#कुण्डलिया छंद# ---------------------------------------------- 1- दुर्गा माता आ गयीं, डोली में इस बार। डोली में कैलाश से, माता हुईं सवार।। माता हुईं सवार, आठ दिन भ्रमण करेंगीं। भक्तों के दुख-दर्द, भवानी सभी हरेंगीं।। जो भी करता भक्ति, कृपा माता की पाता। हाथी पर प्रस्थान, करेंगीं दुर्गा माता।। 2- डोली लिए कहार हैं, रोगों का संकेत। दुर्गा माता कह रहीं, अरे मनुज तू चेत।। अरे मनुज तू चेत, अभी कर ले तैयारी। कोरोना की भाँति, न हो फिर मारामारी।। इंजेक्शन वैक्सीन, और ऑक्सीजन गोली। रखना तू तैयार, कहार लिए हैं डोली।।#हरिओम श्रीवास्तव# भोपाल, म.प्र. ©Hariom Shrivastava #navaratri