Find the Best ठान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutठान लेना का अर्थ हिंदी में, ठान लेना का अर्थ, ठान लेना मुहावरे का वाक्य, ठान लेना meaning in english, ठान लेना in english,
Barish ratan
White इश्क नहीं है मेरे मुकद्दर मान लिया, जब यही सच्चाई है तो मैं भी ठान लिया , की देखूंगी नहीं दोबारा उसे जब से मैंने उसका असली चेहरा जान लिया ©Barish ratan #ठान लिया
#ठान लिया
read moreAnuradha T Gautam 6280
#शराब पीने वालों के प्रकार 👉वार्तालाप दो दोस्तों के बीच में औरतों के नजरों में शराबियों की टिप्पणी शराब पीने वाले तीन प्रकार के होते हैं १:-#अतिउत्तमशराबी👉फैशन के रूप में पिया जाता है समाज में रुतबा दिखाने के लिए किया जाता है पीते शौक से हैं और घर भी भर देते हैं जिस में की परिवार को कोई शिकायत ना हो कि मैं पीता हूं पर घर में ध्यान नहीं देता हूं शराब पीने वाले को अपने सेहत का कोई भी मोह नहीं रहता🙏 जय हो प्रथम शराबी बाबा की 🙏 २:-#मध्यशराबी👉 यह शराब पीते हैं पर समाज और परिवार से छुपा कर पीना पसंद करते हैं जैसे कभी-कभी तीज त्यौहार और शादी ब्याह में इनकी खासियत है कि दोस्तों के पैसों से ज्यादा खुद के पैसों से कम पीते हैं इसलिए इनको संगति शराबी के नाम से जाना जाता है 🙏 जय हो द्वितीय शराबी बाबा की🙏 ३:-#अन्यशराबी👉 इसमें सबसे ज्यादा लेवल ऊपर है बहुत मिलेंगे जो पी कर यहां वहां डाले रहेंगे घर काम आएंगे बाहर रहेंगे रोड में पड़े रहेंगे और अपना सब कुछ पीने में लुटा देंगे शराब के लिए इनको होस नहीं रहता पूरी जिंदगी शराब की बोतल में ही दिखती है ऐसी शराबी से घर परिवार समाज में बहुत दिक्कतें होती हैं दिन पर दिन इनकी मात्रा ज्यादा होती जा रही है झूठ की व्याख्या बहुत लंबी होती है इन शराबियों में🙏जय हो तृतीय शराबी बाबा की🙏 #नोट-शराब शरीर को खत्म करती है और समाज को भी आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं 😀एक बोतल तुम खत्म करो एक बोतल हम खत्म करते हैं..🖊️ 🙏शराब सेहत के लिए हानिकारक है कम से कम किसी और के लिए नहीं अपने शरीर का मोह कर लो एक बार फिर #ठान लो शराब को हाथ नहीं लगाओगे🙏 🙏शराबी बाबा स्वाहा 🙏 😀😀😀😀😀😀 #अनु ॲजुरि🤦🙆♀️ ०५/०१/२४ ©Anuradha T Gautam 6280 #शराब पीने वालों के प्रकार 👉वार्तालाप दो दोस्तों के बीच में औरतों के नजरों में शराबियों की टिप्पणी शराब पीने वाले तीन प्रकार के होते हैं १:-#अतिउत्तमशराबी👉फैशन के रूप में पिया जाता है समाज में रुतबा दिखाने के लिए किया जाता है पीते शौक से हैं और घर भी भर देते हैं जिस में की परिवार को कोई शिकायत ना हो कि मैं पीता हूं पर घर में ध्यान नहीं देता हूं शराब पीने वाले को अपने सेहत का कोई भी मोह नहीं रहता🙏 जय हो प्रथम शराबी बाबा की 🙏 २:-#मध्यशराबी👉 यह शराब पीते हैं पर समाज और परिवार से छुपा कर प
#शराब पीने वालों के प्रकार 👉वार्तालाप दो दोस्तों के बीच में औरतों के नजरों में शराबियों की टिप्पणी शराब पीने वाले तीन प्रकार के होते हैं १:-अतिउत्तमशराबी👉फैशन के रूप में पिया जाता है समाज में रुतबा दिखाने के लिए किया जाता है पीते शौक से हैं और घर भी भर देते हैं जिस में की परिवार को कोई शिकायत ना हो कि मैं पीता हूं पर घर में ध्यान नहीं देता हूं शराब पीने वाले को अपने सेहत का कोई भी मोह नहीं रहता🙏 जय हो प्रथम शराबी बाबा की 🙏 २:-मध्यशराबी👉 यह शराब पीते हैं पर समाज और परिवार से छुपा कर प
read moreDiversity channel
जीना है एक परिंदे की तरह, क़ामयाबी के पंख लगाकर उड़ना है, ज़मीन पर नहीं पूरे आसमां पर छाना है #yqbaba #yqdidi #आसमान_के_तारे #जमीं #ठान #YourQuoteAndMine Collaborating with Dev Gangwar😊 #yqcollaboration #yqbabachallenge
#yqbaba #yqdidi #आसमान_के_तारे #जमीं #ठान #YourQuoteAndMine Collaborating with Dev Gangwar😊 #yqcollaboration #yqbabachallenge
read moreमलंग
ठान ले अगर तू बदलाव जरूर आयेगा कोशिशें बंद ना कर तू मंजिल जरूर पायेगा।। दृढ़ होकर इरादा कर अंतर्मन में झांका कर मुश्किलों के बीच से ही राह तू वो पायेगा। ठान ले अगर तू बदलाव जरूर आयेगा। इस धरा पर आने का कारण तू ये जान ले लेकर कुछ ना जायेगा अटल सत्य ये मान ले मृत्यु शय्या पर जब होगा हृदय बहुत पछतायेगा ठान ले अगर तू बदलाव जरूर आयेगा।। नित नई ऊर्जा भर ले हर क्षण नया कर ले अंतिम दिन समझ केआज तू पूरा हर प्रयत्न कर ले यूँ वक्त गुजर गया तो ये वापस कभी ना आयेगा ठान ले अगर तू बदलाव जरूर आयेगा। कोशिशें बन्द ना कर तू मंजिल जरूर पायेगा।। रचियता- बलवन्त रौतेला 12/09/2019
Suraj_Official
तूने तो ठान ही ली थी अलग होने की शायद, तूने तो ठान ही ली थी अलग होने की शायद, वरना मैंने तो तुझे समझाने की कोशिश कई बार की है, एक बेवफा से वफा की उम्मीद सरेआम की है!!!! #alone बेवफाई
#alone बेवफाई
read morejindgishyari@.com
हसीन सपना हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले मंजिलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले। जिंदगी में आगे बढ़ता जा, पत्थरों का सीना चीर के रास्ता बनाता जा, हौसले न हैं कम दुनिया को ये दिखाता जा, मुश्किल रास्तों पर भी मंजिलें सजाता जा। कौन कहता है खुदा तुझसे खफा है, कौन कहता है वक़्त वेबफा है, कभी तू दुआओं में ज्यादा असर ढूंढता था, कभी तू वक़्त को नही पल को बुरा कहता था। हार को तू मान न, जीत को तू ठान ले, मंज़िलें हैं सामने, इनको तू पहचान ले jeet
jeet
read moreEr Husain Ali
#मोहब्बत_ज़ाती_मसला_है यह हम ने ठान ली है अब के दुआओं से, वफ़ाओं से। उसे अपना नही करना, ना कोई ख़त लिखना है, ना कोई लफ़्ज़ कहना है, ना आंखों के दरीचों में, सुलगती रात से पहले, गुलाबी शाम रखनी है, ना ही शाम का तारा, किसी के नाम की सूरत, किसी की याद में खो कर, ख़यालों में सजाना है, ना फूलों को बताना है, ना तितली को सताना है, ना ही अनकही बातें, नज़म करके छुपानी हैं, हां हमने ठान ली है अब के, किसी से कुछ नही कहना, मोहब्बत ज़ाती मसला है........!!! ......... ( Husain Ali ) .........
Radha Vishwakrma
#OpenPoetry माँ क्यू बना दिया लड़की मुझे बडे़ बडे सपने है मेरे जो पुरा करना है मुझे जाने कैसे पुरे होगे ये सपने...2 देखती हूँ बडे बड़े सपने में कुछ कर दिखाना चाहती हूँ बड़ा , रोशन करना चाहती हूँ मम्मी - पापा का नाम जाने कैसे पुरे होगें ये सपने...2 कुछ ऐसा कर दिखाना चाहती हूँ जिससे मेरे परिवार,नगर व ऊचा हो मेरे देश का नाम जाने कैसे पुरे होगें ये सपने...2 करवाना चाहती हूँ मम्मी पापा को सारे तिर्थ व चारो धाम भरना चाहती हूँ एक ऊची उड़ान जाने कैसे पुरे होगें ये सपने...2 ऊची ऊची उमंगें है मेरी बड़े बड़े सपने है मेरे कुछ कर दिखाने कि ठान ली है मन में अब तो कुछ करना ही है छोड़ देना है ये लड़की होने का रोना धोना अब तो कुछ कर दिखाना ही है यह ठान ली है मेने मन मै...2 #OpenPoetry जाने कैसे पुरे होगें ये सपने 🙂
#OpenPoetry जाने कैसे पुरे होगें ये सपने 🙂
read moreकवि मनीष
जो ठान ले मन में तू, बस वही तू कर, ऐ इन्सान तू अपनें, ख़्वाबों से बातें कर, कोई कहे कुछ भी तुझे, बस तू अपनीं धुन में रह, अपनें हौसले को इक्कठा कर, तू पूरी ताक़त से लड़, ऐ इन्सान तू सदा, ख़ुद पे यक़ीन कर जो ठान ले मन में तू, बस वही तू कर, जो ठान ले मन में तू, बस वही तू कर, ऐ इन्सान तू अपनें, ख़्वाबों से बातें कर, ऐ इन्सान तू अपनें, ख़्वाबों से बातें कर, ऐ इन्सान तू अपनें, ख़्वाबों से बातें कर #कविमनीष #NojotoQuote #कविमनीष
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
धरती और चंद्रमा के बीच दुरियाँ भी मिट जाती है,,जब इंसान ठान लेता है,! एवरेस्ट भी फतह हो जाती है ,जब इंसान ठान लेता है! जब इंसान ठानने लगता है,तो वक्त भी मानने लगता है! बात ठानने की है,,,,,,,,,,,,मंजिले तो तुम्हारे कदम चुमेगी अरुणिमा का इतिहास, उन हताशे परिंदों के लिये है जिनके पाँव तो होते है,
धरती और चंद्रमा के बीच दुरियाँ भी मिट जाती है,,जब इंसान ठान लेता है,! एवरेस्ट भी फतह हो जाती है ,जब इंसान ठान लेता है! जब इंसान ठानने लगता है,तो वक्त भी मानने लगता है! बात ठानने की है,,,,,,,,,,,,मंजिले तो तुम्हारे कदम चुमेगी अरुणिमा का इतिहास, उन हताशे परिंदों के लिये है जिनके पाँव तो होते है,
read more