Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुंदक खाना का अंग्रेजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुंदक खाना का अंग्रेजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुंदक खाना का अंग्रेजी.

Stories related to खुंदक खाना का अंग्रेजी

    LatestPopularVideo

@YahanZazbaatBikteHai..

मैं कंगना रणौत के साथ हूं।
शिवसेना श्री बाला साहेब ठाकरे के रास्ते पर नही चल रही है भटक चुकी है।इनकी मति मारी गई है चरित्र हरण हो चुका है।किसी अदृश्य गुनहगार को बचाने का प्रयास कर रही है।93 ब्लास्ट 26/11 हम देख चुके हैं कितनी जागृत है मुम्बई की सुरक्षा व्यवस्था और पालघर,सुशांत केस में हम पुलिस की कार्य कौशल भी देख चुके।रिया का आजतक इंटरव्यू और जांच में सामने आई चैट से झूठ पकड़ में आ चुका है वो कबूल भी चुकी है फ़ीर भी उसके पक्ष में कुछ आम लोग फिल्मी हस्ती राजनेता समर्थन दे रहें हैं।साफ जाहिर है ड्रग माफिया को किसी खास को बचाने के प्रयास में मुम्बई पुलिस और शिवसेना लगी हुई है।BMC भी अब जागी है अवैध निर्माण अब दिखाई दे रहा है पहले खुद पैसे खाकर निर्माण करवा दिया।अभी पता नही कितने निर्माण आज भी अवैध वहां हो रखे होंगें पर उनसे तो दुश्मनी नही है दुश्मनी तो कंगना से है सच से है। #खुंदक

#InspireThroughWriting

Abhi Abhi Abhishek

पत्तल का खाना

read more

Mukul Sharma

 #अंग्रेजी

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

मां के हाथ का खाना #कविता

read more
मां के हाथ का खाना लाजवाब होता है
इसे खाने वाला शख्स आफ़ताब होता है


वो लोग दुनिया मे बड़े ही नसीबवाले है,
जिनके नसीब में मां का खाना होता है

जो मां के हाथों से खाना खाया करते है,
वो वाकई में बहुत अमीर भाया होता है

मां के हाथ का खाना बड़ा नायाब होता है
इसे खानेवाले को जन्नत का दीदार होता है

मां के हाथ का खाना लाजवाब होता है
इसे खानेवाला शख्स आफ़ताब होता है

पर वो क्या समझेंगे अपनी मां को साखी,
जिनकी मां वृद्धाश्रम का तोहफ़ा होता है

वो बड़े बदनसीब है,जो ख़ुदा को मानते है,
वो अपनी माँ को ज़रा भी नही जानते है,

मां ही पहला,आख़री ज़िंदा ख़ुदा होता है
मां के हाथ का खाना लाजवाब होता है


इस दुनिया वो लोग बड़े ख़ुशनसीब है ,
जिन्हें अपनी मां का प्यार नसीब होता है


मां के हाथ का खाना जिंदा ख़्वाब होता है
इसे खानेवाला सच मे फूल गुलाब होता है

दिल से विजय मां के हाथ का खाना

Sushmita singh uff guggu

##माँ के हाथ का खाना

read more
घर से निकल कर घर को लौट आता हूँ, माँ से झगड़ के दुर चली जाती हूँ
फिर लौट के उसी के हाथ से पेट भर खाना खाती हुँ। ##माँ के हाथ का खाना

Aakash Gupta

#खाना

read more
बात जब खाने की हो अक़्सर बहक जाता है वो,
खाने को लेकर ज़माने में ज़ुनूनी जाना जाता है वो
अज़ीब अफ़साना है ज़ायके की दुनिया का भी दोस्तों,
ख़ैरियत को भी ज़ायके की खुश्बू से पहचान जाता है वो
✍️ #खाना

chandan

... पहले अंग्रेज़ों का गुलाम था अब अंग्रेजी के हैं !

read more
... पहले अंग्रेज़ों का गुलाम था 
अब अंग्रेजी के हैं !



,

©chandan ... पहले अंग्रेज़ों का गुलाम था 
अब अंग्रेजी के हैं !

Anjali Jain

#हिंदी/अंग्रेजी१६.०९.२० #Hindidiwas

read more
हिंदी की कॉपी पर 
अंग्रेजी में नाम लिखते हैं
पर अंग्रेजी की कॉपी पर हिंदी में नहीं!
हिंदी के वाक्य में
अंग्रेजी के शब्दों का ढेर लगा देते हैं
पर अंग्रेजी के वाक्य में
हिंदी का एक भी शब्द नहीं!!
उफ़!उफ़!उफ़!!
😢😢😢 #हिंदी/अंग्रेजी#१६.०९.२०

#Hindidiwas

रितिक पंचौली

मैं लिखता हूं हिंदी, तो सब हैरान होते हैं 
वो नहीं पढ़ते लब्ज मेरे, जो आसान होते हैं 

जो सर पर अपने अंग्रेजी का फितूर बिठाए फिरते हैं 
वो जितना ऊपर चढ़ते हैं, उतना ही नीचे गिरते है

कुछ लोग ऐसे होते हैं , ऐसी बात बताते हैं 
तेरी अंग्रेजी सुनकर, तेरी औकात बताते है

इस दिखावे के दौर में , अंग्रेजी ज़ुबा पर जमी रही 
जिन-जिन ने हिंदी बोली, उनकि आँखो में नमी रही 

क्यो वो‌ शर्म करते हैं जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती 
वो तो श्वान होते हैं, जिन्हें हिंदी नहीं आती 

मैरे सेक्युलर भारत में , सबको हक है बोली का 
पर जो हिंदी को नीचा दिखाए, तोहफा दो उसको गोली का #हिंदी #भारत #अंग्रेजी #nojotohindi

Mayank Chunnu Singh

ह्रदय परिवर्तन के लिए रौब कि जरूरत होती है,
और रौब के लिए अंग्रेजी की...
                                                Mayank' #Freedom 
#अंग्रेजी
#ENGLISH🥂
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile