Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download rajdhani_nigh Status, Shayari, Quotes

A beautiful night #rajdhani_night

Nojoto

  • 1414 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White जो कहते हैं ना एक वक्त के बाद घाव भर जाते हैं 
गलत कहते हैं घाव कभी नहीं भरते
बस हम उनके साथ जीना सीख जाते हैं 
बचपन में इधर पसंदीदा कलरफुल पेन का न मिलना
और उधर आंखों में मोटे मोटे आंसू की तैराकी शुरू
तब कहते थे पेंसिल ले लो 
पता है इसकी तो दूसरी नोंक भी आ जाती है 
पेन तो पन्ने बर्बाद कर देती है 
थोड़े से ओर बड़े हुए तो डॉल के जैसे कपड़ों पर उलझ  गए 
ये तो पूरी जालीदार है ये जल्दी फट जाते है 
और बाद में घर में पहनने के काम भी नहीं आते
थोड़े और बड़े हुए तो पसंदीदा सब्जेक्ट का रोना 
और तर्क ये कि जो कुछ बनने वाले होते हैं ना 
वो आर्ट्स साइड से पढ़कर भी बन जाते हैं 
थोड़े और बड़े हुए तो बाहर न जा पाना 
तर्क घर में भी तो पढ़ाई हो सकती है फॉर्म भर लो पेपर देने चले जाना
 सर्टिफिकेट तो मिलता ही है प्राइवेट कोर्स का भी 
थोड़े और बड़े होने पर  जीवनसाथी को चुनने में रोक 
तर्क ये कि लव मैरिज जो होती है ना टिकती नहीं है 
जितने लोगों ने भी की ना बाद में सबको पछतावा ही होता है 
घाव तो बचपन से ही खोने का ही है कभी पेन का कभी ड्रेस का कभी सब्जेक्ट का कभी कॉलेज का तो
 कभी जीवनसाथी का लेकिन अब आदत हो गई है 
आंसू के साथ मुस्कुराने की मैं बहुत खुश हु ये बात जताने की 
घाव कभी नहीं भरते वक्त के साथ भी नहीं
 बस हम ही उनके साथ जीना सीख लेते हैं 

सुमन kothari

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
4083a8f33411ad1058eaabd8950963c1

जितू

White 
जीवमात्र हे जन्मती इथे भोगण्या भोग 
देह मिळाला मानवी हा दुर्लभ संयोग 
कर्म करावे चांगले असो अंतरी भाव 
कधी नसावे अंतरी स्वार्थ अहंता हाव

मानव होतो आंधळा स्वार्थ वाढता फार 
पूर्ण कराया वासना करतो‌ मग अविचार
अविचाराने नासते कृती वाढतो राग
फणा काढुनी डोलतो मग द्वेषाचा नाग

नको व्हायला वासना मनातल्या शिरजोर 
उपाय गेले सांगुनी संत महात्मे थोर
अश्व मनाचा साधण्या जरा धिराने वाग
प्रेम खरे घे जाणुनी कर थोडा तू त्याग

ठेव मनी तू जागता अखंड भक्ती भाव 
अहंकार दे सोडुनी नको फुकाचा आव
कृतज्ञतेची भावना मनी नेहमी ठेव 
ओळख आता माणसा अंतरातला देव

©जितू #rajdhani_night
0c32c28ff32465946e8d1768e437a0b9

Ritu Nisha

White तेरे वादे पर एतबार किसको है। 
तु मिल जाए तो तुझसे प्यार किसको है। 

ये उलझने ये अधूरापन तो ज़िंदगी है, 
सब मिल जाए तो करार किसको है।

इंसाँ फ़िज़ा का भी तो दिवाना हो सकता है, 
तेरे आने का इंतज़ार किसको है। 

और भी तो खूबसुरत हक़ीक़तें है जहाँ भर में, 
फ़क़त तेरा ही ख़ुमार किसको है। 

ये तन्ज़ ओ शिकायाते सब दिल की तसल्ली को, 
सामने से उससे टकरार किसको है। 

अब ऐसा भी क्या है के जिया न जाए निशा, 
मसाइल है पर हद से पार किसको है।

©Ritu Nisha #rajdhani_night
ace2314abdc8f2cbd6f1e5b20bc5d25b

Shiv Narayan Saxena

White चाहो  ना  चाहो  रहै,  सब  करमों  की  बात।
 पाप - पुण्य ना दें दखल, रहिये सच के साथ।।

झूठा जग व्यवहार है, प्रभु बिन सभी अनाथ।
 सच नाता रघुनाथ का, रहिये  सच  के  साथ।।

जीवन - मरण न हाथ में, करनी अपने हाथ।
  हरि की साखी में जिये, कभी न बिगड़े बात।।

©Shiv Narayan Saxena #rajdhani_night रहिये सच के साथ

#rajdhani_night रहिये सच के साथ #Poetry

c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White Age is just a number  ये लाइन उनके लिए है 
जिनके चेहरे पर उदासी की शिकन नहीं होती
जिनके माथे पर उम्र से पहले थकन की सिलवटें नहीं पड़ती
जिन्हें अपने सपनों को दाव पर नहीं लगाना पड़ता 
जिन्हें जिंदगी और सपनों के बीच किसी एक को नहीं चुनना पड़ता 
जिनकी आंखों में उदासी नहीं छुपी होती
जिनके आंखों के तले इक्कठे नहीं हुए होते उनके टूटे हुए सपने
जिनको बीच राह में छोड़ के नहीं जाते उनके अपने
जो कह देते हैं बेबाक होकर अपनी हर बात 
जिनकी मेहनत का नतीजा उन्हें सफलता के रूप में मिलती है 
ना कि हताशा और निराशा के रूप में
लेकिन ठीक इसके विपरीत जिनको इन सबसे गुजरना पड़ता है 
उनके लिए उम्र मायने रखती है बहुत मायने रखती है 
उनके चेहरे पर वक्त से पहले पड़ने लगती है सिलवटें 
उनके आंखों के तले इक्कठे हो जाते हैं काले घेरे बनकर टूटे हुए सपने 
उनकी बातों में आ जाती है एक अलग सी गहराई
उनके होंठो पर मुस्कुराहट और आंखों में होती है उदासी 
उनके जिंदगी को जीने के लिए करने पड़ते हैं हर बार समझौते 
उनको एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए 
दूसरी ख्वाहिश को रखना पड़ता है गिरवी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
ace2314abdc8f2cbd6f1e5b20bc5d25b

Shiv Narayan Saxena

White नाच न जाने ऑंगन टेढ़
पास नहीं होगी यह भेड़.

बार - बार करते हैं लॉंच
झेल न पाते ये एवलॉंच.

फुस्स पटाखा झूठे बोल
वोटर खोले इनकी पोल

वीर कौन ये समझे क्या?
देश की इसे नहीं परवाह. 
😜😆😜😆😜😆

©Shiv Narayan Saxena #rajdhani_night वीर कोन ये.....

#rajdhani_night वीर कोन ये..... #Poetry

34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

White विवाह एक सामाजिक व्यवस्था है!
और
प्रेम बस एक आत्मिक अवस्था है!

©Sadhna Sarkar #ankahe_jazbat
9e5ccbbccc525fa797b8248224f39006

Anuja gupta

White बीत  गए कई दिन पर कोई ख्याल मन में आया नहीं 
और  आया आज  ये  ख्याल की 
क्यूँ ये मन खुद को ही समझ पाया नहीं 

क्यों मैंने खुद को रोका नहीं... 
अब तक हर उन रिश्ते को संभालते आई,
जिन रिश्तों को मेरा ख्याल ही नहीं
आखिर क्यों मैंने उस वक्त खुद को टोका नहीं....

लोग गलत समझते रहे , 
उनको सही समझाने की  कोशिश करती रही
आखिर क्यों उन सब को उनकी गलतफहमियों के साथ ही छोड़ा नहीं 

इंसान ही तो है सब ,
गलती सबसे होती है 
यही समझाती रही खुद को...
मगर लोगों ने तो शायद मुझे इंसान ही समझा नहीं 

सबके जज्बातों को समझने  के लिए,
खुद के जज्बात जाने कहाँ  खो दिए मैंने 
मुझे खुद इसका पता नहीं 

आखिर क्यों मैंने खुद को रोका नहीं   
              क्यों मैंने खुद को टोका नहीं
                                       Anuja✍️

©Anuja gupta #rajdhani_night
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White कुछ लोग होते हैं ना जिन्हें मालूम होते हैं हमारे सारे किस्से 
हमारी उदासी की वजह और उस उदासी को मिटाने का तरीका
जो जानते हैं हमारे माथे की शिकन को 
जो जानते हैं हमारे मन की सारी पीड़ाएं
जो वाकई में जानते हैं जीवन की सारी व्यथाएं
जो जानते हैं हमारे ज्यादा बोलने की वजह भी 
और गुमसुम बैठे रहने की वजह भी 
जो जानते हैं कि कब हमें उनके कांधे की जरूरत होती है 
जो जानते हैं कब खुशी से उन्हें गले लगाने को जी चाहता है 
जो जानते हैं कि उदासी में उनका हमारे साथ होना ही
 हमारे आधे दुखों को कम कर देता है 
जो हमारी खुशी में हमसे ज्यादा खुश 
और हमारे दुःख में हमसे ज्यादा दुखी हो जाते हैं 
जो जानते हैं कि हमारे लिए सुकून का दूसरा नाम क्या है 
जो जानते हैं कौन सा रंग जचता है हम पर
जो जानते हैं कि कौन सा गाना गुनगुनाना पसंद है हमें 

कुछ लोग होते हैं ना 
जो जानते हैं हमें हमसे बेहतर

suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
6d9b7bb4d0ede2a06bbe69ed27f102f1

Dinesh Sharma Jind Haryana

White बेईमान ईमानदारों से हिसाब मांग रहे हैं 
झूठे सच बोलने की सलाह दे रहे हैं
दुराचारी आचरण का ज्ञान दे रहे हैं
चुनाव के दौर में नेता रंग  बदल रहे हैं

©Dinesh Sharma Jind Haryana # चुनाव में नेता

# चुनाव में नेता #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile