Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download ज़िन्दगी का सफ Status, Shayari, Quotes

ज़िन्दगी का सफर

Internet Jockey

  • 120 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
77b64933ee14ee826ed7296d5dd592af

Swati

जीवन में सफलता उन लोगों के लिए नहीं है 
जो तेज दौड़ते हैं, बल्कि उन लोगों के लिए भी हैं 
जो हमेशा दौड़ते रहते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं।

©Swati #सफर
cf977246d7231d7b3315672f2ef92613

Stoic Arvind

गरीबी में पला बड़ा इंसान गर थोड़ी सी तरक्की करके रुक जाए तो      
        सबसे बड़ी चुनौती है आने वाली पीढी को इस सवाल का जवाब देना 
कि 2 वक्त की रोटी शान्ति से मिलने लगी तो वहीं बैठ क्यों गए            
       देखी तुमने लाचारी तो तुम किसी की मदद के काबिल क्यों नहीं बने

©Stoic Arvind
389ed1adab7aa1051d398448f59b7901

Malik G

ज़िंदगी सफर में गुजर रही है
मंजिल का कोई ठिकाना नहीं
कोई मंजिल का पता बता दे
अब ऐसा ज़माना नही
मिले बहुत हमे पता बताने वाले
कोई मिला नही सही पता बताने वाला
जो भी मिला गुमराह कर जाने वाला
बस तुम ही थे जो मिला दिल को समझने वाला

©Malik Boy
2ad21b7e40f0447bcb25fb7dd9846a06

harshit tyagi

कदम जो रखा रास्तो पर, सफर के लिए
सब लिखने लगे मुश्किल है सफर,
हम लिख रहे थे मंजिल अपनी ।

©harshit मंजिल❤️

मंजिल❤️ #Life

1e4e954e129e404846b82caaecf23aac

Navash2411

पीछे बंधे हैं हाथ..मगर शर्त है सफर...,

किससे कहें कि पाँव के कांटे निकाल दे...!

©Navash2411 #नवश
3f16ee8bc4004ba213b34050df890247

Hariom Rajput

सफ़र एक अनुभव है 
खास लम्हों का 
जो आप 
महसूस करते है
 हवा का तेज झोंका 
जो आपको एक नई 
ताजगी का 
अहसास कराता है 
जब आप आगे बढ़ते है  
तब पीछे छोड़ जाते है 
कुछ किस्सौ को 
जो आपकी  जिंदगी की
 कहानी में 
बहुत अहमियत
 रखते है 
आपके जहन में वो हर किस्सा 
महफूज रहता है
 ता-उम्र
किसी कीमती खजाने की तरह।।

©Hariom Rajput
  #सफर
e03a07b116fcaf184e2df092bd823e32

Prince_"अल्फाज़"

बस वहा तक साथ चलो मेरे
जहा पहुच कर मुझे राख होना है...!

©Prince~"अल्फ़ाज़"
  #तुम्हारा साथ
.
.
.
#Nojoto 
#nojotohindi 
#viral 
#Trending
7b3fa8f594991ae2027ea5ae5a344acf

VANSH

छू भी लेते आसमानों को ,
गर सफर में साथ हमसफर होते ।

©VANSH
31ad3affdc780685f18aea3b46e28da4

पूर्वार्थ

कई बार मन की बात किसी को कह देने के बाद हम अपनी ही नज़रों में 
खुद को बहुत छोटा और मामूली सा महसूस करने लगते हैं। कहने के ठीक 
बाद ये एहसास होने लगता है की नहीं कहना चाहिए था।

कह देने वाले मन को अक्सर नहीं मिलते हूबहू समझने वाले मन। जो कभी
 किसी के मन के भीतर की खामोशी ना समझ पाए उनसे शब्दों के पीछे
 की गहराई को समझने की उम्मीद करना फ़िज़ूल हैं।

जब भी किसी को कुछ बात कहने का मन करे उस वक़्त एक कोरे कागज
 पर मन की हर बात लिखकर फिर उस कागज को अपनी मुट्ठी
 में दबोचकर किसी समुंदर या नदी में फेंक आना। 

मन की बात मन मे ही ना रहने की शिकायत भी नहीं रहेगी और किसी जवाब की उम्मीद भी।

[ सच ही है -- कह देने वाले मन को अक्सर नहीं मिलते हूबहू समझने वाले मन ]

©purvarth
176a38bdae34a31fb8e00c909d0f37e5

Dhani Dahire

निकल पड़े हैं हम सफर में चैन ओ सुकून की नींद छोड़कर..!
क्योंकि घर अपना बनाना है मुझे तिनका तिनका जोड़कर..!!

©Dhani Dahire #सफर 
#dhanidahire29012022
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile