Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़कि है तू मोम की गुड़िया नही हा माना कि; जरा सी

लड़कि है तू मोम की गुड़िया नही 
हा माना कि;
जरा सी चोट पर तेरी आह निकल जाती है 
रो रो कर अपने आखें सूजाती है 
खूब नखरे भी दिखाती है 

हा माना कि; 
तेरा शरिर थोड़ा सा कमजोर है 
पर तू मानसिकता से कमजोर नही 

हाँ चल उठ अब इतिहास बदल 
अपने जिम्मेदारीयों को उठा 
उसे यूँ ना कृत्रिम बेवसियों मे छिपा 
चाहे जिम्मेदारी माँ-बाप की हो 
या स्वरचनात्मक भविष्य की जिम्मेदारी हो
उसमे भी तू अपना जोर लगा 
समाज के कटरपंथी धारनाओं पर 
अपने सफलता और उज्वलकर्मों से रोक लगा 

हाँ तू लड़की है पर मोम की गूड़िया नही 
घूंघट की चादर से जिम्मेदारीयों की लौह से 
खूद को अब और ना छिपा 
अपने अस्तित्व को मजबूत बना 
अपने कर्मों को बखूवी निभा 
लोक-कथाओं को अब तू मिथ्या बना 
हाँ खूद को मजबूत बना, 
हाँ अब खूद को यूँ ना मोम बना
kavita #ladki_mom_nahi
#कृत्रिम=बनाबटी
#बेवसियों= ससूराल की समस्याऐं , बंधन ये वों 
समाज के ताने ये वो वला वला #
#kavita_quote
#dil_ki_baate
लड़कि है तू मोम की गुड़िया नही 
हा माना कि;
जरा सी चोट पर तेरी आह निकल जाती है 
रो रो कर अपने आखें सूजाती है 
खूब नखरे भी दिखाती है 

हा माना कि; 
तेरा शरिर थोड़ा सा कमजोर है 
पर तू मानसिकता से कमजोर नही 

हाँ चल उठ अब इतिहास बदल 
अपने जिम्मेदारीयों को उठा 
उसे यूँ ना कृत्रिम बेवसियों मे छिपा 
चाहे जिम्मेदारी माँ-बाप की हो 
या स्वरचनात्मक भविष्य की जिम्मेदारी हो
उसमे भी तू अपना जोर लगा 
समाज के कटरपंथी धारनाओं पर 
अपने सफलता और उज्वलकर्मों से रोक लगा 

हाँ तू लड़की है पर मोम की गूड़िया नही 
घूंघट की चादर से जिम्मेदारीयों की लौह से 
खूद को अब और ना छिपा 
अपने अस्तित्व को मजबूत बना 
अपने कर्मों को बखूवी निभा 
लोक-कथाओं को अब तू मिथ्या बना 
हाँ खूद को मजबूत बना, 
हाँ अब खूद को यूँ ना मोम बना
kavita #ladki_mom_nahi
#कृत्रिम=बनाबटी
#बेवसियों= ससूराल की समस्याऐं , बंधन ये वों 
समाज के ताने ये वो वला वला #
#kavita_quote
#dil_ki_baate
kavita3343601158854

Kavita

New Creator