और तुम चल भीरहे हौ और तुम्हे पता भी नही तुम कहा चल रहे हौ? क्या रास्ता है? कौन हौ तुम? कहा जा रहे हौ ? किसलिए जा रहे हौ? एक धक्का मुक्की है सब जा रहे है इसलिए तुम भी जा रहे हौ? जाने की जरूरत भी है या नही? सब काम कर रहे है इसलिए तुम भी काम कर रहे हौ? एक अनुकरण है या ये एक अंधा अनुकरण है? ©Parasram Arora अंधा अनुकरण