Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें लगा जाति और ये मज़हब अब भी सिर्फ गांवो तक में

हमें लगा जाति और ये मज़हब अब भी सिर्फ गांवो तक में सिमटा हैं
पर ये तो शहरों में भी धरले से पावँ पसारा हैं
माना गांव के लोग अशिक्षित हैं
पर शहर में तो सब ज्ञानी हैं
खुद को पढ़ा लिखा कहते
पर हरकतें गंवार सा करते
जब तक जाति न जाने
तब तक कोई नाम इन्हें अधूरा सा लगता हैं
सोचो वंहा जंहा नामी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा होता हैं और पढ़ा रहा होता हैं
और उसी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ऊँची जाति और क्षेत्रवाद का ख़ौफ़ बना रहता हैं 
sc or st वालों को तो अपने ढंग से नचाना चाहता हैं 
इसलिए कोई यंहा रहना ही नही चाहता हैं
सोचो आरक्षण न होता तो आज भी ये sc or st को अपने पावँ के नीचे का कीड़ा -मकोड़ा समझता
हर मामले में ये उनके पावँ से कुचला जाता  
हां ये सब मे और सब जगह नही 
पर हां ये तो हकीकत हैं जातिवाद अब भी जीवित हैं
कुछ गिने चुने नही चाहते कि ये स्थिति बदलें
इन वंचितो का भी जीवन सँवरे।

©Arun kr. #caste
हमें लगा जाति और ये मज़हब अब भी सिर्फ गांवो तक में सिमटा हैं
पर ये तो शहरों में भी धरले से पावँ पसारा हैं
माना गांव के लोग अशिक्षित हैं
पर शहर में तो सब ज्ञानी हैं
खुद को पढ़ा लिखा कहते
पर हरकतें गंवार सा करते
जब तक जाति न जाने
तब तक कोई नाम इन्हें अधूरा सा लगता हैं
सोचो वंहा जंहा नामी विश्वविद्यालय में पढ़ रहा होता हैं और पढ़ा रहा होता हैं
और उसी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ऊँची जाति और क्षेत्रवाद का ख़ौफ़ बना रहता हैं 
sc or st वालों को तो अपने ढंग से नचाना चाहता हैं 
इसलिए कोई यंहा रहना ही नही चाहता हैं
सोचो आरक्षण न होता तो आज भी ये sc or st को अपने पावँ के नीचे का कीड़ा -मकोड़ा समझता
हर मामले में ये उनके पावँ से कुचला जाता  
हां ये सब मे और सब जगह नही 
पर हां ये तो हकीकत हैं जातिवाद अब भी जीवित हैं
कुछ गिने चुने नही चाहते कि ये स्थिति बदलें
इन वंचितो का भी जीवन सँवरे।

©Arun kr. #caste
arunkr8291535920797

Arun kr.

New Creator