खुद भी तो जीना है इसलिए चंद पैसे ले लेते हैं कितने भले हैं हम माना मौत बेचते हैं पर चेतावनी दे देते हैं मां भारती का आंचल सदैव निर्मल रहे स्वच्छ रहे इसलिए जुर्माना लगा देते हैं माना मसला उत्पादन है पर खुद भी तो जीना है इसलिए अनुमति दे देते हैं 1000 के मुकाबले 899 बेटियों का बलात्कार हुआ Flat 20 प्रतिशत कम किसानों ने फंदे को छुआ "देखा,,,,हमारे राज में कितना कम नुक्सान हुआ" इन्हीं महान शब्दों ने तो आपके दिलों को छुआ तभी तो हम सीना ताने खड़े हैं हमारे पास आपका प्यार पाने के तरीके ही बड़े हैं यूं ही थोड़े लंगोटिये यार न्यूज़ चैनलों पे लड़े हैं आपका दिल से धन्यवाद देते हैं आप जो ये होंठ सी लेते हैं इसी सहारे हम जी लेते हैं ।।। -अभिमन्यु "कमलेश" राणा। New one.."खुद भी तो जीना है" खुद भी तो जीना है इसलिए चंद पैसे ले लेते हैं कितने भले हैं हम माना मौत बेचते हैं पर चेतावनी दे देते हैं मां भारती का आंचल