Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब खुद को खुली किताब की तरह पेश किया जाता है तो ,

जब खुद को खुली किताब की तरह पेश किया जाता है
तो , लोग सोचते हैं
 इसे तो कैसे भी use किया जा सकता है
सही या गलत किसी भी तरह
 फायदा उठाया जा सकता है
अपनी फितरत के अनुरूप 

एक रफ notebook की तरह उसमें
लीक/पकोले -- अंट शंट , ऊल जलूल, 

अपनी
मक्कारी, बेइमानियां, जूठ,फरेब
 आदि शामिल करते हुए

खुद उससे फायदा लेते हुए  उसे दूसरे लोगों के सामने 
रद्दी,,,बेकार,,,, बेफिजूल,, 

unuseful साबित करने में लगे रहते हैं,

ठीक ऐसे ही लोग 
ऐसे खुली किताब रूपी स्वरूप वाले 

इंसान के बारे में गलत धारणा 
ओर दूसरों से मिले गलत विचारों
के आधार पर उसका 

अलग review देते हुए
 अलग feedback प्रदान करते हैं
 बिना असलियत से वाकिफ हुए,,,,,,.......

©Rakesh frnds4ever
  #kitaab 
जब खुद को खुली #किताब  की तरह पेश किया जाता है
तो , लोग सोचते हैं
 इसे तो कैसे भी #Use किया जा सकता है
सही या गलत किसी भी तरह
 फायदा उठाया जा सकता है
अपनी फितरत के अनुरूप

#kitaab जब खुद को खुली #किताब की तरह पेश किया जाता है तो , लोग सोचते हैं इसे तो कैसे भी #Use किया जा सकता है सही या गलत किसी भी तरह फायदा उठाया जा सकता है अपनी फितरत के अनुरूप #Review #समाज #feedback #Notebook #रद्दी #धारणा #रफ #rakeshfrnds4ever

351 Views