Find the Best मुलाकातों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसिलसिले मुलाकातों के गाना, सिलसिले मुलाकातों के mp3,
Shubham Bhardwaj
चंद मुलाकातों में,यह क्या हो गया। अपना ही दिल, अब पराया हो गया।। ©Shubham Bhardwaj #चंद #मुलाकातों #में #क्या
Shivam Pandey
मुलाक़ातों का सिलसिला अब रूकने वाला नहीं है हम शहर में तुम्हारे आते - जाते रहेंगे ©Shivam Pandey #मुलाकातों का सिलसिला #नोजोटो #नोजोटो_हिंदी
#मुलाकातों का सिलसिला #नोजोटो #नोजोटो_हिंदी
read moreRitu
मुलाकातों का सफर,, बस यूं ही चलता रहा न मिला कोई मुझे वैसा, जैसा मेरे ख्वाबों में सिलसिला चलता रहा!! Ritu Sharma. #मुलाकातों का सफर 💓
#मुलाकातों का सफर 💓
read moreOMG INDIA WORLD
🥀 कह दो #उन्हें कोई की अपना सारा 🥀 💐 बक्त दे दें #मुझे 💐 ❣️#अब जी नहीं भरता मेरा जरा जरा ❣️ 💖 सी #मुलाकातों से 💖 ©OMG INDIA WORLD 🥀 कह दो #उन्हें कोई की अपना सारा 🥀 💐 बक्त दे दें #मुझे 💐 ❣️#अब जी नहीं भरता मेरा जरा जरा ❣️ 💖 सी #मुलाकातों से 💖 #OMGINDIAWORLD
🥀 कह दो #उन्हें कोई की अपना सारा 🥀 💐 बक्त दे दें #मुझे 💐 ❣️अब जी नहीं भरता मेरा जरा जरा ❣️ 💖 सी #मुलाकातों से 💖 #OMGINDIAWORLD
read moreNitin
मुलाकातों का सिलसिला यूं तो हर रोज़ होता है कहना बहुत कुछ होता है पर बयां कुछ नहीं होता है ये अनजानी सी जो खलल है वो क्यूं होती है सीने में इतना सब है कहने को पर सब अंदर ही दफन क्यूं होता है। मुलाकातों का ये सिलसिला दिल की बेचैनी को और बढ़ाता है इतना सब है कहने को पर बयां कभी कुछ नहीं कर पाता है इसी तरह ये बोझ हर रोज़ यूं ही बढ़ता जाता है अक्सर तनहाई में सोचता हूं आखिर ये दिल क्यूं कुछ नहीं कह पाता है राज़े दफ्न है जो सीने में उसे और क्यूं बढ़ाता है। #मन_की_तरंग_से #poem #quotes #Shayari
#मन_की_तरंग_से #poem #Quotes #Shayari
read moreAyaan Ahmad
फ़ैसला हो ही नहीं पाता है यहां बहुत मुलाकातों के बाद की कौन खुलता है यहां कितनी मुलाकातों के बाद....!
Mangal Pratap Chauhan
( 2)- मुलाकातों का दौर........ (ग़ज़ल) 221 1222 221 1222 मुलाकातों का दौर तो सदियों से चला आ रहा है, ये कालचक्र भी तीव्र वेगी से चला जा रहा है। जैसे लैला-मजनू छले गए थे जमाने से, वैसे अब मुझे भी छला जा रहा है। मेरे इश्क के जज्बातों को भला समझे कौन? ये ज़माना तो खुद में ही जला जा रहा है। कभी तोता-मैना भी बैठते थे एक ही डाली पर, अब तो कंकड़ से मारकर भगाया जा रहा है। अब तो यादों में ही इश्क,शादी और बर्बादी होगी, मुझसे तन्हाई का ये ग़म ना भुलाया जा रहा है। ग़ज़लकार ~ मंगल प्रताप चौहान मुलाकातों का दौर...... मंगल प्रताप चौहान
मुलाकातों का दौर...... मंगल प्रताप चौहान
read moreSachin Sharma
वो भी क्या मुलाकातों के दौर चल रहे थे, हमें उनकी मुलाकातों का इंतजार था, वो किसी और से मुलाकातें कर रहे थे! बड़ी अजीब थी उसकी मुलाकातें भी, अक्सर तड़पाया ही करती थीं ❤️
बड़ी अजीब थी उसकी मुलाकातें भी, अक्सर तड़पाया ही करती थीं ❤️
read moreनिवा सिंह
(दिल दुखता है) सुनो दिल दुखता है। तुम्हारी उन बातों से, तुम्हारी उन यादों से, तुम्हारी उन मुलाकातों से दिल दुखता है। काश इस दिल की बात इस हसीन गुफा जिसे दिल कहते हैं, उस दिल में ही कैद हो जाती। तब ये तुम्हारी बातें तुम्हारी मुलाकातें यूं आड़े ना आती तब ना होती ये दुरियां और ना ही ये खामोश निशाचर ना दिल दुखने का सिलसिला और ना ही ये ख्यालों का कारवां, तब शायद मेरे पास मुस्कुराने का एक बहाना भी होता तेरे ख्यालों से दूर एक ठिकाना भी होता। सुनो दिल दुखता है। तुम्हारी उन बातों से, तुम्हारी उन यादों से, तुम्हारी उन मुलाकातों से दिल दुखता है। काश दिल में ही कैद रह जाती,तब तेरे दूर होने का ग़म ना होता, और ना होती, कोई आखिरी मुलाकात। हां पता है मुझे कब्जा कर लिया है तुमने मेरे सपनों के महल पर उस ख्वाब को लिए जिसे अपना बनाया था। अब शायद मौन हो गई हो रुह मेरी, पर तब भी, दिल में शायद धड़कने बाकी है। जो दुखता है तुम्हारी उन बातों से, तुम्हारी उन यादों से, तुम्हारी उन मुलाकातों से दिल दुखता है। ~ निवा सिंह~ #NojotoQuote दिल दुखता है।
दिल दुखता है।
read more