Nojoto: Largest Storytelling Platform

दस पैसे वाली खुशी दस पैसे वाली खुशी बर्फ की सिली क

दस पैसे वाली खुशी
दस पैसे वाली खुशी
बर्फ की सिली को लकड़ी के तख्ते पर रगड़ने की आवाज़ से ध्यान खींच जाया करता मेरा।स्कूल के बाहर,निकलते ही अम्मा का ठेला था।बर्फ के सख्त टुकड़े को यूं घिस घिस के वो कैसे महिन कर देती।फिर उन नरम बर्फ को इक लकड़ी के सिर पर थोप देती।गोला बना देती उसे।हर गोला एक जैसा।चार पांच गोलों को हाथ में पकड़कर शीशी में रखे रंग उनपर छिड़कती।लाल,पीले,गुलाबी,भूरे कई रंग थे।मानो एक इन्द्रधनुष बना दिया हो।या फिर मानो रंग बांट रही हो दुनिया में।वो बर्फ का गोला ,वो सफ़ेद गोला एक कल्पना हो जिसमे वो हर रोज रंग भर्ती हो।बर्फ की उस सख्त सिली को भी नहीं पता होगा शायद की घिसने और टूटने के बाद जिंदगी इतनी रंगीन हो सकती है।अम्मा बच्चो के हाथों में गोला देती,कभी दस पैसे लेती और अगर ना हो तो यूं ही थमा देती।गोले को हाथ में लेकर बच्चो के होठों पर जो मुस्कान आती वो अम्मा के आंखों में उतर जाती।कुछ सालों पहले सुना अम्मा को हटा दिया है वहां से।स्कूल का कैंपस बड़ा कर रहे हैं।नई कैंटीन बनानी है।बड़ी बड़ी कंपनिया स्टॉल लगाएंगी सुना है।सुना है कॉन्टिनेंटल फूड मिलेगा। अम्मा की दस पैसे वाली खुशी भी बिकती हो शायद!!

दस पैसे वाली खुशी दस पैसे वाली खुशी बर्फ की सिली को लकड़ी के तख्ते पर रगड़ने की आवाज़ से ध्यान खींच जाया करता मेरा।स्कूल के बाहर,निकलते ही अम्मा का ठेला था।बर्फ के सख्त टुकड़े को यूं घिस घिस के वो कैसे महिन कर देती।फिर उन नरम बर्फ को इक लकड़ी के सिर पर थोप देती।गोला बना देती उसे।हर गोला एक जैसा।चार पांच गोलों को हाथ में पकड़कर शीशी में रखे रंग उनपर छिड़कती।लाल,पीले,गुलाबी,भूरे कई रंग थे।मानो एक इन्द्रधनुष बना दिया हो।या फिर मानो रंग बांट रही हो दुनिया में।वो बर्फ का गोला ,वो सफ़ेद गोला एक कल्पना हो जिसमे वो हर रोज रंग भर्ती हो।बर्फ की उस सख्त सिली को भी नहीं पता होगा शायद की घिसने और टूटने के बाद जिंदगी इतनी रंगीन हो सकती है।अम्मा बच्चो के हाथों में गोला देती,कभी दस पैसे लेती और अगर ना हो तो यूं ही थमा देती।गोले को हाथ में लेकर बच्चो के होठों पर जो मुस्कान आती वो अम्मा के आंखों में उतर जाती।कुछ सालों पहले सुना अम्मा को हटा दिया है वहां से।स्कूल का कैंपस बड़ा कर रहे हैं।नई कैंटीन बनानी है।बड़ी बड़ी कंपनिया स्टॉल लगाएंगी सुना है।सुना है कॉन्टिनेंटल फूड मिलेगा। अम्मा की दस पैसे वाली खुशी भी बिकती हो शायद!!

Views