Nojoto: Largest Storytelling Platform
aloksingh2172
  • 27Stories
  • 240Followers
  • 170Love
    78Views

alok singh

engineer by brain...writer by heart and emotions

  • Popular
  • Latest
  • Video
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

यह नफरतों के बीच जो बोए गए हैं 
कुछ खूनी खंजर जो  धोयें  गए हैं 
धर्म के नाम पर जो बगीचा था कहीं 
वहां से कुछ जंगली फूल नोचे गए हैं 
गलत को तुम गलत कह दो 
सही को मैं सही कह दूं 
गलत को तुम गलत कह दो 
सही को मैं सही कह दूं 
वही पुरानी किताब के कुछ
 पुराने सवाल पूछे गए हैं 
कलम भी क्या लिखें  वह  खुद है  हैरान-परेशान 
 कुछ शब्द नुकीलें धनुष के बाण से  छोड़े गए हैं 
यह नफरतों के बीच जो बोए गए हैं 
 धर्म के नाम पर ईमान गिरवी हो गया है 
कहीं अल्लाह कहीं  राम इंसान हो गया है 
जो कुछ लोग खून विश्वास का करने लगे हैं 
अब कुछ लोग दिल से मेरे उतरने लगे हैं 
गिरो तो इस तरह साथी कि  गिर कर  संभल जाओ 
अगर बहकावे में आए हो तो,
अभी भी समय है सुधर जाओ 
यह दौर भी कुछ दिनों में जाएगा बदल 
पर फसल वही होगी 
जो  अब बीज बोए गए हैं 
रहूंगा मैं भी कुछ गुमशुद 
 क्योंकि मेरे शब्द  भी कुछ छीने गए हैं 
यह नफरतों के बीज बोए गए 
आलोक सिंह "गुमशुदा"

760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

#terimitti
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

#myvoice
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

मेरे नाम से रोपे, 
 पौधे 🏝में पानी कौन देता है?
गर हिचकी आये तो, 
मेरे नाम को, मन ही मन में कौन लेता है?
बड़े शान से तुमने ये कह दिया,  
कि  मुझे प्यार नही 💔.....
बस बताओ मुझे  कि  ,
मेरे नाम के दीपक🪔 से घर🏡
 रोशन कौन करता है ?
वो रचाई थी मेरे नाम की मेहँदी जो कभी हाथों में  
उसी खुशबू से आज  भी मदहोश कौन होता है?
वो खेिलौने ⛄जो  करीब थे अपने ,
उन्हें "मै"  हूँ समझ के , रात भर बातें कौन करता है?
चलो मै मान लेता हूँ, 
कि  अब भी तुम्हे प्यार नही
बस बताओ जरा ,
मेरी आँखें नम देख के दिन रात कौन रोता है?

 आलोक सिंह "गुमशुदा "

760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

चलो  अच्छा हुआ  
वो  अजनबी  थे  अजनबी  ही  रह  गये 
दिल  में  जो  भी  था  वो  सब  साफ  साफ  कह  गये 
कौन समझाता  उन्हे  ये  ज़िन्दगी  के  कडुये  शब्द 
बंद  किताबों  में  हम  थे  बिन  पढे  ही  रह  गये  
#आलोक  सिंह  #गुमशुदा
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

मैं  क्या  लिखूँ  
इन  सन्नोटों  में  
टिक  टिक  करती  घड़ी  
परेशां  करती  है 
दिल की  धड़कन धड़क धड़क कर  
मुझको  हैरां  करती  है  
आँखें  मेरी  एक  टक  देखें  
मस्तिषक  की नशें  हर  पल  सोचें  
क्या  था  क्या  हूं  क्या  होऊंगा 
ज़मीर  मेरा  हर  दम  टोके  
कहीं  हार  हैं  जीत  रही  अब 
कहीं  मुफलिशी  बिकती  है  अब 
सबके  अपने  रोने  होते  
क्या 
किसी  की  मजबूरी  होती  है  कम 
भाग  दौड  के  लमहें  हैं  अब 
ठुलम  ठुल्ला  के  लफडे  सब  
कैसे  कोई  मुस्काये 
अपनों  में  भी  गैरत  हैं  सब 
#गुमशुदा
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

यूँ ही उड़ चला दिल 
ख्वाहिशों के पंख लगा कर
दे दी इन लबों को हँसी 
अपने लबों पर हँसी लाकर 
नहीं रखता कोई शिकवा 
न ही सिकायत कोई 
दिखती है खुशरंग दुनिया 
आपको ज़िन्दगी बनाकर
#गुमशुदा
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

ज़िन्दगी सुन ले 
अब 
मेरी अनसुनी दास्तान ....
की  
मेरी मुस्कुराहटो मे अब
मेरी ज़िन्दगी भी है 
#गुमशुदा
760e76b2efa7d70f7f9e36f064bc4017

alok singh

निगाहों ने निगाहों से कही 
कुछ प्यार की बोली ...
दिलो ने किया  खेलना शुरू
नये ज़जबात की होली..
वही सपनो की मूरत ज़ो 
हो रही अब हकीकत है ..
बसा ली धड़कनो ने आपकी 
सूरत वही भोली .....
#गुमशुदा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile