Find the Best आपसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutयादवों की आपसी, आपसी रंजिश, आपसी सौहार्द,
Yadav Singh Rajput
गलत लोग आपकी "अच्छाई" से भी "नफरत" करते हैं और "सही" लोग आपमें "बुराई" जानकर भी आपसे "प्यार" करते हैं। यही "सम्बन्ध" की परिभाषा" है। ©Yadav Singh Rajput #realation #आपसी संबंध
#realation #आपसी संबंध
read moreDr Angela Rathore
इंसान वहां टूटता है , जब उसका खुद का परिवार एक नही होता प्यार से हैर्टब्रेक होना नॉर्मल है, पर इससे भी ज्यादा दर्द होता है , जब इंसान अपने परिवार में सामंजस्य नही बना पाता। किसी एक की ego सबको ले डूबती है , जरूरत है तो वक्त पर सम्भल जाने की । #आपसी झगड़े पतन का सूचक हैं, अगर लड़ाई होती भी है तो किसी बहार वाले को भेद ना दे , मिल जुलकर अंदर ही बात खत्म करना श्रेयस्कर है🙏😉 जय माँ भवानी 🙇 ©Dr Angela Rathore
changed choubey
क्या हुआ , क्यों हुआ जो हुआ, सो हुआ भूल जाओ पुरानी बातें, आओ नया शुरुआत करें। आपसी सारे भेद भुला कर, आपस मे अब बात करे।। #good_morning #सुप्रभात #आपसी #भावना #सद्भावना #प्यार #मोह्हबत #इश्क
amit Kumar kaushik
आज यहां तो कल वहां यह तो जी नवरंग है अगर हम से मिल न पाए तुम से तो यह तो जिवन का दस्तूर है फासले होते है दुनिया में उन लोगों के बिच जो एक दूसरे के लिए बने होते हैं ए काश हमें मिल जाए वो एक पल जिस में हम एक दुसरे से हाल ए दिल बयां कर सके।हम कल थे,आज हैं,हमेशा रहेंगे एक दूसरे के लिए एक दूसरे के आरज़ू बन कर।चूकि जैसे सुबह बनीं है सूरज से,शाम बनीं छांव से,रात बनीं है चांद से इसी तरह से हमारा तुम्हारा प्यार बना है एक दूसरे की रोशनी से व एक दूसरे की चांदनी से।जिस प्यार से व जिस प्यार की रोशनी से संसार भर का भ्रम,लोभ,और मोह हमारे प्यार प्यार की रोशनी में नहा कर व इस के आवेग में हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाता है;व ईस की चांदनी में सरोबार हो कर लोगों की आपसी कुंठा समाप्त हो जाती है और लोगों के आपसी संबंध प्रेम संबंधों में तब्दील हो जातें हैं।चाहे लाख तुफान आएं आंधी आएं जिस प्रकार एक महान नाविक ईस सिथती की चिंता न करते हुए निरंतर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अग्रसर रहकर अपने उदेश्य की सत प्रतिशत सफलता हासिल करता है।ईस ही प्रकार प्रेम संबंधों में रहने वाले बहुजनो को ईन समाज में उतपन्न इन आंधी तुफान को झेल कर निरंतर अग्रसर रहकर समाज के सामने आद॔श बन कर तत्पर रहना चाहि सचाई भरा प्रे म
सचाई भरा प्रे म
read moreamit Kumar kaushik
आज यहां तो कल वहां यह तो जी नवरंग है अगर हम से मिल न पाए तुम से तो यह तो जिवन का दस्तूर है फासले होते है दुनिया में उन लोगों के बिच जो एक दूसरे के लिए बने होते हैं ए काश हमें मिल जाए वो एक पल जिस में हम एक दुसरे से हाल ए दिल बयां कर सके।हम कल थे,आज हैं,हमेशा रहेंगे एक दूसरे के लिए एक दूसरे के आरज़ू बन कर।चूकि जैसे सुबह बनीं है सूरज से,शाम बनीं छांव से,रात बनीं है चांद से इसी तरह से हमारा तुम्हारा प्यार बना है एक दूसरे की रोशनी से व एक दूसरे की चांदनी से।जिस प्यार से व जिस प्यार की रोशनी से संसार भर का भ्रम,लोभ,और मोह हमारे प्यार प्यार की रोशनी में नहा कर व इस के आवेग में हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाता है;व ईस की चांदनी में सरोबार हो कर लोगों की आपसी कुंठा समाप्त हो जाती है और लोगों के आपसी संबंध प्रेम संबंधों में तब्दील हो जातें हैं।चाहे लाख तुफान आएं आंधी आएं जिस प्रकार एक महान नाविक ईस सिथती की चिंता न करते हुए निरंतर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अग्रसर रहकर अपने उदेश्य की सत प्रतिशत सफलता हासिल करता है।ईस ही प्रकार प्रेम संबंधों में रहने वाले बहुजनो को ईन समाज में उतपन्न इन आंधी तुफान को झेल कर निरंतर अग्रसर रहकर समाज के सामने आद॔श बन कर तत्पर रहना चाहिए। सचाई भरा प्रेम
सचाई भरा प्रेम
read moreRãjpøôt BãÑä Ãkâsh
मेरा दिल बैचैन हैं, जीना चाहता हूं, ख्वाब नज़म्मीम हैं,खोना चाहता हूं, बदलना फ़ितरत में नहीं पर हैं ज़रूरी, हासिल सब कुछ हैं,पागल प्यार चाहता हूंI #आपसी बात
#आपसी बात
read morejagmag
मेरे अपने देशवासियों।। आज भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भारत की बेटी का भारत माता के पावन चरणों में सादर नमन और सभी भाई बहनों को हार्दिक बधाई।। भारत विश्व का एक ऐसा अकेला देश है जहाँ हमें अनेकता में एकता देखने को मिलती है।। मैं भुमिका बनाने में समय व्यर्थ ना करते हुए अपने उद्देश्य को स्पष्ट करने चाहुंगी।। मेरा ये सम्बोधन भारत के प्रत्येक नागरिक को है क्योंकि हम आम नागरिकों से ही परिवार, मुहल्ले, गाँव, शहर, जिले, राज्य और वस्तुतः हमारा प्यारा भारतवर्ष बना है।। यह कह देना कि सारा दायित्व सिर्फ सरकार का या सीमा पे मौजूद हमारे जवान भाईयों का है ये इंसाफ नहीं है। हम देश के वासी है और सत्य तो यह है कि हमारा प्यारा भारत अभी भी पूर्णतः आजाद नहीं है।। हम आपसी वैमनस्य, जातिवाद, बेरोजगारी, हिंसा जैसी भयानक बेड़ियों में फंसे हुए है।। शरीर का कोई एक अंग रोगग्रस्त हो तो, परिवार का कोई एक सदस्य मुश्किल में हो तो भला बाकी सदस्य कैसे खुशहाल रह सकते है।। हम एक स्वस्थ एवं मजबूत भारत का निर्माण तब ही कर सकते है जब की प्रत्येक नागरिक आर्थिक, सामाजिक, मानसिक, शैक्षिक तौर पर मजबूत हो।। इसके लिए विचारणीय उपाय है।। प्रत्येक नागरिक को अपने देश के प्रति जागरूक होना चाहिए। आपको खुद का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिए। देश का निर्माण स्वत: निश्चित हो जाएगा।। आपसी प्रेम को बनाये रखे, जातिवाद से ऊपर उठे। मानववाद अपनाये।। सभी धर्मों का सम्मान करे ।। कम से कम एक बच्चे की शिक्षा का भार उठाये। अपने खाली वक्त में नि:शुल्क शिक्षा दे।। अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करे।। अनुशासन को मूल मंत्र बनाये। अपनी मिट्टी से प्रेम करे। स्मरण रहे देश प्रेम सभी प्रेमों से ऊंचा है। मानव धर्म सब धर्मों में श्रेष्ठ है।। भारत माता को इस स्वतंत्रता दिवस पर इन बिमारियों से मुक्त कराये। आइये अपने भारत का निर्माण करे।। जय हिंद जय भारत मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। जय हिंद जय भारत।।। आपका देश है आप भी देश के लिए जो हो सके करे।।
मुझे गर्व है मैं भारतीय हूँ। जय हिंद जय भारत।।। आपका देश है आप भी देश के लिए जो हो सके करे।।
read moreआयुष पंचोली
रिश्ते और समबन्ध, कलयुग की माया के बन्धन...!! रिश्ते क्या हैं,सम्बंध क्या हैं...? सच कहूँ तो, रिश्ते और सम्बंध इस जीवन का सबसे बड़ा झुठ हैं। यह सिर्फ मात्र एक दिखावा हैं और कुछ नही। जो आपको हर पल अपने कर्म से पहले उनके बारे मे सोचने पर विचलित करेगा। अगर कलयुग की बात करे तो कलयुग माया से पूरी तरह प्रभावित हैं, माया से ही पूरी तरह ग्रसित हैं। यह रिश्ते और सम्बंध और कुछ नही उसी माया का एक रूप हैं। जो सदा हमे जकड़े रखते हैं। और अपने लक्ष्य से विचलित करते हैं। अगर कोई व्यक्ति जीवन मे कभी कुंडलिनी जागरण का सोच रहा हैं या करना चाहता हैं, तो एक बात
रिश्ते क्या हैं,सम्बंध क्या हैं...? सच कहूँ तो, रिश्ते और सम्बंध इस जीवन का सबसे बड़ा झुठ हैं। यह सिर्फ मात्र एक दिखावा हैं और कुछ नही। जो आपको हर पल अपने कर्म से पहले उनके बारे मे सोचने पर विचलित करेगा। अगर कलयुग की बात करे तो कलयुग माया से पूरी तरह प्रभावित हैं, माया से ही पूरी तरह ग्रसित हैं। यह रिश्ते और सम्बंध और कुछ नही उसी माया का एक रूप हैं। जो सदा हमे जकड़े रखते हैं। और अपने लक्ष्य से विचलित करते हैं। अगर कोई व्यक्ति जीवन मे कभी कुंडलिनी जागरण का सोच रहा हैं या करना चाहता हैं, तो एक बात
read moreBhisham Kumar
किस्मत अगर लिखनी होती मुझे खुद की तो इस जहां का खुदा मैं बनता। हर शख्स को बनाता पहले इंसान तब उसमे जान डालता।। अगर लिखनी होती मुझे खुद की तो हर शख्स का एक धर्म बनाता मानवता ताकि आपस में उनके कभी बैर नही होता।। अगर लिखनी होती मुझे खुद की तो इस जहां का खुदा मैं बनता।। लिखनी होती किस्मत अगर खुद की तो इस जहां का खुदा मैं बनता #शांति #आपसी #प्रेम
Kamal bhansali
समय का साथ अनिश्चित हो तो इतनी चिंता नहीं होती पर जब परिवार के अंदर अपने ही अविश्वास से आपसी दूरिया हो तो किसी भी परिवार को ज्यादा शुभता की आशा नहीं करनी चाहिए। आपसी फूट से तो देश के देश खतम हो जाते, छोटा से परिवार की हैसियत ही कितनी होती है। परिवार को इज्जत ही सभी की इज्जत होती है। शायद यही समझ सुंदर परिवार की एक सही परिभाषा हो सकती है। कमल भंसाली अखण्ड परिवार
अखण्ड परिवार
read more