Nojoto: Largest Storytelling Platform

न्याय न्याय की पुहार सी मची हुई है आजकल पूरे दे

  न्याय

न्याय की पुहार सी मची हुई है आजकल पूरे देश में,
पता नहीं कब इतने जुल्म हम सब मिलके करने लगें।
कहीं ऐसा ना हो हम-तुम खुद इस न्याय के चक्कर में,
सब कुछ भूलके आपस में ही दुश्मनों जैसा बर्ताव करने लगें।
अब हमारी तो किसीको कोई परवाह है ही नहीं समाज में,
फिर हम इस समाज के लोगों की चिंता क्यों ना करने लगें।  प्रिय सरकार और समाज,

पिछले कुछ दिनों से जो समाचारों में दिखाया जा रहा है उसकी वजह से सबका भरोसा सरकार और समाज के लोगों पर से उठ चुका है, पर शायद सरकार और समाज को इस बात की परवाह नहीं है इसलिए तो हर रोज ऐसे अनहोनी घटना देश के कोने-कोने में से सुनने को मिलती है। 
पता नहीं कब और कैसे हम सब फिर से उसी न्याय व्यवस्था के साथ जीना सीख सकते है जो १६वीं सदी में थी, या फिर हमारी सरकार आपस में एक दूसरे लड़ाई छोड़ कर इस न्याय व्यवस्था में सुधार ला सकती है। 

#न्याय #न्याय_कब_मिलेगा #न्याय_की_गुहार #सरकार #
  न्याय

न्याय की पुहार सी मची हुई है आजकल पूरे देश में,
पता नहीं कब इतने जुल्म हम सब मिलके करने लगें।
कहीं ऐसा ना हो हम-तुम खुद इस न्याय के चक्कर में,
सब कुछ भूलके आपस में ही दुश्मनों जैसा बर्ताव करने लगें।
अब हमारी तो किसीको कोई परवाह है ही नहीं समाज में,
फिर हम इस समाज के लोगों की चिंता क्यों ना करने लगें।  प्रिय सरकार और समाज,

पिछले कुछ दिनों से जो समाचारों में दिखाया जा रहा है उसकी वजह से सबका भरोसा सरकार और समाज के लोगों पर से उठ चुका है, पर शायद सरकार और समाज को इस बात की परवाह नहीं है इसलिए तो हर रोज ऐसे अनहोनी घटना देश के कोने-कोने में से सुनने को मिलती है। 
पता नहीं कब और कैसे हम सब फिर से उसी न्याय व्यवस्था के साथ जीना सीख सकते है जो १६वीं सदी में थी, या फिर हमारी सरकार आपस में एक दूसरे लड़ाई छोड़ कर इस न्याय व्यवस्था में सुधार ला सकती है। 

#न्याय #न्याय_कब_मिलेगा #न्याय_की_गुहार #सरकार #