Find the Best मजदुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
VJVJ
मर मर के जी रहे हो,थकते नहीं हो ? थकते हो तो क्यौ,रुकते नहीं हो। नौकर बनकर कब तक और क्या हासिल कर लोगे, पेट फुलाते हो दलालो के, तुम फलते नहीं हो, मालिक की जगह भरो खुदसे, मेहनत के लिए तो तुम पिछे हटते नहीं हो। #मजदुर से मालिक ©VJVJ #मजदुर
Tribal Akki kunjam
#LabourDay मै उन पर क्या लिखू जो खुद दुनिया कि तकदिर लिखता है... छते सबकी बनाता है और खुद बारिस मे भींगता है... पत्थर तोड़ पानी निकालता है अपने पसिने से जमीन सींचता है... मै उन पर क्या लिखू जो खुद दुनिया कि तकदिर लिखता है... भेद न कर अन्न उगाता है भुखा सोकर सबके लिये सोचता है... उपजाऊ हो सके यह भुमि इस लिये पहाड़ तोड़ता है जमीं खोदता है... मै उन पर क्या लिखू जो खुद दुनिया कि तकदिर लिखता है... -@kki #Labour_Day #मजदुर
Tribal Akki kunjam
घर से निकलने वाला हर आदमी आपकी तरह मौज मस्ती के लिए नहीं निकलता । वो अपने जिंदा रहने की उम्मीद से बाकी रहने के लिए भी निकलता है। उस से पूछिए कि वो बीमारी और भूख में से किस से मरना चाहेगा , तो वो बीमारी को चुनेगा। #मजदुर -@kki #korona_nd_police
Anil Kumar
हवा और दुपट्टा हम कवि हैं भाई ए हवा और दुपट्टा पर लिखना हमें नहीं आता है 😴😴😴 हम तो समाज की गलतियां लिखते हैं कलम मेरी इसको लिखने के लिए तैयार नहीं।। 🙄🙄😌 #हम तो बस इज्जत और सम्मान लिखते हैं #मजदुर की मेनहत गरीब का ईमान लिखते हैं 😎😎😎😎😎😎😎 #दुपट्टा पर लिखना तो क्या लिखना,, #हम तो बस बहन की राखी का बखान लिखते हैं ँँँँँँँँँँँ #आपका अपना छोटा भाई
Sriya sri ✍🏻✍🏻
पानी से नही,पसीना से नाहाता है वो दो वक्त की रोटी के लिए इज्जत से कमाता है वो गरमी की कडी-धुप हो या जानलेबा, वो ठंडे कि शीतलहर अपने दाय्तव से कभी पीछे हटता ना वो अरे, इन्ही कारणो से तो मजदुर कहलाता है वो ना खुद की परवाह किए बिना पहाडों को काटकर रास्ता बुनता है वो चैन की रोटी, और इज्जत कि जिन्दगी जीता है वो बोझ के तले दबकर,कभी अपना वलवला छोडता ना वो वो मजदुर है जनाब, अपना तबस्सुम कभी खोता ना वो
ADARSH SINGH
मिट्टी के कण कण से रोज ईट बनाते है हम गर्मी की कड़ी धुप से लड़के भवन सजाते खुन पसिना निकाल शरीर से मजदुर कहलाते रात हो या दिन लगातार काम करते जाते दो पैसे के लालच में मौत से भी लड़ जाते है हम इसलिए तो मजदुर कहलाते है हम आपना घर बार छोड़ दुर कमाने जाते अमीरो की सेवा कर उनके पैरो की धुल बन जाते कठिनाई से जुझ कर जीवन अपना चलाते पेट में अन्न का दाना न हो फिर भी चलते जाते गरिबी की मार से बच नही पाते है हम इसलिए तो मजदुर कहलाते है हम नए कपडे़ क्या दुसरे के पुराने से काम चलाते दसा देख अपनी आखो से आसु झरते जाते मिट्टी से नाता हमारा और मिट्टी मे मिल भी जाते गरीबी मे पैदा हुए गरीबी में मर जाते है हम इसलिए तो मजदुर कहलाते है हम मजदुर दिवस
kunwar KhuShwant🇮🇳
#समय_है_तो_एक_बार_जरूर_पढ़ना_मित्रो! इंडिया में कोई क्रिवेईटी नहीं है यहाँ बस जॉब पाना ही एक सफलता माना जाता है ऐसा कुछ महीनो पहले एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव वोजनाइक ने कहा था । फिर हम लोगो ने क्या किया उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया और उन्हें बुरा भला कहा वैसे ही जैसे हमने कुछ साल पहले स्नैपचैट के मालिक के इंडिया को गरीब देश कहने पर उसकी रेटिंग प्लेस्टोर पर गिरा दी थी । चलो एजुकेशन सिस्टम की बात करते है तो मैं स्टीव वोजनाइक की बात से सहमत हूँ हमारे पास अच्छे दिमाग तो है पर उसको हम बर्बाद कर द
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited