मैंने माना तुमको एक ख्वाब दिखाया था, बड़े से चिड़ियां के नीचे हमने आशियाना बनाया था, अंडो पे उसके बैठ कई लम्हे समझाया था, लो आज हम मुकर गए बस मेरा इंसाफ कर दो, हां हो गई गलती बस मुझे माफ़ कर दो। जब तुमने हाथ दिया तो हम इज्जतों में उलझे थे, अनायास तुमसे दूर जाने के जद्दोजहत में लगे थे, तब हम समझ ना पाए तुम किस बेकरारी में फसे थे, हम आज भी खड़े है इंतेज़ार में बस इकरार कर दो, हो गई हमसे ये खता बस एक बार मुझे माफ़ कर दो। मुझे आज भी उतनी ही मोहब्बत है आपके अक्स से, बस शायद आखिरी बार ही मिला हूं ऐसे शख्स से, चलो अलग होने पर शायद ये खुदा हमे बख्स दे, चलो अलग हो जाए हम बस मेरा हिसाब कर दो, हां हर लम्हों में है मेरी गलती बस मुझे माफ़ कर दो। अपनी ग़लतियों को मान लेना और उस के लिए माफ़ी मांग लेना एक व्यक्ति को और भी सम्मान का हक़दार बना देता है। लिखें एक माफ़ीनामा YQ DIDI के साथ। #माफ़करदो #collab #yqdidi ...