Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best देहाती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best देहाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदेहाती गाने डीजे में, शायरी वीडियो हिंदी देहाती, 'शायरी हिंदी देहाती', शायरी वीडियो देहाती, हिंदी शायरी देहाती,

  • 11 Followers
  • 87 Stories

Tufan

#देहाती वीडियो #

read more

Rumaisa

हम देहात से हैं _और हमारे शादी पर 
पूरी बुनिया और सब्जी नाना प्रकार हैं
अंतिम मे मिला गया दही चीनी शुभ है 

वो नीली पीली चादर वाली  रंगबिरंगी टेंट
उसमे से  सादा लाल भूक_भूकिया  बलब
यू गलियों मे  लंबी कतार से सजी मरकरी
सारेगामा को चुनौती देती धक-धक जनरेटर
बाँस और चौकी पर टिकी स्टेज का स्टेटस 
लाल जोड़ा वाला दूल्हे दुल्हन का सिंहासन
ऊपर से पंडित जी  के  'दनादन वाले मंत्र' 
पड़ोसी वाले दर्जी साहेब के कटिंग blouse
काफी तो ना है, फ़िलहाल के लिए ठीक है.

©Rumaisa #देहाती #गांव #shadi #villagelife

tanha mussafir

दिखना में वा जरूर कारी थी, 
मगर असली में भोत प्यारी थी।  #merijaan #मेरीबोली #देहाती #गावँ #गरीब

Adarsh Raj

#देहाती MONIKA SINGH secret Suman Zaniyan Shikha Sharma Pranshi Singh Zarna dayma

read more
शहर की औकात बस इतनी सी निकली,

जब बात बिगड़ी तो गाँव याद आने लगी। #देहाती MONIKA SINGH secret Suman Zaniyan Shikha Sharma Pranshi Singh  Zarna dayma

P S Jha

तुझमें अदा #अंग्रेजी की हम ठहठ #देहाती #भाषी थे

read more

AmanKhanMaliYa

ज़िन्दगी का सफर पसीने की नदी बहाकर मिलों चलकर आया हूँ 
मेरा हक मुझें लौटा दो बस यही फरियाद लाया हूँ 
#AmanKhanMaliYa #किसान #देहाती #हुकमत_से_गुजारिश 🖋

Vikas Vyas

vibhanshu bhashkar

गाँव की सरहदों को,
पार कर ,आती बस...जब पहुचती है,
शहर के शोर-गुल,और, मतलबी चौराहों पर...
रुकती है, कुछ अरमानो को
उनके गंतव्य तक ,छोड़ने के लिए
ठसा-ठस भरी बस से,उतरता है ...
'एक देहाती युवा'गेहूवा रंग वाला,
पैरो में चप्पल डाले,कंधे पर लाल गमछा
पीठ पर झोला,जिसमे, कुछ प्रतियोगी पुस्तके,
कुछ पुरानी नोट्स, कुछ देहाती लिबास,
ठूस-ठूस कर भरा होता हैहाँथ में एक गठरी,
जिसमे चावल, दाल , चना, आटा , बजरी
और महुआ की थैली...
अचानक, आधुनिक साज-सज्जा से युक्त
शहरी 'भीड़' घूरता हुआ,उससे धमकाता है...
तुम्हे यदि, हमारे...बीच रहना है,तो 
तुम्हे छोड़ना पड़ेगा,ये देहाती तौर-तरीके
ये गमछा, ये लिबास,ये चप्पल,इन गठरियों का साथ भी...
उसने स्वीकार की ,अपनाने को,
शहर के सारे तौर-तरीके..
लेकिन ,गठरियों का त्यागना भी...?नही !!
इन गठरियों में , महज,आटा,चावल,दाल, महुवा ही नहीं...
उसके माँ- बाप की उम्मीद ,सपने ,आस, प्यार , और विश्वास है
जिसे सर पर लाद कर ,खुद उसका बाप
बस स्टैंड तक ,छोड़ने आया था...
जिसे त्यागना , उसके लिए...
खुद के वजूद को खत्म 
करने जैसा है....
____________________________
© भाष्कर #NojotoQuote #देहाती #लड़का

शुभेंद्र सिंह 'संन्यासी'

लफ़्ज #देहाती

read more
पढ़े लिखो की दुनिया मे हमको कहते देहाती है 
अनपढ़ की दुनिया मे हमको कहते शरारती है

शब्दो से शरारत करते है मद मस्त मलंग रहते है 
यह दर्दो गम की दुनिया में मस्ती के रंग को भरते है

तो क्या हुआ जो मैं किताबो से पढ़ा नही 
इस दुनियादारी के चक्कर मे दिखावे में पड़ा नही

कुछ कर गुजरने का जज़्बा हम भी अपने अंदर रखते है 
इस इंद्र धनुषी दुनिया मे रंगों को हम जैसे ही भरते है #NojotoQuote लफ़्ज
#देहाती

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

read more
हर लफ़्ज़ में नज़्म सी झलकती है
ज़िन्दगी तू इत्र इत्र सी महकती है । 
कल्ले की रोटी सी खुशबू लिए
तू मेरे  इधर -उधर मटकती है। 
   ( कल्ले- मिट्टी का तवा )
भरी पड़ी साँसे किसी मटके में
बूँद बूँद ज़िन्दगी सुराख़ से रिसती है।  
मेरा राब्ता टूट जाता है रब से
तू मुझमें इतना क्यों उछलती है । 
दोनों हाथ फैला के देख चुका हूँ
बस हवा हवा ही  सीने लगती है। 
सर पे चुन्नी लिए मिल जाती नुक्कड़ पे
मुझ सादे को वो देहाती देहाती सी जचती है। 
मथ्थे से गिरता हुआ पसीना पहुचाँ गाल पे
ठंडी ठंडी सी चाशनी मेरे गले को उतरती है। 
मैं घूमता हूँ मैं घूमता हूँ बस घूमता हूँ
इक बू साथ लिए जो ज़िन्दगी को फ़वती है। 
दरिया को पत्थर मार के भागे हो कभी
लहरें उठ उठ के तुम्हें कोसा करती है । 
उठता हूँ सवेरे तो आँखें क़भी नहीं मलता
इनमें राम राम के पैरों की मिट्टी मिलती है। 
इस गुड़ में अब वो पहले जैसी बात कहाँ
सतिन्दर पर तो कोई मख्खी नहीं दिखती है ।

©️✍️ सतिन्दर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile