Nojoto: Largest Storytelling Platform

Download Diwali shayar Status, Shayari, Quotes

#Diwali

Asmita Singh

  • 1128 Stories
  • Popular
  • Latest
  • Video
f8a811d03becb0506955889766726d8f

ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी.

दिवाली का त्यौहार है थोड़ी ख़ुशी से मना लेना हम,
थोडा दूर है आपसे जरा दीये हमारी तरफ से भी जला लेना...🪔

©ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी. #festival
#Diwali
126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

दीप जलते हैं दिलों में कि चिता जलती है

अब की दीवाली में देखेंगे कि क्या होता है

©words_of_heart_pa दीप जलते हैं दिलों में कि चिता जलती है
अब की दीवाली में देखेंगे कि क्या होता है
#Diwali

दीप जलते हैं दिलों में कि चिता जलती है अब की दीवाली में देखेंगे कि क्या होता है #Diwali

937c1be7bd8e138011a741efeb6b1e14

Start fun

*❤ आशीर्वाद भरी दीवाली ❤*
*एक दिन एक महिला ने अपनी रसोई से सभी पुराने बर्तन निकाले। पुराने डिब्बे, प्लास्टिक के डिब्बे, पुराने डोंगे, कटोरियां, प्याले और थालियां आदि। सब कुछ काफी पुराना हो चुका था।*

फिर सभी पुराने बर्तन उसने एक कोने में रख दिए और बाजार से नए लाए हुए बर्तन ढ़ग से रखकर सजा दिए।

*बड़ा ही सुन्दर लग रहा था अब उसका रसोई। फिर वो सोचने लगी कि अब ये पुराना सामान भंगारवाले‌ को दे दिया जाए तो समझो हो गया काम ,साथ ही सिरदर्द भी ख़तम औऱ सफाई का सफाई भी हो जाएगी।*

इतने में उस महिला की कामवाली आ गई। दुपट्टा खोंसकर वो फर्श साफ करने ही वाली थी कि उसकी नजर कोने में पड़े हुए पुराने बर्तनों पर गई और बोली- बाप रे! भाभीजी आज इतने सारे बर्तन घिसने होंगे क्या? और फिर उसका चेहरा जरा तनावग्रस्त हो गया।

महिला बोली-अरी नहीं! ये सब तो भंगारवाले को देने हैं...सब बेकार हैं मेरे लिए ।

*कामवाली ने जब ये सुना तो उसकी आंखें एक आशा से चमक उठीं और फिर चहक कर बोली- भाभीजी! अगर आपको कष्ट ना हो तो ये एक पतीला मैं ले लूं? (साथ ही साथ उसकी आंखों के सामने उसके घर में पड़ा हुआ उसका इकलौता टूटा पतीला नजर आ रहा था)*

महिला बोली- अरी एक क्यों! जितने भी उस कोने में रखे हैं, तू वो सब कुछ ले जा अगर तेरे काम के हैं तो । मेरा उतना ही सिरदर्द कम होगा।

कामवाली की आंखें फैल गईं- क्या! सब कुछ?
*उसे तो जैसे आज कोई अनचाहा समान ही मिल गया था। फिर उसने अपना काम फटाफट खत्म किया और सभी पतीले, डिब्बे और प्याले वगैरह सब कुछ थैले में भर लिए और बड़े ही उत्साह से अपने घर के लिए निकली।*
आज तो जैसे उसे चार पांव लग गए थे। घर आते ही उसने पानी भी नहीं पिया और सबसे पहले अपना पुराना और टूटने की और अग्रसर हुआ पतीला और टेढ़ा मेढ़ा चमचा वगैरह सब कुछ एक कोने में जमा किया, और फिर अभी लाया हुआ समान (बर्तन) ठीक से जमा दिया।

*आज उसके एक कमरेवाला रसोई का कोना सुंदर दिख रहा था।*

तभी उसकी नजर अपने पुराने बर्तनों पर पड़ी और फिर खुद से ही बुदबुदाई- अब ये सामान भंगारवाले को दे दिया कि समझो हो गया काम।

*तभी दरवाजे पर एक भिखारी जल मांगता हुआ हाथों की अंजुल करके खड़ा था- मां! पानी दे।*

कामवाली उसके हाथों की अंजुल में पानी देने ही जा रही थी कि उसे अपना पुराना पतीला नजर आ गया और फिर उसने वो पतीला भरकर जल भिखारी को दे दिया।

*जब जल पीकर और तृप्त होकर वो भिखारी बर्तन वापिस करने लगा तो कामवाली बोली- फेंक दो कहीं भी।*

वो भिखारी बोला- तुम्हें नहीं चाहिए? क्या मैं रख लूं मेरे पास?

*कामवाली बोली- रख लो, और ये बाकी बचे हुए बर्तन भी ले जाओ और फिर उसने जो-जो भी भंगार समझा वो उस भिखारी के झोले में डाल दिया।*

वो भिखारी खुश हो गया।

जल पीने को पतीला और किसी ने खाने को कुछ दिया तो चावल, सब्जी और दाल आदि लेने के लिए अलग-अलग छोटे-बड़े बर्तन, और कभी मन हुआ कि चम्मच से खाये तो एक टेढ़ा मेढ़ा चम्मच भी था।

आज उसकी फटी झोली भी अच्छी दिख रही थी

.........

*सुख किसमें माने, ये हर किसी की परिस्थिति पर अवलंबित होता है।*

हमें हमेशा अपने से छोटे को देखकर खुश होना चाहिए कि हमारी स्थिति इससे तो अच्छी है। जबकि हम हमेशा अपनों से बड़ों को देखकर दुखी ही होते हैं और यही हमारे दुख का सबसे बड़ा कारण होता है।

*हमेशा जरूरतमंद को देने की आदत डालने से एक घेरा बनता जाता है। अगर हम उस घेरे को हमेशा ध्यान में रखें तो घेरे के अंतिम लाभार्थी का आशीर्वाद, पहले दानदाता को मिलता है।*

दीपावली की सफाई शुरू हो गई है, हमारी शुभकामनाएं हैं आपका घर नये बर्तन, कपड़े, फ़र्नीचर से जगमग हो, पुराने का क्या करना है आप बहुत बेहतर जानते हैं!
*बस आपकी झोली हमेशा आशीर्वाद से भरी रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है!*
  🙏 *आप सभी की दीपावली शुभ और मंगलमय होवे!* 🙏
       
_*अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शुभकामनाएं भेजें!*

©Start fun
  मन की बात | शुभ दिपावली #Life #Diwali #viral #story

मन की बात | शुभ दिपावली Life #Diwali #viral #story #Thoughts

8312d787f3cc6d5df69531834034282f

sachingrover22

उसने मोमबत्ती जलाई अपने घर पे मेरे लिए ,मैंने गांव में जाकर दिवाली बनाई ।।।

Sachin Grover

©sachingrover22 #Diwali
aae1e6cfcf58fcd8cb15a191627324bb

ऋषभ राज

त्योहारों की यही खास बात है कि वो अपनी तासीर में मन को उड़ा ले जाते हैं... उदासियों को कुछ देर को दूर धकेल देते हैं.... बीते दिनों ने लम्हों की अहमियत खूब बताई है...जो लोग साथ थे अब नहीं हैं.... खुश होने की इच्छा भी अब गुनाह लगती है....जानता हूँ कितनी ही देहरियों पर उदासी का दिया ही जलेगा
बिछुड़े हुओं को याद करते हुए हम सब उदासी की नदी में तैर रहे हैं...पार जाना चाहते हैं, तो कई बार उसी उदास नदी में डूब जाना चाहते हैं
लेकिन जीवन की पुकार खींचती है. 
जीवन की पुकार को सुना जाना जरूरी है.... जीना जरूरी है.....

©ऋषभ राज #Diwali
71946ed7f9a4dcf84a8b4fbaed06394a

Kumail Haider

جانے والے ہماری محفل سے
چاند تاروں کو ساتھ لیتا جا

ہم خزاں سے نباہ کر لیں گے
تو بہاروں کو ساتھ لیتا جا




عشق اردو۔





۔۔۔

©Kumail Haider #Diwali
377f6c2f4f7e4109d30665e1a6a419cd

aarohi verma

KUCH sapne Diwali ki lighto ke jaisi hoti hai
jagmagata dekh turant hotho pe mushkan la deti 
aur agar carelessly touch karoge to jor ka jhatka v deti hai..!

©aarohi verma #Diwali
4b26e84acb1e93bcf4108a57cb9be61e

aakif ansari

जगमगाते दियों से रोशन...
लो दिवाली की 
शाम-ऐ-नवम्बर भी आ गई 
बस इन बढती सर्द हवाओं से 
कोई तो पूंछो हमारी शाम ऐ रोशन कब आएंगी ।

✍🏻Aakif ZAYN #Diwali
158e6c10d164c169bfa4cb713ceb1f4a

Gayatri Kamale @risingladybird

"जादू  की  दिवाली  इन  इंडिया "
 
किसेने  मुझे  कल  बोला......
  एक  दिन  संपूर्ण  भारत में  
एकही  टाइम  पर 🙄
अचानक  लाईन चालि  गयी  
और  जादू  हो  गया 🤔
मेने  बोली  कब  हुआ  था? 
वे  बोलें  2020  में 😐 
 में  बोली   2020 में 
क्या  नहीं  हुआ  वो  बताओ 😂
पहिले तालियाभी  बाजाए 
गरबाभी खेले, घंटाभी  ठोके 
अभी  दिवाली  आयीभी  नहीं 
और हमने 2 बार 
 पहिलेही  दिवाली  मनाली 😂😂
अब  तुम  बाताओ  
और  दिवाली  
मनानी  है  क्या  आपको 😂?

©Gayatri Kamale #Diwalijaduinindia😂 Rohit Vishwas Raj Yaduvanshi Haquikat 💎 Nandini Anand shayeristic sad girl  Waqar 💌 indu singh ĀŁØŃĒ huzaifa Piyush Nishchal  विवेक ... Er. Narendra Mahi ANUSHREE  Nandini Anand ki$hu(M@nu)

Diwalijaduinindia😂 Rohit Vishwas Raj Yaduvanshi Haquikat 💎 Nandini Anand shayeristic sad girl Waqar 💌 indu singh ĀŁØŃĒ huzaifa Piyush Nishchal विवेक ... Er. Narendra Mahi ANUSHREE Nandini Anand ki$hu(M@nu) #कॉमेडी

e9d0dc50d8a6ad7858501fff418d427a

ppaswan

वो बनारस की शाम सी, मै दिल्ली की भोर सा,
उसमें निरवता चांद सी, मै चंचल चकोर सा।। #banarsh # beauty

#banarsh # beauty

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile