Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Mother Love Status, Shayari, Quotes

#motherlove

Vikas Nehra

  • 1395 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
fb0d0b66fc80b2491f3601379678015c

I am Narendra yadav 080

my life my sister ❤️

क्यू की ओ बहन नहीं एक मां का फर्ज निभाया है
मेरी लाइफ की खाश औरत मेरी मोनी🤱दीदी,
क्यू की कोई साथ दे या न दे पर मेरी दीदी 
हर जगह हर पल मेरी साथ दी है 
जैसे कि एक मां अपने बेटे के लिए कुछ भी करती 
है वैसे मेरी दीदी मेरे लिए ।
ह एक बात और है जैसे एक मां अपने बेटे को देखना 
चाहती है कामयाब 
वैसे मेरी दीदी मेरी कामयाबी का इतंजार 
कर रही है 
मतलब यही है कि मुझे कुछ भी हो या प्यार छोड़ना हो 
या यार लेकिन मेरी बहन का 
सपना जरूरी है क्यू की मेरी 
बहन पाल पोश कर बड़ा ही नहीं बड़ा आदमी देखना
चाहती है 
उसके लिए हम रिश्ते नाते सबसे मुंह मोड 
सकते है क्यू की सपना जरूरी है
एक बहन की मतलब जब मुझे 
पाल पोश बड़ा की तब बहन लेकिन 
आज एक मां है ok 
thanks mere all insta friends 
i love 💕 my sister 
that' sole everybody 🙏✅

©I am Narendra yadav 080 #motherlove  आज का विचार बेस्ट सुविचार 'अच्छे विचार'

#motherlove आज का विचार बेस्ट सुविचार 'अच्छे विचार'

867219c5670b1afb4a813249325595cd

Narendra Y

my life my sister ❤️

क्यू की ओ बहन नहीं एक मां का फर्ज निभाया है
मेरी लाइफ की खाश औरत मेरी मोनी🤱दीदी,
क्यू की कोई साथ दे या न दे पर मेरी दीदी 
हर जगह हर पल मेरी साथ दी है 
जैसे कि एक मां अपने बेटे के लिए कुछ भी करती 
है वैसे मेरी दीदी मेरे लिए ।
ह एक बात और है जैसे एक मां अपने बेटे को देखना 
चाहती है कामयाब 
वैसे मेरी दीदी मेरी कामयाबी का इतंजार 
कर रही है 
मतलब यही है कि मुझे कुछ भी हो या प्यार छोड़ना हो 
या यार लेकिन मेरी बहन का 
सपना जरूरी है क्यू की मेरी 
बहन पाल पोश कर बड़ा ही नहीं बड़ा आदमी देखना
चाहती है 
उसके लिए हम रिश्ते नाते सबसे मुंह मोड 
सकते है क्यू की सपना जरूरी है
एक बहन की मतलब जब मुझे 
पाल पोश बड़ा की तब बहन लेकिन 
आज एक मां है ok 
thanks mere all insta friends 
i love 💕 my sister 
that' sole everybody 🙏✅

©Narendra Y #motherlove
4585740da334ddf5741377cd2f7c4600

Ranjit Malik

मां पर मुनव्वर राना के 30 शेर

1
नेकियां गिनने की नौबत ही नहीं आएगी
मैंने जो मां पर लिक्खा है, वही काफी होगा

2
मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना

3
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

4
मुसीबत के दिनों में मां हमेशा साथ रहती है
पयम्बर क्या परेशानी में उम्मत छोड़ सकता है

5
जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा

6
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

7
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

8
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

9
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ

10
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए
माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे

11
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

12
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई

13
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा

14
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

15
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे
माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

16
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है

17
दिया है माँ ने मुझे दूध भी वज़ू करके
महाज़े-जंग से मैं लौट कर न जाऊँगा

18
बहन का प्यार माँ की ममता दो चीखती आँखें
यही तोहफ़े थे वो जिनको मैं अक्सर याद करता था

19
बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है

20
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से
बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही

21
मुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के होंठों पर लरज़ती है
किसी बच्चे का जब पहला सिपारा ख़त्म होता है

22
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया

23
मुनव्वर माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती

24
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है

25
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता

26
मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है

27
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ

28
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है

29
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

30
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है

©Ranjit Malik #motherlove
487dfedddd8f752c72a0b3f2ed0e1696

RjSunitkumar

આપણા મન માં ચાલતી વાત
માતા સૌ પહેલા જાણી લેતી
હોય છે.....

©RjSunitkumar
  #motherlove
e4af754f85b661e686fb67822a42810b

Radhe Shyam

दुर्गा पूजा में मूर्ति में माता का दर्शन करने वाले से नम्र निवेदन अपने माता में भी इतनी ही तन्मयता, श्रधा,प्रेम और भाव के साथ माता का दर्शन करे।ध्यान रखे कि दुर्गा पूजा के बाद इस आँख में मोतियाबिन्द न होने दे जिसके कारण आप अपने माँ में माता का दर्शन न कर पाए।
         🙏🙏🙏
@ SHYAM WRITES

©Radhe Shyam #motherlove
5749ec9404628e3ab2af242b48cd5a73

Krishana Kant Sinha

किसी महापुरुष ने कहा कि

हमने जिन्दगी के हर मुकाम को छुआ
पर ,,माँ,, ने जब अपने खोद में उठाया
तब जा कर आसमान को छुआ।। 

KK Sinha(Ex, army) 
🇮🇳

©Krishana Kant Sinha #motherlove
e264ecc981a9242802f6f0f942b731a1

Deepz_Talk

A mother's love is pure and true,
Guiding us through all we do.
With gentle care and tender might,
She shapes our lives, day and night.

©Deepz_Talk #motherlove #Life #Life_experience #Mother #deep_widin #deepz_talk
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

संतान के लिए भगवान्
बाद की पीढ़ी होते होंगे

तभी आज अभी और मेरे कल मे
मेरे धर्म और कर्म की भाग्य रचियता
मेरी माँ है

©चाँदनी #motherlove
487dfedddd8f752c72a0b3f2ed0e1696

RjSunitkumar

આ ઉમરા વાળી માં ને આપણે પ્રત્યેક ક્ષણ
 રાજી રાજી 
રાખીએ તો ડુંગરા વાળી ને મનાવવા ડુંગર ચડવાની 
જરૂર જ નથી પડતી એ 
આપો આપ
જ  આપણા પર ખુશ થઈ જતી હોય છે...

©RjSunitkumar
  #motherlove
c6eef0eed9557e4230c490f796a13a23

meet thakur

मैं नहीं दूंगा कभी "मां" को "भगवान" का दर्जा....
क्योंकि "मां" से कुछ मांगो तो पहले पूजना नहीं पड़ता...।।।

©meet thakur #motherlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile