Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश में तेजी से फैल‌ रहा है कोचिंग का व्यापार """

 देश में तेजी से फैल‌ रहा है कोचिंग का व्यापार
""""""""""""""""""""''''''''''''''''''''''''''''''''
देश में तेजी से फैल‌ रहा है कोचिंग का व्यापार,
बच्चे दौड़ रहे हैं, किताबों का बना है अंबार।
सुबह से शाम तक पढ़ते हैं, रटते हैं सवाल,
मंजिल पाने की चाह में, खो देते हैं हाल।

घर से दूर रहकर, रहते हैं हॉस्टल में,
ख्वाबों का बोझ लिए, बैठते हैं क्लासरूम में।
शिक्षा का बाज़ार, बन गया है विक्रेता,
आसमान छूने की जिद में, खो रहे हैं बेटे-बेटियां।

माँ-बाप का सपना, बच्चों की कंधे पर भार,
कम उम्र में ही उठाना पड़ता है बड़ा जिम्मेदार।
शिक्षा की इस दौड़ में, भूल गए हैं खेल-कूद,
बचपन की मासूमियत, खो रही है धीरे-धीरे।

आओ सोचें इस  पर, क्या सही है और क्या गलत,
शिक्षा का मतलब है ज्ञान, न कि सिर पर भारी बलद।
देश में तेजी से फैल‌ रहा है कोचिंग का व्यापार,
बचपन को बचाने का, अब है वक्त का आह्वान।

©Balwant Mehta
  #Coaching