वेदों की मिलती जिस से पहचान पुरानी है, देवताओं के जिह्वा पर चढ़ी जो कहानी है, जो अन्य भाषाओं की जननी है, संस्कृत सम्मान है जिसका उसमें पिरोती कई जुबानी है। बड़े बड़े दिग्गजों ने महारत हासिल की है जिसमें, काव्य श्लोक और रचनाएं प्रस्तुत है इसमें, ये देवो की भाषा है सम्मानित हर रचना है, तुलसी काली वाल्मीकि जिसकी करते अर्चना है। इसका संचार जरूरी है क्योंकि ये हमारा इतिहास है, महाभारत से लेके रामायण तक का जिसमे स्वाद है, जिसमे छिपा है हमारी राष्ट्र की संस्कृति का पहलू, और जिस संस्कृति का एक उदाहरण आज मै हूं। विद्यालय वो स्रोत है जहां से हमे ये सारी शिक्षा मिलती है, शिक्षकों को हमारे दंडवत प्रणाम है, नरेश सर अर्जुन सर और अर्चना मैम का सर्वोच्च नाम है, अंत में बस यही की संस्कृत महान है संस्कृत महान है। संस्कृत, #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #yqdada #yqhindi #yqbhashkar #yqmdwriter