Find the Best ख़ुदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ मेंइतना असर हो जाए जि, ख़ल्क़-ए-ख़ुदा का अर्थ, ख़ुदा पर शायरी, ख़ुदा का अर्थ, ख़ुदा हाफ़िज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,
अदनासा-
White हुस्न की आज़माइश इश्क़ होने तक और इश्क़ की आजमाइश एतबार होने तक एतबार की आजमाइश मरते दम तक और मरते दम की आजमाइश फ़ना होने तक फ़ना होने की आजमाइश रूह तक और रूह की आजमाइश रूहबान होने तक रूहबान होने की आजमाइश ख़ुदा तक और ख़ुदा होने की आजमाइश जहन्नुम तक इसलिए पहले इंसान तो बनना सीख जा ख़ुदा साथ देगा तेरी हर मुश्किलों तक ©अदनासा- #हिंदी #हुस्न #इश्क़ #इंसान #आजमाइश #ख़ुदा #तक #Instagram #Facebook #अदनासा अच्छे विचार फोटो सुविचार इन हिंदी आज का विचार शुभ विचार बेस्ट सुविचार
Saba Rasheed
White मेरी वफ़ा को उसने बेवफ़ाई लिखा है इसी बहाने ही सही आशनाई लिखा है मेरे सितमगर की दरियादिली तो देखो ख़त के अलक़ाब में मुझे हरजाई लिखा है मुहब्बत को इबादत सा करने वालों के हिस्से में ही दुनिया ने रूसवाई लिखा है दर्द को जो उसकी शिद्दत से पी लेता है ख़ुदा ने उसका नाम रोशनाई लिखा है बाप के बाद तहफ़्फु़ज़ से हिसारों में समेट उसका मैंने फ़क़त भाई लिखा है ©Saba Rasheed #वफ़ा #बेवफ़ाई #भाई #मुहब्बत #ख़ुदा #Poetry #shayri #शायरी #love love shayari hindi
Manish Raaj
ख़ुदा ------ ख़ुदा है कि वह सबको देता है और इंसान, दुआ के नाम पर हमेशा माँगता ही रहता है मनीष राज ©Manish Raaj #ख़ुदा
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C7HK1NaNlaj/?igsh=MTc2ZTFmcGt0eGkx #हिंदी #भगवान #ईश्वर #ख़ुदा #परवरदिगार #परमात्मा #विज्ञान #आध्यात्म #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
ख़ुदा की नफ़ीस अदालत में मुझे कोई जिरह नही चाहिए तेरे पाक इंसाफ़ की चाहत में ग़म नही की गुनहगार हो गए ©अदनासा- #हिंदी #इंसाफ़ #गुनहगार #चाहत #ख़ुदा #ग़म #nightshayari #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
जब कोई चेहरा ख़ुद को ख़ुदा समझ बैठता है वो हर चेहरे को अपना प्यारा मोहरा बनाता है गुरूर तो देख लो ज़मीन के लिए ज़मीर बेचता है मगर इक रोज़ वो हर मोहरा अंगारा बनता है फ़िर इक रोज़ मैं ख़ुदा नही एहसास होता है मिलती है ज़मीन जो सिर्फ़ दो गज गहरा होता है ©अदनासा- #हिंदी #ख़ुद #ख़ुदा #ज़मीन #ज़मीर #चेहरा #एहसास #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
कुछ मासूमियत, कुछ दीवानगी, कुछ अक़ीदत, कुछ फ़क़ीरी, कुछ शराफ़त, कुछ शरारत, और वह सब जिसे इश्क़ कहते है, नन्हे-मुन्नों में ही दिखता है, जिन्हें हम ख़ुदा कहते है, कोई देखता है कोई नज़र अंदाज़ करता है, जब भी युद्ध होता है सबसे ज़्यादा नुकसान और तबाही, उन छोटे-छोटे से प्यारे मासूम बच्चों को होता है, जन बेचारों को नही पता होता है, कि यह समझदार लोग ऐसा क्यों करते है ? हाल ही में युक्रेन में हुआ, फिलिस्तीन और इज़राइल एक दूसरे पर टूट पड़ा, आतंकवाद ने अपना काम किया और एक ताकतवर देश ने चंद आतंकवादी को मार
read moreअदनासा-
इंसान ने कुछ तरक्की की क्या कर ली नादान ख़ुद को ख़ुदा सा समझ लेता है भूल मत अगर उपर वाले ने नज़र डाली तो वो हर गुनाह की सज़ा ज़रूर देता है ©अदनासा- #हिंदी #spark #ख़ुदा #इंसान #गुनाह #सज़ा #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
#हिंदी #spark #ख़ुदा #इंसान #गुनाह #सज़ा #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
मेरे ख़ुदा तू हो या ना हो मेरे आसपास मगर तेरी इबादत का हर एक हक़ अदा करती हूं दुश्मनों की नही दोस्तों की इनायत है मुझपर मुसलमांँ हूं सब सलामत रहे सजदा करती हूं ©अदनासा- #भारत #हिंदी #ख़ुदा #मुसलमाँ #MeriEid #Instagram #Pinterest #Facebook #नमाज़ #अदनासा
#भारत #हिंदी #ख़ुदा #मुसलमाँ #MeriEid #Instagram #Pinterest #Facebook #नमाज़ #अदनासा
read moreAmjad Hussain
सुना है आजकल मुग़लों के इतिहास मिटाने पर workout हो रहा है,,,, खैर जो मर्जी हो करो शानू कि हो सके तो हकीम खां सूर का भी नाम मिटा देना,,, वो हाकिम जो हल्दी घाटी का Hero था महाराणा प्रताप के बहादुर सेनापति #हकीम-खां-सूर के बिना हल्दीघाटी युद्ध का उल्लेख अधूरा है। 18 जून, 1576 की सुबह जब दोनों सेनाएं टकराईं तो प्रताप की ओर से अकबर की सेना को सबसे पहला जवाब हकीम खां सूर के नेतृत्व वाली टुकड़ी ने ही दिया जबकि अक़बर के सेनापति मान सिंह थे कहते हैं हाकिम खान से उनके दुश्मन थर थर कांपते थे उनके अंतिम युद्ध में उनकी वीरता दिल दहला देने वाली है जब हल्दीघाटी के युद्ध के समय हाकिम खान लड़ते लड़ते शहीद हो गए. उनका सिर कट कर गिर गया लेकिन उनका धड घोड़े पर ही रहा. मरने के बाद भी उनका सर कटा शरीर, हाथ में तलवार देखकर मुगलों के पसीने छूट गए. कुछ दूर जाकर जहाँ उनका धड़ गिरा वहीँ पर उन्हें दफनाया गया. हाकिम खान के साथ उनकी प्रसिद्ध तलवार को भी दफनाया गया. धीरे धीरे उस क्षेत्र के लोग उन्हें संत मानाने लगे. आज हाकिम खान को पीर का दर्ज़ा प्राप्त है. #शिवाजी का तोपख़ाना प्रमुख एक मुसलमान था। उसका नाम इब्राहिम ख़ान था।19-Feb-2018 कैसे मिटाओगे महारानी #लक्ष्मी बाई के महान तोपची गौश खान के इतिहास को जिसने उस वक्त की सबसे आधुनिक कड़क बिजली तोप का न केवल अविष्कार किया बल्कि उन्होने बड़ी सावधानी से रास्ते में आए मंदिर को बचाते हुए अंग्रेजों पर गोलों की इतनी बरसात की,, कि अंग्रेजों को पीछे हटना प़डा था,, रानी लक्ष्मीबाई के पास #ख़ुदा बक्स गौश खान सहित 1500 पठान अंगरक्षक थे, जो हमेशा उनके साथ रहते थे। बुंदेलखंड में रक्षाबंधन का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा पैगाम देता है। 1857 की क्रांति में महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmi Bai ) ने बांदा के नवाब अली बहादुर द्वितीय (Nawab Banda Ali Bahadur) को राखी भेजकर फिरंगियों के खिलाफ मदद मांगी थी। बहन की राखी की लाज निभाने के लिए नवाब अली बहादुर द्वितीय 10 हजार सैनिकों के साथ फिरंगियों से युद्ध करने झांसी पहुंच गए थे। यहाँ तक का अंतिम संस्कार तक उनके मुह बोले भाई नक़ाब अली बहादुर ने किया था #टीपू सुल्तान कैसे टीपू सुल्तान ने लड़कर दलित महिलाओं को अपना स्तन ढकने का अधिकार दिलाया था? केरल के त्रावणकोर इलाके, खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए 26 जुलाई का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1859 में वहां के महाराजा ने अवर्ण औरतों को शरीर के ऊपरी भाग पर कपड़े पहनने की इजाज़त दी थी। अजीब लग सकता है, पर केरल जैसे प्रगतिशील माने जाने वाले राज्य में भी महिलाओं को अंगवस्त्र या ब्लाउज़ पहनने का हक पाने के लिए 50 साल से ज़्यादा सघन संघर्ष करना पड़ा। इन सब पर भी मन न भरे तो,,,, परमाणु संपन्न भारत से अब्दुल कलाम का भी नाम मिटा देना!!! पर याद रखना की इतिहास कभी मिटाया नहीं जा सकता है हाँ छिपाया जरूर जा सकता वो भी थोड़े वक्त के लिए!! कॉपी ©Amjad Hussain musalmanon ke balidan
musalmanon ke balidan
read more