Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षासन 🧘 लाभ : शीर्षासन को भी आसनों का

White शीर्षासन 🧘

लाभ :

शीर्षासन को भी आसनों का राजा कहा गया है। यह आसन शरीर का कायाकल्प करता है।

• प्रतिदिन अभ्यास के कारण मस्तिष्क की शिराओं में स्वस्थ एवं शुद्ध रक्त प्रवाहित होने लगता है जिसके कारण मानसिक दुर्बलता एवं मस्तिष्क सम्बंधी रोग धीरे-धीरे क्षीण होने लगते हैं।

• यह आसन ओज, तेज और चेहरे की चमक बढ़ाता है।

• इस आसन के अभ्यास से चूँकि रक्त शुद्ध होता है, अतः बालों का असमय पकना, बालों का झड़ना एवं त्वचा सम्बंधी रोगों का शमन होता है।

• यौवन देता हुआ चेहरे की झुर्रियों को समाप्त कर देता है।

• नेत्र सम्बंधी दोष दूर होते हैं। नेत्रों को सुन्दर बनाता है।

• इस आसन से व्यक्ति का जीवन उत्साह और स्फूर्ति से भर जाता है।

• समस्त प्रकार के वायु विकार को नाश करता है।

• उन्माद व मिर्गी के लिए भी यह आसन उचित है व चंचल मन को संतुलन प्रदान करता है।

• लकवा (पक्षाघात) से पीड़ित व्यक्ति उचित देख-रेख में एवं क्रम पूर्वक नियमित करें।

• दमा व क्षय रोगों को नियमित अभ्यास से दूर किया जा सकता है।

• कोष्ठबद्धता दूर करता है।

• काम-विकार का शमन कर यह कामशक्ति यथावत् करता है।

• उदर-प्रदेश एवं प्रजनन संस्थान की उचित देखभाल करता है।

• समस्त मानसिक विकारों में यथासंभव लाभ मिलता है।

©Monika Gehlot314
  #Yoga #योग