Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज की तपी हुई प्रचण्ड किरणों को पीकर तलैया

सूरज की  तपी हुई  प्रचण्ड  किरणों   को पीकर
तलैया  तो  सूख   चुकी है और एक  दुर्गन्धित 

कीचड़ सनी  दलदल का निर्माण  भी  ही  चुका. है 
इसके  बावजूद  भूमिगत   कमल  क़े  बीज  अभी  भी 
जीवंत है 
जो  उस दलदल की तलहटी   मे से  सर  अपना  उठाने  की  कोशिश भी कर रहे है   और  लगता है  अब  कमल  क़े  फूलों  का  प्रस्फुटन  भी   शीग्र ही  होने  वाला  है 
और  दलदल  की कीचड़  को  गौरान्वित होने  का   और  सुवासमय अहसास  और  अवसर  भी  मिलने वाला है #कीचड़  मे  खिला  कमल...।....
सूरज की  तपी हुई  प्रचण्ड  किरणों   को पीकर
तलैया  तो  सूख   चुकी है और एक  दुर्गन्धित 

कीचड़ सनी  दलदल का निर्माण  भी  ही  चुका. है 
इसके  बावजूद  भूमिगत   कमल  क़े  बीज  अभी  भी 
जीवंत है 
जो  उस दलदल की तलहटी   मे से  सर  अपना  उठाने  की  कोशिश भी कर रहे है   और  लगता है  अब  कमल  क़े  फूलों  का  प्रस्फुटन  भी   शीग्र ही  होने  वाला  है 
और  दलदल  की कीचड़  को  गौरान्वित होने  का   और  सुवासमय अहसास  और  अवसर  भी  मिलने वाला है #कीचड़  मे  खिला  कमल...।....