Nojoto: Largest Storytelling Platform

White माता पिता जीवन भर अपना फर्ज़ निभाते हैं, बच्

White माता पिता जीवन भर अपना फर्ज़ निभाते हैं,
बच्चे को प्यार से अंगुली पकड़कर चलना दिखाते हैं।
लेकिन बच्चे बड़े होने पर इंद्रधनुष की तरह रंग दिखाते हैं,
माता पिता बादलों की तरह शीतल छाया प्रदान करते हैं,
बच्चों को कुछ न हो जाए इसलिए डरते हैं।
उनका ध्यान हरदम उनकी तरफ रहता है,
दुख दर्द हमेशा सहता है।
इसलिए मेरी भी यही है अर्ज,
कसम खाएं और निभाएं अपना फर्ज।
उतारें उनका कर्ज,
उनके दिल में न रहे कोई मर्ज।

©Shishpal Chauhan
  # माता पिता

# माता पिता #कविता

117 Views