Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हत्या Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हत्या Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, भीड़ हत्या क्या है, हुर्रियत कांफ्रेंस का एक नेता जिसकी आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी, कन्या भ्रूण हत्या की शायरी, श्री नारायण सिंह की हत्या,

  • 62 Followers
  • 348 Stories

puja udeshi

#Murder #हत्या #killing #supari #pujaudeshi rasmi Anshu writer वंदना .... Ak.writer_2.0 Aman Singh #Motivational

read more

Mukesh Yadav

Shubham Bhardwaj

Ghumnam Gautam

आता है वो मेरे भी घर, पर पूछता हूँ मैं क्षेम नहीं
घावों की हत्या करनेवाले मरहम से मुझे प्रेम नही

©Ghumnam Gautam #घाव #मरहम #घर #हत्या #प्रेम 
#ghumnamgautam

Vicky Tiwari

Death_Lover

नंदन.

बावला कहे या विक्षिप्त जमाना,
मुझे गम नहीं है।
तुम हो तो जमाना,
बाकी कुछ भी नहीं है।
तुम धर्म की मूरत,
फिर भी तेरी कदर नहीं है।
तेरे अमृत(दूध)को दौड़े जमाना,
पर विष(सेवा- सुश्रुषा) को हर-हर शंभू नहीं है।
उष्णोदक(चाय ज़हर) में अमृत,
पौष्टिक आहार में भी वही है।
जो रख सकेगा नंदी,
वह अब हर-हर शिव शंभू नहीं है।
जा गौ माता तेरा लाडला कांन्हा,
वो भी नहीं है।(गोपीयों में लीन है)
उसके नाम से ठगी, (भागवत)
ऐसे कारोबारी से धरती पटी है।
जिधर भी देखो तेरी हत्या,
सनातन में तेरा कोई लाल नहीं है।
हमें भी ना तेरी ना सनातन की परी है।।

-नंदन

नोट:-ओझल होता मानवता

©नंदन. #गौ #हत्या #भागवत #सनातन #Hindu 

#samandar

Chetan malviya

अक्सर पुरुषों की हत्या होती है महज़ दैहिक  कारण अनेक रहें है कभी द्वेष में, कभी सामाजिक कभी  राजनीतिक और भी भिन्न कारण होते रहें है ।
मग़र एक स्त्री की दैहिक हत्या होने से पहले कई बार मानसिक हत्या हो चुकी होती है और ये अक्सर सामाजिक ही होती है !
ज्यादातर मामलों में दैहिक हत्या तो होती भी नहीं है..,
मानसिक रूप से उसे रोज़ ही मारा जाता है.., 
वो जीवित तो है पर ना जाने कितने अरसे पहले ही उसने जीना छोड़ दिया है...!!
कटु है पर सत्य है!!
अपने हाथों को ज़रा गौर से देखिए ऐसी कितनी हत्याओं से रंगे है!! #स्त्री #स्त्रीअस्तित्व #हत्या #yqbaba #yqhindi #yqthoughts

khusi

#हत्या एक कहानीy ó stro w r im o

read more
हत्या सिर्फ  किसी को मारने से ही नहीं होती ।
कभी-कभी हत्या तो इतनी भयानक होती है,की  इंसानों के शौक को  ही मार देती हैं। 
जैसे एक है  मेरे पास 
की एक लड़की कैसे आपने सपनों कि हत्या कर देती है।
बदलना तो नहीं चाहती थी मै ,पर लोगों ने मजबूर कर दिया।
वो भी किया याद रखेंगे, कि जिसने मुझे क्या से क्या बना दिया?
 अब तो मैंने भी सोच लिया है कि, अब न दूंगी मै उन्हें एक भी शिकायत का मौका।
अब तक तो बस मैंने खुद से अपने सारे शौक और खुशियां ही छीनी थी।
पर अब तो मैंने सोच लिया है ,कि खुद के अंदर बच्चे बचपने को भी जला डालूंगी ।
  अपने बकबक की आदत को बदलना डालूंगी।
 अपने लोगों को मुझसे शिकायत का मौका ही ना मिले।
 बदलना तो नहीं चाहती थी पर लोगों ने मजबूर कर  दीया, बदलने को। #हत्या एक कहानी#y ó stro w r im o

Juhi Grover

वो पटरी पे बैठे बेफिक्र चाय पी रहे हैं, 
जिनके सपनों की आज ही हत्या हुई है। #आज 
#चाय 
#हत्या 
#पटरी 
#बेफिक्र 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile