Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है क्यों डर

दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है
क्यों डरे कोई  दोषी जब वह सालों तक फल सकता है
पूछने पर तर्क आता है उनका भी कुछ अधिकार है
हैवानो को भी हां मिलता इस देश में सत्कार है
गलती की है ऐसी उसने, मैं माफ नहीं कर सकता हूं
बेटी से दरिंदगी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं
इंदिरा जयसिंह हा कह रही हैं सजा-ए-मौत को माफ करो
हैवानो के हैवानियत के लिए हा रास्ता साफ करो
चाहे हर न्याय व्यवस्था को संविधान के खिलाफ करो 
लेकिन सबसे  पहले हां तुम उस पुत्री का इंसाफ करो
हो सकता है मेरी बोली हां,  कानून का अपमान है
पर मेरे लिए सबसे ऊपर बेटियों का सम्मान है #beti #shayari #poetry
दोषी साबित होने पर भी इतना चाल चल सकता है
क्यों डरे कोई  दोषी जब वह सालों तक फल सकता है
पूछने पर तर्क आता है उनका भी कुछ अधिकार है
हैवानो को भी हां मिलता इस देश में सत्कार है
गलती की है ऐसी उसने, मैं माफ नहीं कर सकता हूं
बेटी से दरिंदगी मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं
इंदिरा जयसिंह हा कह रही हैं सजा-ए-मौत को माफ करो
हैवानो के हैवानियत के लिए हा रास्ता साफ करो
चाहे हर न्याय व्यवस्था को संविधान के खिलाफ करो 
लेकिन सबसे  पहले हां तुम उस पुत्री का इंसाफ करो
हो सकता है मेरी बोली हां,  कानून का अपमान है
पर मेरे लिए सबसे ऊपर बेटियों का सम्मान है #beti #shayari #poetry