Find the Best अभिमन्यु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचक्रव्यूह की लड़ाई अभिमन्यु वध, अभिमन्यु की लड़ाई महाभारत, अभिमन्यु की लड़ाई, अभिमन्यु वीर, महाभारत अभिमन्यु वध,
कवि मनोज कुमार मंजू
मौके से जो चूक गया तो अभिमन्यु कहलाता क्या मन में आशाएं न होतीं एकलव्य बन जाता क्या ©कवि मनोज कुमार मंजू #मौका #अभिमन्यु #आशा #एकलव्य #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #boat
Deepak Kumar Katariya
Author kunal
ये तसव्वुर नहीं अपितु मंजिल है ..२ जीतूंगा जंग ये फितूर है । चाहे लाख गर्दिश ए वक़्त क्यों न हो ...२ फेदुंगा असफलता का चकरव्यूह वो अभिमन्यु हूं । #तसव्वुर #जंग #मंजिल #अभिमन्यु #yqdidi #moyivationalquotes #kunu
Ashutosh Shukla
ना राम सा मर्यादित में ना रावण सा कोई दंभी हूं ना कृष्ण सा छलिया मैं ना हूं अर्जुन सा पराक्रमी ना मैं बन सकता अभिमन्यु सा जिसे मार दिए थे तब अधर्मी सीख रहा बस बन जाऊं मैं जो जी सके कलयुग में वैसा रंगकर्मी। ©Ashutosh Shukla #राम #रावण #कृष्ण #अर्जुन #कर्ण #अभिमन्यु #महाभारत #कलयुग #रंगकर्मी
Prashant
अभिमन्यु इतिहास में एक ऐसा युद्धा भी इस धरती पर आया था अर्जुन को कहा पिता था जिसने सुभद्रा को माता बताया था दिया था श्री कृष्ण का परिचय गुरू अपना बतलाया था चक्रव्यु भेदक ज्ञान वो अपनी मां के गर्भ से लाया था धनुष बाण कौशल भी उसने अपने पिता से पाया था एक जलक देखे जो कोई अर्जुन की वो छाया था युद्ध भूमि पर इस बालक ने ही सबको चौकाया था गुरु द्रोण के प्रश्न पर खुद को अर्जुन पुत्र बताया था क्या खूब प्रमाण वीरता का उसने अपना दिख लाया था लड़ा था अंत समय तक अपने वीर गति को पाया था भेदा था चक्रव्यू जिसने अभिमन्यु वो कहलाया था ©Prashant #अभिमन्यु
Rishabh chaturvedi
#चक्रव्यूह रचो तुम जितने चाहे#रण से मुँह ना मोडऊँगा कलयुग का #अभिमन्यु हूँ सारे #चक्रव्यूह तोड़ूँगा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मछली शहर #मंडल #उपाध्यक्ष सरकोनि #ऋषभ चतुर्वेदी ©Rishabh chaturvedi #भारत #na #NarendraModi #Police #political #pod #so
#भारत #na #NarendraModi #Police #political #pod #so
read moreआनन्द कुमार
अभिमन्यु ने स्वयम कहा है, कि वह अंतिम सांस तक लड़ेगा। हो कैसे भी अस्त्र-शस्त्र, वो तुमसे नहीं डरेगा। अकेला सात महाराथियो पर भारी पड़ रहा होगा, कालचक्र इतिहास गढने की तैयारी कर रहा होगा। विजय या वीरगति, बस यही कर्तव्य रहेगा, बशर्ते इसके लिए कितना भी रक्त बहेगा। ......................आनन्द ©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी #महाभारत #अभिमन्यु #Anand_Ghaziabadi
आनन्द कुमार
तुम्हारी कोशिश में कमी होगी, मगर उसके प्रयास में उबाल है, वह तो स्वयंम एक मिसाल है। तुम्हारे प्रयत्न रुके होंगे, मगर उसकी कोशिशे एक जवाब है। आखिर मरता हुआ इंसान भी एक कमाल है? बहादुरी ऐसी कि मौत के लिए, प्राण लेना भी एक सवाल है? ----------आनन्द ©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी #महाभारत #Anand_Ghaziabadi #अभिमन्यु #Mahabharat
आनन्द कुमार
अगर हार निश्चित होगी, तब भी वो लड रहा होगा, एक अकेला योद्धा, सब पर भारी पड़ रहा होगा। हो कोई भी स्थिति, वो टिका रहेगा। मरते-मरते भी वो, रणक्षेत्र मे डटा रहेगा। -----------आनन्द ©आनन्द #आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #Mahabharat #अभिमन्यु #महाभारत