✍️आज की डायरी✍️ ✍️इस जहाँ की परिभाषा क्या है...✍️ "ये आशा और निराशा क्या है , इस जहाँ की परिभाषा क्या है । कुछ समझो तो हमें भी बताओ , हार जाने की हताशा क्या है ।। इस जहाँ की परिभाषा क्या है...।।१।। कहीं सपने सच हो जाने की ख़ुशी है , कहीं ख़्वाब बिखरने से इंसान दुखी है , कहीं जॉब अच्छा है तो बॉस ख़राब है , सुख तलाशने का यहां अपना हिसाब है , सुकून मिले वो दिलासा क्या है ।। इस जहाँ की परिभाषा क्या है...।।२।। किसान का तर्क है अपनी जगह सही सरकार का पक्ष भी पूरा गलत नहीं , सुलझेगी हर बातें केवल बातचीत से , मिलोगे जब एक मंच पर खुले दिल से , राजनीति की ये पिपासा क्या है ।। इस जहाँ की परिभाषा क्या है ...।।३।। चन्द बातें हैं जिसका हमें ध्यान रखना है , इस जहाँ के सुख-दुःख में नहीं फँसना है , सही रास्ते से जब भी भटकने लगो तुम , दो पल के लिए अंतर्मन को मौन करो तुम , सोचो इस मन की जिज्ञासा क्या है ।। इस जहाँ की परिभाषा क्या है ...।।४।। To be counti.... ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र इस जहाँ की परिभाषा क्या है