Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन की गहराई की थाह पाना उतना ही कठिन है जितना सम

मन की  गहराई की थाह पाना  उतना ही कठिन है
जितना समुन्दर से मोती  निकाल लेना  सरल है

दर्द के इर्द गिर्द परिक्रमा करते  हुए जीवन बीत रहा है
लेकिन ये कवायद आदमी क़ो माजने के लिये कितनी अनुकूल है

कभी कभी अनकही विवशताये  अंतरतम क़ो छलनी कर देती है
फिर भी  आदमी  सह लेता है क्योंकि  उसका धरातल ही उसका सम्बल है

जीबन की दुविधाओं क़ो शतुरमुर्ग की  तरह रेत में गर्दन धंसा  कर  झुठलाया नही जा सकता
कभी कभी  दर्द  भी  दवा बन कर रुग्ण  काया क़ो
निर्मल  कर देता है

©Parasram Arora दर्द की  परिक्रमा
मन की  गहराई की थाह पाना  उतना ही कठिन है
जितना समुन्दर से मोती  निकाल लेना  सरल है

दर्द के इर्द गिर्द परिक्रमा करते  हुए जीवन बीत रहा है
लेकिन ये कवायद आदमी क़ो माजने के लिये कितनी अनुकूल है

कभी कभी अनकही विवशताये  अंतरतम क़ो छलनी कर देती है
फिर भी  आदमी  सह लेता है क्योंकि  उसका धरातल ही उसका सम्बल है

जीबन की दुविधाओं क़ो शतुरमुर्ग की  तरह रेत में गर्दन धंसा  कर  झुठलाया नही जा सकता
कभी कभी  दर्द  भी  दवा बन कर रुग्ण  काया क़ो
निर्मल  कर देता है

©Parasram Arora दर्द की  परिक्रमा