Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप सबको आज एक बात का एहसास करवाने और लॉकडाउन की वज

आप सबको आज एक बात का एहसास करवाने और लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसानों के बारें में अफसोस ना करने की हिम्मत देने की एक छोटी सी कोशिश, और आप सभी ये बात जानते हैं जो मैं कहना चाह रहा बस यूं समझ लीजिए के दिल था आप सब से शेयर करने का जो मुझे भी एहसास हुआ,

प्यारे अज़ीज़ भाइयों बहनों और बुजुरगों, और दोस्तों ये ही असली सुकूं है और जीत है जिसके लिए हम ज़िन्दगी भर काम करते हैं भाग दौड़ में लगे रहते हैं और मर के मिट्टी में मिल जाते हैं पर सुकून के दो पल मुश्किल से घर पर बिता पाते हैं , और मै शुक्रिया अदा करना चाहूंगा हमारे मुल्क ए सदर जनाब मोदी साहब का जिन्होंने इतनी बहादुरी भरा फ़ैसला लिया और मै मानता हूं ये हिम्मत भरा फ़ैसला है बिना किसी नुकसान को सोचे हम सब की बेहतरी के लिए पूरा मुल्क बंद कर देना जहां अमेरिका को भारी जान माल का नुकसान होने के बाद भी इकोनोमिक लॉस की फ़िक्र जान से ज़्यादा करना , माल का नुकसान ना हो चाहे लोग मरते रहें, मुल्क बंद नहीं कर रहे और इस बीमारी से और भी भी बड़े बड़े सूरमा मुल्क नहीं बच पाए तो एहतियात अल्लाह ने सबसे पहले करना बतलाई है तो ये फ़ैसला उस नज़र से भी बेहतर है बाक़ी प्लानिंग ज़िंदा रहें तो हो जाएंगी, और अभी इससे ज़्यादा अच्छा वक़्त नहीं हो सकता जब आप बिना कल की फ़िक्र किये हुए अपनी फ़ैमिली के साथ सारा अपना वक़्त गुज़ार रहें हैं जो काम की कशमकश में और आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में कहीं बहुत पीछे छूट गया था और इसी बहाने हम घर पर रह कर एक और लड़ाई कॉरोना नाम की जीत रहें हैं, खुदा का शुक्र अदा करें उसने हमें इस बीमारी के बहाने से हमें हमारे अपनों के क़रीब ला दिया।

उस ख़ुदा का शुक्र अदा करें जिसकी वजह से हमें हमारे मुल्क में कहीं ना कहीं क्राइम्स, चोरियां, झगड़े सब ज़्यादातर चीज़ों में कमी है हवा पानी भी साफ हुआ है एक शहर से दूसरा शहर दिख रहा है क्या हमें इसकी कद्र करना चाहिए ? हां दोस्तों बिल्कुल, रही बात कुछ भाइयों की जिनको खाने वगैरह की परेशानियां आ रही हैं और रोज़मर्रा की ज़रूररयात की चीज़ों के लिए परेशान हो रहे हैं मौजूदा हालात के चलते तो उनके लिए भी मुहिम जारी है बाक़ी हजार बुरी नुकसान वाली चीजों में काफ़ी कमी आई है, एक बीमारी कोरोना के ज़रिए हमें घरों में हमारे घरवालों के करीब कर दिया है ख़ुदा ने , ज़्यादा नुकसान नफा तो नहीं जानता मैं पर जो हो रहा है वो बहुत बुरा भी नहीं क्यों के बहुत लंबे अर्से के बाद हम अपने चाहने वालों से मिलें हैं जो साथ रहकर भी कहीं छूट से गए थे, बस इस बीमारी से भी जल्द से जल्द हम सबको निजात मिल जाए तो हमारा मुल्क मुकम्मल तरीक़े से खुशहाल होगा और हम सब एक साथ फिर से मुस्कुराएंगे इंशाअल्ला । रही बात नुकसान मुनाफे की तो वो होता रहता है बस इस बार यूं समझ लिए इम्तेहान ज़रा लंबा है और कठिन है, हिम्मत के साथ लड़ें और आस पास अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों और मुहल्ले वालों का ख्याल करें फिजिकल डिस्टेंस मेंटेंन रखते हुए और जो लोग नहीं रहें हमारे बीच इस बीमारी के चलते उनके लिए दुआएं मगफिरत करें और जल्दी ही इस मुश्किल हालात से निकलने की दुआ करें । कुछ ज़रूरी बातें जो मोटी मिसाल है इस बात की , के हमारा अभी भी नुकसान नहीं हुआ है बस अचानक से एक आदत बदली हैं हमारी और कुछ दिन का आराम मिला है ख़ुदा की तरफ़ से तोहफ़े में जो हम आम दिनों में करना पसंद काम करते हैैं।
बाहर का खाना,
शॉपिंग वगैरह में फिजूलखर्ची,
रिश्तेदारों के आने जाने में, मेहमाननवाज़ी का थोड़ा बहुत ख़र्च,
हमारे दफ़्तर और रोज़मर्रा के खर्चे।,
ऑनलाइन शॉपिंग,
बच्चों के बाहर रहने की फ़िक्र से निजात,
एक्सिडेंट
अफसरों की ख्वाहिश के हिसाब से काम के प्रेशर से निजात,
टाइम पर खाना, सोना , और उठना,
ख़र्च हो रहा है तो बस रोज़ जो हम खाने खा रहें हैं अपने घरवालों के साथ एक दस्तरखान पर बैठकर , और भी ज़िक्र के लायक़ चीज़े हैं पर पोस्ट लंबा हो गया काफ़ी बाक़ी आप सब समझदार हैं तो दरख्वास्त है आसपास ख्याल रखें और ख़ुश रहें अपनी समझदारी और कुव्वत के हिसाब से समझदारी और मदद पेश करें इससे पूरी दुनियां में भी इक मेसेज जाएगा के हर जंग एक साथ रहकर और हिम्मत से जीती जाती है मा सिर्फ सेवाएं बेहतरीन हो , । दुआओं में याद रखें आपका , साबित । #emptiness #yourqoutes #kahani #yqbaba #yqdidi #urdu #Nojoto #firststory
आप सबको आज एक बात का एहसास करवाने और लॉकडाउन की वजह से हो रहे नुकसानों के बारें में अफसोस ना करने की हिम्मत देने की एक छोटी सी कोशिश, और आप सभी ये बात जानते हैं जो मैं कहना चाह रहा बस यूं समझ लीजिए के दिल था आप सब से शेयर करने का जो मुझे भी एहसास हुआ,

प्यारे अज़ीज़ भाइयों बहनों और बुजुरगों, और दोस्तों ये ही असली सुकूं है और जीत है जिसके लिए हम ज़िन्दगी भर काम करते हैं भाग दौड़ में लगे रहते हैं और मर के मिट्टी में मिल जाते हैं पर सुकून के दो पल मुश्किल से घर पर बिता पाते हैं , और मै शुक्रिया अदा करना चाहूंगा हमारे मुल्क ए सदर जनाब मोदी साहब का जिन्होंने इतनी बहादुरी भरा फ़ैसला लिया और मै मानता हूं ये हिम्मत भरा फ़ैसला है बिना किसी नुकसान को सोचे हम सब की बेहतरी के लिए पूरा मुल्क बंद कर देना जहां अमेरिका को भारी जान माल का नुकसान होने के बाद भी इकोनोमिक लॉस की फ़िक्र जान से ज़्यादा करना , माल का नुकसान ना हो चाहे लोग मरते रहें, मुल्क बंद नहीं कर रहे और इस बीमारी से और भी भी बड़े बड़े सूरमा मुल्क नहीं बच पाए तो एहतियात अल्लाह ने सबसे पहले करना बतलाई है तो ये फ़ैसला उस नज़र से भी बेहतर है बाक़ी प्लानिंग ज़िंदा रहें तो हो जाएंगी, और अभी इससे ज़्यादा अच्छा वक़्त नहीं हो सकता जब आप बिना कल की फ़िक्र किये हुए अपनी फ़ैमिली के साथ सारा अपना वक़्त गुज़ार रहें हैं जो काम की कशमकश में और आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में कहीं बहुत पीछे छूट गया था और इसी बहाने हम घर पर रह कर एक और लड़ाई कॉरोना नाम की जीत रहें हैं, खुदा का शुक्र अदा करें उसने हमें इस बीमारी के बहाने से हमें हमारे अपनों के क़रीब ला दिया।

उस ख़ुदा का शुक्र अदा करें जिसकी वजह से हमें हमारे मुल्क में कहीं ना कहीं क्राइम्स, चोरियां, झगड़े सब ज़्यादातर चीज़ों में कमी है हवा पानी भी साफ हुआ है एक शहर से दूसरा शहर दिख रहा है क्या हमें इसकी कद्र करना चाहिए ? हां दोस्तों बिल्कुल, रही बात कुछ भाइयों की जिनको खाने वगैरह की परेशानियां आ रही हैं और रोज़मर्रा की ज़रूररयात की चीज़ों के लिए परेशान हो रहे हैं मौजूदा हालात के चलते तो उनके लिए भी मुहिम जारी है बाक़ी हजार बुरी नुकसान वाली चीजों में काफ़ी कमी आई है, एक बीमारी कोरोना के ज़रिए हमें घरों में हमारे घरवालों के करीब कर दिया है ख़ुदा ने , ज़्यादा नुकसान नफा तो नहीं जानता मैं पर जो हो रहा है वो बहुत बुरा भी नहीं क्यों के बहुत लंबे अर्से के बाद हम अपने चाहने वालों से मिलें हैं जो साथ रहकर भी कहीं छूट से गए थे, बस इस बीमारी से भी जल्द से जल्द हम सबको निजात मिल जाए तो हमारा मुल्क मुकम्मल तरीक़े से खुशहाल होगा और हम सब एक साथ फिर से मुस्कुराएंगे इंशाअल्ला । रही बात नुकसान मुनाफे की तो वो होता रहता है बस इस बार यूं समझ लिए इम्तेहान ज़रा लंबा है और कठिन है, हिम्मत के साथ लड़ें और आस पास अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों और मुहल्ले वालों का ख्याल करें फिजिकल डिस्टेंस मेंटेंन रखते हुए और जो लोग नहीं रहें हमारे बीच इस बीमारी के चलते उनके लिए दुआएं मगफिरत करें और जल्दी ही इस मुश्किल हालात से निकलने की दुआ करें । कुछ ज़रूरी बातें जो मोटी मिसाल है इस बात की , के हमारा अभी भी नुकसान नहीं हुआ है बस अचानक से एक आदत बदली हैं हमारी और कुछ दिन का आराम मिला है ख़ुदा की तरफ़ से तोहफ़े में जो हम आम दिनों में करना पसंद काम करते हैैं।
बाहर का खाना,
शॉपिंग वगैरह में फिजूलखर्ची,
रिश्तेदारों के आने जाने में, मेहमाननवाज़ी का थोड़ा बहुत ख़र्च,
हमारे दफ़्तर और रोज़मर्रा के खर्चे।,
ऑनलाइन शॉपिंग,
बच्चों के बाहर रहने की फ़िक्र से निजात,
एक्सिडेंट
अफसरों की ख्वाहिश के हिसाब से काम के प्रेशर से निजात,
टाइम पर खाना, सोना , और उठना,
ख़र्च हो रहा है तो बस रोज़ जो हम खाने खा रहें हैं अपने घरवालों के साथ एक दस्तरखान पर बैठकर , और भी ज़िक्र के लायक़ चीज़े हैं पर पोस्ट लंबा हो गया काफ़ी बाक़ी आप सब समझदार हैं तो दरख्वास्त है आसपास ख्याल रखें और ख़ुश रहें अपनी समझदारी और कुव्वत के हिसाब से समझदारी और मदद पेश करें इससे पूरी दुनियां में भी इक मेसेज जाएगा के हर जंग एक साथ रहकर और हिम्मत से जीती जाती है मा सिर्फ सेवाएं बेहतरीन हो , । दुआओं में याद रखें आपका , साबित । #emptiness #yourqoutes #kahani #yqbaba #yqdidi #urdu #Nojoto #firststory