"लेखन का महत्व" पानी की धारा जैसे लेखक के, मन से निकलते हैं अनमोल अल्फ़ाज़, रंगबिरंगी शाही और विचारों के समन्वय से, एक लेखक लेखन मुकम्मल करता है कोरे काग़ज़ पर। महक उठता है हर एक कोरा काग़ज़, जिस पर लेखक के अल्फाजों की मुहर लगती है, और अगर पढ़ ले कोई वाचक उसे, तो उसे पल दो पल का सुकून मिलता है। लेखन से मन की वेदना का अंत होता है, और मन के विचारों को काग़ज़ का सहारा मिलता है, लेखन से माँ सरस्वती देवी की साधना होती है, और साधना से जिंदगी के लक्ष्य प्राप्त होते हैं। लिख लिख कर आँखे भी दर्द करें हमारी, उंगलियाँ भी हमारी सूज के फ़रियाद करें, लेकिन मैं भी क्या करूंँ एक लेखक जो हूंँ, तो कोरा काग़ज़ भी मेरे शब्दों के लिए तरसे। -Nitesh Prajapati रचना क्रमांक :-1 #happybirthdayyq #hbdyq #hbdyq1 #लेखनकामहत्व #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़