किसी को नहीं ,पर याद करने का समय नहीं आज दोस्ती के दिन में, सबकी तस्वीरें आँखो की आँसूओं में मिले कितने लोग जिन्दगीं में, बिछड़े कितने लोग जीवन में कोई अपना बना गया, कुछ अपने छोड़ गया सबकी तस्वीरें आँखो की आँसूओं में लगता है फिर से जी लूँ ओ पल , समेट कर हमेशा के लिए रख लू ओ पल ओ बचपन की दोस्ती मे झगड़ा, होता था एक दुसरे मे तगड़ा फिर हमदोनों करते थे साथ मे लंच , कभी मनाने के लिए मार जाते थे बंक सबकी तस्वीरें आँखो की आँसूओं में मेरे बचपन की दोस्त आज भी दिल मे है,सब खुद मे इतने व्यस्त ओर दुर मे है लगता है सबको बुला लू ,और मना कर दिल मे बसा लू लोगों को लगता है उनका ह्क़्क खत्म हो गया है , न किसी के आने से दिल भरता है न कोई खो गया है सबकी तस्वीरें आंखोँ की आँसूओं में अब तो बसा लो मुझे अपने दिल आवर जिन्दगी मे•••• Sana Kapoor Sahiba Sridhar Harshul Pandey Hansh Dattar Joshi Navneet Sarada
Sana Kapoor Sahiba Sridhar Harshul Pandey Hansh Dattar Joshi Navneet Sarada
read morePriyanka Saroha
एक पल की भी देर न की तेरे रंज-ओ-गम मिटाने में हर लम्हा गुजार दिया तुझे अपना बनाने में तोडे थे साजिशों के आईने लाखों कमी न रखी कोई मुहब्बत निभाने में तुझे आँखों में बसाया था ख्वाबों की तरह बडा दर्द हुआ आँसूओं की तरह बहाने में माना सितम वक्त का भी कहर ढा रहा था पर तूने भी कमी न रखी हमें रूलाने में अब गुजर गए वो लम्हें और अहसास न जाने किस गली के महखाने में अब मिलो तो जरा संभल कर मिलना ए फरेबी फरेब हमने भी सिखे हैं खूब इस जमाने में वक्त के जैसा सा हो गया है ये दिल वक्त नहीं लगाता किसी को भुलाने में तुझे आँखों में बसाया था ख्वाबों की तरह बडा दर्द हुआ आँसूओं की तरह बहाने में -Priyanka 💝
प्रियदर्शन कुमार
माँ ___________________ माँ तुम्हारे आँखों में आँसू मुझसे देखा नहीं जाता मैं बदकिस्मत हूँ कि तुम्हारे आँसूओं को पोछ नहीं पाता तुम दुनिया के आगे कभी हार नहीं मानी पर
माँ ___________________ माँ तुम्हारे आँखों में आँसू मुझसे देखा नहीं जाता मैं बदकिस्मत हूँ कि तुम्हारे आँसूओं को पोछ नहीं पाता तुम दुनिया के आगे कभी हार नहीं मानी पर
read morekashyapprateek1798
आज आँसूओं की बारी मेरी है, खुशियों के ख़ज़ानों की चाहत में, मिली हर मोड़ पे रुसवाई है, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है; हरदफ़्फ़ा ख़्वाहिशें जो सजाई मैंने, हर बार सपने जो टूटे हैं, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है; सन्नाटों में एक गूँज की ललक मेरी, आ रही बस बेपरवाही है, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है; दिन की रौशनी जो धुँधली लगे, अँधेरों से मेरी जो वफ़ाई है, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है; वीरानियों का नशा जो सर चढ़कर झूमे, भीड़ में मेरी परछाई है, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है; बोहोत से शिक़वे किए ज़िंदगी से मैंंने, आज इन्हीं शिकवों के हमराही हैंं, तो आज आँसूओं की बारी मेरी है।। दिल-ए-दास्ताँ
kashyapprateek1798
आज मेरे लफ्ज़ कम ज़रूर पड़ गए हैं, पर लिखना नहीं भुला मैं; आज खुद से ज़रूर थक गया हूँ, पर थककर भी चलना नहीं भुला मैं; नुमाईशों को आँसूओं में बदलते देखा है, पर उन आँसूओं को रोकना नहीं भुला मैं; अक्सर अश्कों को बिखरते देखा है, पर उन्हें स्याहियों में बदलना नहीं भुला मैं; दिन में सहमा सहमा सा रहता हूँ, पर रातों से लड़ना नहीं भुला मैं, ख़ुदा से आज भी हैं मेरी शिकायतें, पर दुआएं सबकी माँगना नहीं भुला मैं; चाहत आज भी है कुछ ऊचाइयों पर जाने की, पर दिल और दिमाग की बगावत आज भी नहीं भुला मैं।। दिल-ए-दास्ताँ
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited