Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download moon_day Status, Shayari, Quotes

Moon Day 2024 #moon_day

Nojoto

  • 1353 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
63ee935327c952d0c62a795fb29897fe

Achman Chitranshi

White महिला के कई रूप है ,
माँ बहन पत्नी सब देवी के स्वरूप है।

महिला मांगती नही है कुछ ,
बस उसे सम्मान दो।
उनका जो करते हो अपमान ,
तुम उसे त्याग दो।

महिला हो कोई भी ,
उनकी रक्षा में खड़े रहो।
उन पर कोई मुसीबत आए ,
तुम सामने डटे रहो।

देश सुरक्षित होगा तब ,
जब महिलाएं सुरक्षित हो जाए।
चाहे बजे हो रात के 12 ,
वो खुद को महफूज़ पाए।

~आचमन चित्रांशी✍🏻

©Achman Chitranshi #moon_day #Shayari #Shayar #Poetry #Poet
1d5f8c1f47a635785f3bff0a4cadd4aa

jawed

White پھیلی ہے جِس میں پیار کی خُوشبو ورق ورق
اُس کی انوکھی اور نرالی ہی شان ہے

باقی زبانیں ہیں تو سبھی محترم مگر
دل کے قریب جو ہے وہ اُردو زبان ہے!

جاوید احمد جاوید

©jawed #moon_day
49ac749fbfd48bc0dbfcf9d36497af8e

Virendra Kumar

White भुला तो भुला, 
बहुरी के चेतना l
विश्मय की छुरि ,
संशय का रेतना ll

🌼कबीर वाणी 





123

©Virendra Kumar
  साहेब

साहेब #भक्ति

c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White Age is just a number  ये लाइन उनके लिए है 
जिनके चेहरे पर उदासी की शिकन नहीं होती
जिनके माथे पर उम्र से पहले थकन की सिलवटें नहीं पड़ती
जिन्हें अपने सपनों को दाव पर नहीं लगाना पड़ता 
जिन्हें जिंदगी और सपनों के बीच किसी एक को नहीं चुनना पड़ता 
जिनकी आंखों में उदासी नहीं छुपी होती
जिनके आंखों के तले इक्कठे नहीं हुए होते उनके टूटे हुए सपने
जिनको बीच राह में छोड़ के नहीं जाते उनके अपने
जो कह देते हैं बेबाक होकर अपनी हर बात 
जिनकी मेहनत का नतीजा उन्हें सफलता में मिलती है 
ना कि हताशा और निराशा के रूप में
लेकिन ठीक इसके विपरीत जिनको इन सबसे गुजरना पड़ता है
 उनके लिए उम्र मायने रखती है 
उनके चेहरे पर वक्त से पहले पड़ने लगती है सिलवटें 
उनके आंखों के तले इक्कठे हो जाते हैं काले घेरे बनकर टूटे हुए सपने 
उनकी बातों में आ जाती है एक अलग सी गहराई
उनके होंठो पर मुस्कुराहट और आंखों में होती है उदासी 
जिंदगी को जीने के लिए करने पड़ते हैं हर बार समझौते 
उन्हें अपनी एक ख्वाहिश को पूरा करने के लिए
 दूसरी ख्वाहिश को रखना पड़ता है गिरवी

Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day
34096253ec1f3b9c4389b8b5967f134a

Sadhna Sarkar

White लोगों की  बेतुकी बातों को क्यों दिल से लगाना 

जिनका तो काम ही होता है कुछ का कुछ कहना

ज़िंदगी  ये  तुम्हारी है  ,इसे तुम्हे ही है संवारना

जो टूटे घर की ईंट को चुराएं उनसे क्या डरना

©Sadhna Sarkar #ankahe_jazbat
c2d46eeb49a21522ac0a7e73e3799d28

एहसासों की दुनिया

White असफलताएं

असफलताएं गिनवाना बड़ा ही आसान काम है 
और कई लोगों का बात करने का सबसे पसंदीदा मुद्दा भी है
किसी के नंबर गिनवा दो किसी के प्रतिशत का हिसाब कर दो 
बस इतना ही और दूसरों को नीचा दिखाने का प्रयास सफल हो जाता है 
असफलताओं के चलते दिल तो टूट ही जाता है 
लेकिन आत्मविश्वास तब आखिरी सांस लेने लगता है 
जब कोई कहता है तुम तो कह रहे थे
 इस बार तुमने बड़ी मेहनत की है  बहुत पढ़ा है इस बार तुमने 
फिर भी तुम्हारा सलेक्शन नहीं हो पाया भला ऐसा क्यों
कहां गई तुम्हारी वो कड़ी मेहनत 
और कहां गई तुम्हारी वो सफलता जो इस बार तुम्हें मिलने वाली थी
बातें बहुत छोटी सी है लेकिन कईयों की जिंदगी बदल देती है 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #moon_day
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White मुखड़ा जैसे चाँद का टुकड़ा
किंतु हृदय है प्रस्तर सा
देख बुजुर्गों के ना पिघले
आँसू झरते निर्झर सा

यही कामना ,करें बंदना 
सेवा में तत्पर रहकर
गृह कार्यों को पूर्ण करें वो
जैसे हों घर के नौकर

सुन लें वो चुपचाप शांत हो
रोज सुनाएँ जब झिड़की
बात न बाहर जाए दिल की
बंद करें मन की खिड़की

बेखुद देखभाल ,आया सा
करें वो छोटे बच्चों की
यही आधुनिक नारी चाहे
बनकर बहू बुजुर्गों की

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #आधुनिक_नारी @ हिंदी कविता

#आधुनिक_नारी @ हिंदी कविता

b43fc21fe20943f782a892af4899d58e

Rakesh frnds4ever

White कहना सुनना आखिर कब तक !!??!!
सहना सहना आखिर कब तक!!??!!

क्रूरताओं और अत्याचारों के बीच में 
चीखती मेरी खामोशियां,, आखिर कब तक!!??!!

प्रताड़नाओं की मार के आगे
दबती सुबकती मेरी सिसकियां,,,, आखिर कब तक!!??!!

कहना सुनना आखिर कब तक !?!
रोना धोना आखिर कब तक!?!
 सहना सहना आखिर कब तक!?!

जीवन संघर्ष का युद्ध कब तक?!?
प्राणों का ये ताना बाना कब तक?!?

कब तक आखिर कब तक 
मैं ही क्यों आखिर कब तक!!???!!!!??

©Rakesh frnds4ever
  #कहना_सुनना  आखिर कब तक 
#सहना  सहना आखिर कब तक,,,,,,
#क्रूरताओं  और #अत्याचारों के बीच में 
चीखती मेरी #खामोशियाँ  आखिर कब तक,
प्रताड़नाओं की मार के आगे
दबती सुबकती मेरी #सिसकियां  आखिर कब तक,,
कहना सुनना आखिर कब तक रोना धोना आखिर कब तक सहना सहना आखिर कब तक,,,,
#जीवन_संघर्ष का युद्ध कब तक, प्राणों का ये ताना बाना कब तक,

#कहना_सुनना आखिर कब तक #सहना सहना आखिर कब तक,,,,,, #क्रूरताओं और #अत्याचारों के बीच में चीखती मेरी #खामोशियाँ आखिर कब तक, प्रताड़नाओं की मार के आगे दबती सुबकती मेरी #सिसकियां आखिर कब तक,, कहना सुनना आखिर कब तक रोना धोना आखिर कब तक सहना सहना आखिर कब तक,,,, #जीवन_संघर्ष का युद्ध कब तक, प्राणों का ये ताना बाना कब तक, #कोट्स #rakeshyadav #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever

dc63929f087b74a0d8b8abb83bab7d26

Kamal Kant

White वो हो गया किसी और का हो जाने दो
फूल कहाँ रहता है किसी एक का उसे मुस्कुराने दो

©Kamal Kant #moon_day #Shayari #Love #writer #alone #Broken  शायरी दर्द

#moon_day Shayari Love #writer #alone #Broken शायरी दर्द

8d7b65f46552cee9d796f2f87c7b4563

Swapnil Huddar

White कळत नाही काय करावे, तू अशी रुसल्यावर,
जवळ कसे घेऊ तुला, तू जवळ नसल्यावर...

येईल आसू नयनी जर, खुशाल येऊदे की,
हसायचे असते पुढे तर रडून घ्यावे खचल्यावर...

दिवस सरला बघ असा, तुझ्या अबोल्यात अख्खा,
कधी जाईल रुसवा, रात्र अख्खी सरल्यावर??

मला ठाव आहे सखे, हसू आणायचे कुठून,
खुलतो ना चेहरा तुझा, नभी चंद्र दिसल्यावर...

असं तृप्त होऊन जावं तरी हट्ट शेवटी धरावास,
"तू ही पहावं चंद्राला तिथे, मी पहात बसल्यावर..."

आज मनसोक्त पाहून घे, पूर्ण चंद्राला तिथे तू
"मला चंद्र हवा कशाला, तुझा फोटो असल्यावर..."

स्वप्नील हुद्दार















.

©Swapnil Huddar #moon_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile