Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Mountains Status, Shayari, Quotes

#Mountains

Adarsh Bajpai

  • 2670 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
31b572cc67f070944e5a2555d3f84d4c

भावों के मोती……

कौन कहता है कि कफ़न का रंग सफ़ेद होता है?
मैंने देखा है कुछ को लाल जोड़े में दफ़न होते हुए……!!!

©भावों के मोती……
  #Mountains
c49e14caffe7ac9de868f422f888cc85

Khan Sahab

तेज बारिश में तो कभी सर्द हवाओं में रहा..

इक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा..

कितने लोगों से मेरे गहरे मरासिम (ताल्लुक) हैं
 मगर..
मगर तेरा चेहरा ही फकत मेरी दुआओं में रहा..

©Khan Sahab
  #मेरीदुआओंमेंरहा
e3d9410fe2225ee4c287f7bae6d78239

Jyoti Sharma

मोहब्बत बड़े कमाल की
होती है जिंदगी बदल देती
है मिल जाए तब भी ना मिले
तब भी...✍️

©Jyoti Sharma
  #Mountains #Shayari #SAD #Quotes #Poetry
e20df2666c549f8ce478f316689804d6

Bhanu Priya

मैं बहना चाहूं ,
काश ये नदी ले जाए मुझको ,
अर्द्धशीश डूबें तरंगनी में ,
खेलूं उन तरंगों से ,
सरिता तुम्हारा वारि ,
मुझको शांत कर दे ,
देह को छूती शीतल लहरें ,
जीवन में उत्साह भर दें ,
मैं बहती रहूं ,
कोई किनारा न मिलें ,
अनंत अंबर को देखूं महकती धरा से ,
नयनों की तृप्ति हो जाए ,
उड़ान भरते विहग ,
मुझको भी सागर तक ले जाए ।

©Bhanu Priya मैं बहना चाहूं ,
काश ये नदी ले जाए मुझको ,
अर्द्धशीश डूबें तरंगनी में ,
खेलूं उन तरंगों से ,
सरिता तुम्हारा वारि ,
मुझको शांत कर दे ,
देह को छूती शीतल लहरें ,
जीवन में उत्साह भर दें ,
मैं बहती रहूं ,
कोई किनारा न मिलें ,
अनंत अंबर को देखूं महकती धरा से ,
नयनों की तृप्ति हो जाए ,
उड़ान भरते विहग ,
मुझको भी सागर तक ले जाए ।

मैं बहना चाहूं , काश ये नदी ले जाए मुझको , अर्द्धशीश डूबें तरंगनी में , खेलूं उन तरंगों से , सरिता तुम्हारा वारि , मुझको शांत कर दे , देह को छूती शीतल लहरें , जीवन में उत्साह भर दें , मैं बहती रहूं , कोई किनारा न मिलें , अनंत अंबर को देखूं महकती धरा से , नयनों की तृप्ति हो जाए , उड़ान भरते विहग , मुझको भी सागर तक ले जाए । #Poetry

224f4f25a8fd6c97d3327b49d970fe42

R.S.Meghwal

खूबसूरती  को  अक्सर ,
हमने भटकते हुये देखा हैं
हा मैंने इन चंद अल्फाजों
में कश्मीर को लिखा हैं !!

©R.S.Meghwal
  #R.S.Meghwal
bd5e208f44aa09e073275e1fc1174c17

Aman Majra

ਆਪਣੇ ਮੂੰਹ ਤੇ ਆਪਣੇ ਵਾਰੇ ਕਹਿਣ ਵਾਲੇ ਨੂੰ ਆਪਣਾ ਬਣਾ ਲਓ,

ਪਰ ਚੁੱਭਮੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਕਦੇ ਆਪਣਾ ਨੀ ਹੋ ਸਕਦਾ..
                    ਅਮਨ ਮਾਜਰਾ

©Aman Majra #Mountains
6a4684666c6e3307edfd10b1369c335c

Rashmi

पूरी तरह वश में किया हुआ मन हमारा सबसे अच्छा मित्र होता है। लेकिन, ये अनियंत्रित हो जाए तो सबसे बड़ा शत्रु हो जाता है।

©Rashmi
  #motibationalquotes #quotes  #viral
5aeacbc7f9a8510f68252c81567dc2a0

Drx Kumar pankaj

न मेरी आँखे झुटी
न मेरी मुस्कान
न मेरी बेचैनी झुटी
न मेरी थकान। 

ना झरनों की तरह बह पाता हूँ
ना बर्फ की तरह जम पाता हूँ। 
बस कभी ओस की जैसे नरम तो
कभी पत्थर जैसे सख्त हो जाता हूँ 

काश कि 
मैं भी खिलखिलाकर हसूं 
कभी बारिश की तरह बरसूं।

लोग मुझे क्या बनाना चाहे
क्यूं खुद के गुण मुझ में तलाश रहे
मैं वो अवश्य नहीं मेरा यथार्थ बस् मैं हूँ
क्योकि मेरे जीवन मे रहस्य नहीं।।

©Drx Kumar pankaj
  #Mountains
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

संस्कार, शिक्षा, अनुभव सब एक तरफ
और जिंदगी की अलिखित 
भयावह दास्ता एक तरफ़

किसी का किसी से मेल नही
कट, पिट जाना स्वभाविक है

मनुष्य तबाही है
इंसानियत के नाम पर

©चाँदनी
7f3b2dd00c01006ca3754492f882cdf9

minakshi

हर आदमी अंदर से खत्म हो रहा है।
किसी ने फोटो लेना छोड़ दिया, किसी ने अच्छे कपड़े पहनना छोड़ दिया, कोई मोहब्बत नहीं कर रहा, किसी को तन्हाई पसंद है, कोई दोस्तो से नही मिल रहा।
अजीब वक्त आ गया है।

©minakshi #Mountains
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile