Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हैवानों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हैवानों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 14 Followers
  • 132 Stories

Gumnam Shayar Mahboob

शर्म आनी चाहिए हैवानों को ऐसे प्यार पर
जो तेजाब डाल देते हैं लड़की के इंकार पर #शर्म #हैवानों #प्यार #तेजाब #लड़की #इंकार 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

आवाज़

आजकल प्यार के नाम पे ये क्या हो रहा है? #प्यार #हैवानों #इंसान #जिस्म #विचार

read more
मरते हो जिस्म पे 
इसे प्यार का नाम देते हो तुम
हैवानों सा चरित्र है तुम्हारा
और खुद को इंसान समझते हो तुम ? आजकल प्यार के नाम पे ये क्या हो रहा है?
#प्यार #हैवानों #इंसान #जिस्म

Kavi Diptesh Tiwari

इस देश न आना लाडो #कविता

read more
🙏🙏🙏 *इस देश न आना लाडो* 🙏🙏

नव पल्लवित कोमल कली अभी खिली नही थी क्यारी में,
उजास अभी हुआ नही था,कुचक्र रचा अंधियारी नें,
माली बस कर ममता से रोप रहा था पौंधों को,
तभी न जाने किस दानव ने रौंद दिया घरौंदों को,

खुशियों से भरी हुई थी संसार समाया देखूंगी,
खेल कूद मस्ती और सतरंगी इंद्रधनुष भी देखूंगी,
शिखर चढूंगी,गगन छुंऊँगी आयाम नया मैं गढ़ दूंगी,
क्या पता था मुझको मैं ऐसे हैवानों के हाथ मरूँगी?

सब सपने टूट गए मेरे और टूट गया है मेरा मन,
गर्भ में ही मार दो मुझें नही लेना अब जनम,
ये ज़ालिम है दुनिया मुझे यूँ अंग अंग न काटो,
सब बहनों से बिनती मेरी इस देश न आना लाडो,

क्या उन हैवानों के भीतर कोई इंसान नही था,
आग हवस की जलती थी तो क्या कोई शमशान नहीं था,
थोड़ा तो सोचा होता हम बागों की कलियां हैं,
हमसे ही तू संसार तुम्हारी और तुम्हारी गलियां हैं

कैसी आग लगी है, इन खूनी हैवान दरिंदों में,
हिंसा का बीज उगा है ,इन हत्यारे बांझ परिंदो में,
कोई बैशाखी पकड़ा दो ,इस लंगड़े लूले शासन को,
लाल किले में लटका दो ऐसे दुष्कर्मी दुःशासन को,

जो बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करे उसकी 
 छाती में गोली हो,
और उसी दरिंदे के रक्तो से रक्तिम होली हो,
अब नही सहन हो पायेगा कोई भी अन्याय,
कानून नही तो हे मानव तुम दे डालो न्याय,

मैं कलम धरोहर अपनी कविता से शोले बरसाउंगा,
अच्छे दिन की गुहार लगाने वालों को बस इतना बतलाऊंगा,
जिस दिन मेरी बहना रात ,घर को बिना डरे आजायेगी,
उस दिन ही तो अच्छे दिन की किरणें घनघोर घटा में छाएगी,

 *✒️✒️ दिप्तेश तिवारी* इस देश न आना लाडो

keshav upadhyay

आतंकवाद एक बिमारी है। #against_terrorism

read more
लूट-खसोट, डकैती, और बलात्कार,
 सब नर्क की तैयारी है।
 कब समझोगे ऐ हैवानों,
 आतंकवाद एक बीमारी है।
 अनाधिकृत बंदूकों से लोगों का छलनी कर,
अवैध विस्फोटकों से इंसानों को मथनी कर,
लेकर जिहाद का प्रण,
इंसानियत का कत्ल कर,
 जिहादी कर रहा तू अपमान,
ऊपर वाले का भारी है।
कब समझोगे ऐ हैवानो,
आतंकवाद एक बीमारी है।
 पूछो उन बच्चों की चीखों से,
अंधी मां की बुझती दीपों से,
पूछो उस नवविवाहित विधवा से,
तेरा जिहाद क्या उसके आंसुओं से भारी है?
 कब समझोगे ऐ हैवानों,
आतंकवाद एक बीमारी है।
लालच और राजनैतिक बंटवारों से फलित,
 मासूमों के खून की धार से,
और इंसानियत की हार से,
यें धरती अब हो गई विचारी है,
कब समझोगे ऐ हैवानों,
 आतंकवाद एक बीमारी है। #NojotoQuote आतंकवाद एक बिमारी है।
#against_terrorism

Parul Sharma

Pzl is rachna ko bhi pade sundar sundar pics pr like v comment dete h kya in vedna bhe sabdo ko nhi pade ge. जिगर के टुकड़े को कचरा समझ के झटक दिया। जल्लाद माँ-बाप ने उसे पत्थर समझ के फेंक दिया। नन्ही सी जाँ थी जीना भी न आता था उसे जाने कैसे निर्दयइओं ने मौत के हाथों सोंप दिया। इक पुकार पर दौड़ी चली आती है ममता जाने कैसे इक कोख ने ममता का गला घोंट दिया। #nojotoofficial #2liner #nojotohindi #nojotoquotes #kalakash #panchdoot_social #TST #likho_india #Emotionalhindiquotestatic

read more
.जिगर के टुकड़े को कचरा समझ के झटक दिया।
जल्लाद माँ-बाप ने उसे पत्थर समझ के फेंक दिया।
नन्ही सी जाँ थी जीना भी न आता था उसे
जाने कैसे निर्दयइओं ने मौत के हाथों सोंप दिया।
इक पुकार पर दौड़ी चली आती है ममता
जाने कैसे इक कोख ने ममता का गला घोंट दिया।
हवाले कर दिया चीलो,जानवरों के नाजुक कली को
जाने कैसे हैवानों ने कर्तव्य से मुँह मोड़ लिया।
जब उस संतान ने अंतिम साँसें ली होंगी
उसकी अँगुलियाँ माँ के आँचल को कितनी तरसी होंगी
इक बूँद दूध के लिये उसके होंठ फड़फड़ायें होंगे
माँ की गर्मी के लिये रोम रोम थरथराये होंगे
माँ के इक स्पर्श को कितना वो मचला होगा 
जब उसे मौत ने आहिस्ता आहिस्ता जकड़ा होगा।
उसकी आँखों में माँ की ही तस्वीर होगी
जब उसकी अंतिम साँस निकली होगी।
पर जन्म दाताओं को माँ बाप कैसे कहूँ 
जो फेंक गये जिगर के टुकड़े को इंसान कैसे कहूँ।
उन हैवानों जरा भी तरस नहीं आया
नन्हीं सी जान को फेंकते वक्त जरा भी दिल नहीं घवराया।
ऐसे दरिंदे जाने के काबिल नहीं हैं 
अगले सात जन्मों तक माँ बाप होने के हकदार नहीं हैं ।
               पारुल शर्मा #NojotoQuote Pzl is rachna ko bhi pade sundar sundar pics pr like v comment dete h kya in vedna bhe sabdo ko nhi pade ge.

जिगर के टुकड़े को कचरा समझ के झटक दिया।
जल्लाद माँ-बाप ने उसे पत्थर समझ के फेंक दिया।
नन्ही सी जाँ थी जीना भी न आता था उसे
जाने कैसे निर्दयइओं ने मौत के हाथों सोंप दिया।
इक पुकार पर दौड़ी चली आती है ममता
जाने कैसे इक कोख ने ममता का गला घोंट दिया।

Kapil Rajput

वैश्या का दर्द 😢😢 कोई भी स्त्री बुरी नहीं होती , बुरी होती है तो किस्मत बुरी होती !! दूसरों की हवस मिटा कर ख़ुद नर्क की ज़िंदगी उसकी है होती !! हर रंगों से महरूम वो है रहती

read more
READ IN CAPTION वैश्या का दर्द 😢😢
कोई भी स्त्री बुरी नहीं होती , 
बुरी होती है तो किस्मत बुरी होती !!

दूसरों की हवस मिटा कर 
ख़ुद नर्क की ज़िंदगी उसकी है होती !! 

हर रंगों से महरूम वो है रहती

Bharat Sharma Vats

इंसानियत की हार हैवानियत की जीत
जानवरों से भी गवा रहे दर्दनाक गीत

ऐ ख़ुदा हैवानों की दरिंदगी खत्म कर
गर ना कर पाए तो इन हैवानों को ही खत्म कर
औरतों से बच्चियों पर आए अब जानवरों का बलतकार किया
इन हैवानों की हैवानियत ऐसे ही रखनी है तो इंसानियत को ही खत्म कर

#कुत्तेकाबलतकार #HaivaniyatAtItsPeak
:'(
#LoveAnimal

Bhawna Sagar Batra

wo bhi princess thi apne papa ki Voice#aginstrape#nojotohindi#nojotooficial#kavishala#kalakaksh#Quote&thoughtprincessofdad #Nojotovoice

read more

swaranjali sawan

या मेरे मौला! हैवानों की ये बस्ती मिट जाती तो अच्छा था!
आबरू लुटने के पहले मेरी हस्ती मिट जाती तो अच्छा था!
हर उम्र में दामन तार तो न होता तू भी शर्मसार तो न होता!
पैदा ना होते गर हम तो अपनी देंहों का व्यापार तो न होता!

किस्से लुटी आबरू के सर-ए-आम तो न होते,
जिस ठौर लुटती इज़्ज़त वहाँ राम तो न होते!
हम पर, लिबाज़ पर हमारे उंगली तो न उठती,
यूँ हैवानों की नज़रें हमारे जिस्म पर न रूकती!

यूँ ज़िन्दगी न मेरी मौत को गले लगाती,
मैं तेरी दुनियां में न होकर दागदार आती!
मैं ना होती मैं तो ये शिकायतें भी ना होतीं,
मेरे जिस्म के कतरों पे सियासतें भी न होतीं!
-स्वरांजलि 'सावन'

 #Ashifa#Nirbhaya#Damini#Divya
#FeelThePain
#AskForJustice

Aashu Baliyan

#justiceforasifa #Nojoto आज फिर एक बार शर्मशार हो गई इंसानियत सारी, जब दर्द से कराह उठी वो नन्हीं सी जान बेचारी , खुद को मर्द समझते हैं वे दरिंदे उस नन्ही सी जान को नोचकर, मेरी तो रूह कांप उठती है ये सब सोचकर... छोटी थी वो मासूम सी जान बेचारी , पर इन हैवानों ने उसे भी नहीं छोड़ा , #Poetry #Ab

read more
#Justiceforasifa #nojoto
आज फिर एक बार शर्मशार हो गई इंसानियत सारी,
जब दर्द से कराह उठी वो नन्हीं सी जान बेचारी ,
खुद को मर्द समझते हैं वे दरिंदे उस नन्ही सी जान को नोचकर,
मेरी तो रूह कांप उठती है ये सब सोचकर...

छोटी थी वो मासूम सी जान बेचारी ,
पर इन हैवानों ने उसे भी नहीं छोड़ा ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile