Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Friend Status, Shayari, Quotes

#Friend

Km Vaishnavi

  • 926 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
8349e1463cad3e9023453e435c35974a

Mr. Eram

دوست ایک کتاب کی طرح ہوتا ہے
کتاب چاہیے کتنی ہی پرانی ہو جائے پر اس 
کے الفاظ نہیں بدلتے

 کبھی یاد آئے تو ورق پلٹ کر دیکھنا
 ہم کل جیسے تھے آج بھی ویسے ہیں

❣️🥰🥀









.

©Mr. Eram
  #Friend
9518f73cb9656492694a4bf988c1962d

Vikas Yadav





















आंखे बंद करके भरोसा कर सकता हूं,
ऐसा परम मित्र है मेरे पास..!!❣️
—Vकास       


































।

©Vikas Yadav
  #Friend
a23ebae045229ddb4d9891db1b129987

SarkaR

दोस्तो की दुआ का असर कुछ इस कदर चढ गया,

रगो में बेहता खून जैसे दोगुना बढ़ गया।।

सोचता था अकेला निकल पड़ा हूं जिंदगी की राह पर,

जब मुसीबत में आवाज़ दी और दोस्त अकेला लड़ गाया।।

©SarkaR #दोस्त
634a465ccef9700f1b6d3a72d2599cd3

KaviRaj bhatapara

खतों का दौर था दिल से खत लिखते थे।
बारिश आती थी तो नाचते, कूदते, भीगते थे।

आज कल के बच्चे इस कदर इश्क़ में डूबे है।
जिस उम्र में हम तलाब में तैरना सीखते थे।

©KaviRaj Gupta
  #Friend
99d4b24ca876db265614098a156a0cbe

संगीत कुमार

नेह निहारे स्वप्न सजाये।
सखी कब तुम आओगी।। 
अपनी बाते तुझे बताऊ। 
प्रेम रस कब लाओगी।। 
नेह निहारे स्वप्न सजाये। 
आँखों की पलको पे सजाऊ। 
मिलने अब कब आओगी।। 
बीती बाते फिर,कब हमे बताओगी। 
साथ फिर कब तू आओगी।। 
नेह निहारे स्वप्न सजाये। 
प्रेम रस उर में संजोये। 
गले कब लग जाओगी।। 
हाथ में हाथ रखे। 
प्रेम पथ पर कब आओगी।। 
नेह निहारे स्वप्न सजाये। 
नेह का दीप जलाये। 
तिमिर कब मिटाओगी।। 
प्रेम रस का अलख जगाने। 
फिर मिलने कब आओगी।। 
नेह निहारे स्वप्न सजाये। 
प्यार की ज्योति जलाये। 
तुझे हम दिल से पुकारे।।
स्पर्श कब हो पाओगी। 
आओ फिर प्रेम का दीपक जलाये।।
नेह निहारे स्वप्न सजाये। 
जीवन मे सूर्य की प्रभा बिखरे। 
पूनम की चमक सजाये।। 
अंधेरे में तू दीप जलाने। 
प्रेम जगाने जो आओगी।। 
नेह निहारे स्वप्न सजाये

©संगीत कुमार #Friend
55cb565d8b112a20fe0eb2f00dd5887e

Aman Agarwal

हसा जो अपने गमों पे वो
दर्द में भी उसे मज़ा आने लगा

©Aman Agarwal
  #Friend
04801540d2c5d3dae8133046a92a7711

Abd

जितनी आला मिट्टी होगी उतना उम्दा बनेगा बर्तन...!
किसी कांसे को फ़िर कूज़ागर से शिकायत कैसी...!!

कांच के मुक़ददर में लिखी ही नहीं जब उम्र-ए-दराज़...! 
किसी आईने को फ़िर शीशागर से शिकायत कैसी...!! 

एक ही मत्ला है मगर गुल भी है और खार भी...! 
अहले महफ़िल को फ़िर लफ़्ज़गर से शिकायत कैसी...!!

वक़्त का जब वार पड़ेगा सब का सब खंडर हो जायेगा...! 
दीवार-ओ-दर को फ़िर कारिगर से शिकायत कैसी...!!

©Abd
  #Friend #shikayat #yaaden #election #unity
a6a9e91c2b334b7b7524a0690ed9ab00

Ubaida khatoon Siddiqui

हम और हमारी best friend
college time 
में बैठ कर ये सोचते थे 
कि social workers बनेंगे
या और भी कुछ ख्वाब थे
कुछ बनने के, 
फिर सोचा अगर कुछ भी ना बने
तो politics join कर लेंगे 🤣
खुद की party बनायेंगे
chai का चिन्ह होगा 
😁🤣😆
लगता हैं वो time आ गया है
😆
24/4/24
⏰7:08 p. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #Friend #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts
2c00f45d4890ff8fa4183cd5fa695d3c

KRISHNA

इतना कमज़र्फ नहीं के
  वफ़ादार होने का ऐलान करूं
मुझे यकीन है जो खोएगा
  वो वह ढूंढता फिरेगा

©KRISHNA
  #Friend
a67ee330dc4516a2c015374b3646b991

Divya Raj Tomar

मैनें एक दोस्त को फोन किया और कहा कि यह मेरा नया नंबर है, सेव कर लेना। उसने बहुत अच्छा जवाब दिया और मेरी आँखों से आँसू निकल आए उसने कहा तेरी आवाज़ मैंने सेव कर रखा है। नंबर तुम चाहे कितने भी बदल लो, मुझे कोई भी फर्क नहीं पड़ता दोस्त। मैं तुझे तेरी आवाज़ से ही पहचान लूंगा। ये सुन के मुझे हरिवंश राय बच्चन जी की बहुत ही सुन्दर कविता याद आ गई

"अगर बिकी तेरी दोस्ती तो,
पहले खरीददार हम होंगे। 
तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत,
 पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे| 

दोस्त साथ हों तो रोने में भी शान है। दोस्त ना हो तो
महफिल भी शमशान है।
"सारा खेल दोस्ती का हे ए मेरे दोस्त, वरना.. जनाजा और बारात एक ही समान है।

©Divya Raj Tomar "अगर बिकी तेरी दोस्ती तो,
पहले खरीददार हम होंगे। 
तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत,
 पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे|

#Friend #Friend #Friendship #Love #treanding #nojohindi #Dosti #jigri

"अगर बिकी तेरी दोस्ती तो, पहले खरीददार हम होंगे। तुझे ख़बर ना होगी तेरी कीमत, पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे| #Friend #Friend #Friendship Love #treanding #nojohindi #Dosti #jigri #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile