Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ekanjanlekhak Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ekanjanlekhak Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about love eka, ekantwas quotes in hindi, ekangi once upon a time, desh bhakti par ekanki in hindi, lage eka eka sathi to bina,

  • 3 Followers
  • 180 Stories

ek anjaan lekhak

White उसकी चाहत ने मेरे अरमानों को गरीब बना दिया था,
रोज उसकी यादों ने जीने मरने पर मजबूर कर दिया था ,
कैसे बताता उसे की कितना तन्हा हूं आज भी मै,
एक बार उसका मुड़ना मेरे प्यार का सच साबित कर गया।

©ek anjaan lekhak #sad_quotes #ekanjanlekhak

ek anjaan lekhak

#sad_shayari #ekanjanlekhak tage this title. #Life

read more
White बह रहे अश्क तेरे यू क्यों, बहुत इससे भी बुरी हालत में हैं,
बैठा करते थे जो गुलगुले बिस्टरों पर ,
आज घंटों कुर्सियों पर समय काट ले रहे ,
न कुशन है और न ही आराम।
चुभता है चुभता है ।।

©ek anjaan lekhak #sad_shayari #ekanjanlekhak tage this title.

ek anjaan lekhak

ek anjaan lekhak

कहां है वो बचपन वाला स्वाद
जो समय के साथ बह गया
जहां साथ घूमता बचपन था दुनियादारी से अनाथ 
साथ चले लड़की हो या लड़का सब थे समान 
कहां है वो बचपन वाला स्वाद
जो समय के साथ बह गया 
मां ऊंच नीच की चिन्ता न ही रोटी खाने की याद 
लेके निकले बॉटल में पानी क्योंकि सबको 
हगना था साथ
कहां है वो बचपन वाला स्वाद
जो समय के साथ बह गया
दिन में तलैया जाना दूसरे के खेत से जामुन चुराना 
मौसम के हर मजे, घर की खेती का स्वाद कहीं रह गया 
कहां है वो बचपन वाला स्वाद 
जो समय के साथ बह गया ।।

©ek anjaan lekhak #ekanjanlekhak

ek anjaan lekhak

White 1 से ५ जिये तो खेलते बिता 
६ से ११ बचपन बी खींचा 
बीट गई किताबें समझदारी हुए जब १२ से २० यारी 
हुए जब २१ से २५ जवानी भी रूठी 
२६ से ३० तक घर वाली भी क़िस्मत में टूटी 
इसी में बच्चे उसमे हम भी कच्चे जीवन में परिवार बना 
३१ से ४५ तक के जीवन को हर सारांश मिला 
मिली सीख मिली कठिनाई मिला हर चासमे को  पहनना 
४६ से ६० तक के नाम में बेटा बना
बाप और बाप बिना अब दददा 
६०+ में वृद्धा पेंशन और गोड़ में दोनों नाती पोता  का अड्डा
जीवन में जिसने सब देखा वही है 
उम्र से उम्र का सच्चा 
१+२+३+४++++ हो गई उम्र इसी में बच्चा।

©ek anjaan lekhak #Moon #ekanjanlekhak #Poet #DailyMessage #Life

ek anjaan lekhak

BeHappy जीवन की हर हसरत को सरेआम किया है,
कुछ किताबों में स्याही से सरेआम किया है,
भीग कर पन्ने भी अब तो कहने लगे,
लिखने वाले ने क्या कमाल किया है,
बिन कहे एक शब्द अपने लब्ज़ से,
सब कुछ सुरते बयान किया है ।

©ek anjaan lekhak #bachpan #ekanjanlekhak

ek anjaan lekhak

Blue Moon जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है ,
कुछ पल अपने हैं तो कुछ पल बेगानी है,
देखो उन्हें दोनों आँखों से साहब ,
अगर बाएँ आँख में पानी है 
तो वो दिल की बीमारी है ,
हुआ अगर दाएँ आँख में पानी,
वो शरीर की महज़ ज़िम्मेदारी है,
जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……।
धड़का दिल अगर आहत से उसकी जल्दी जल्दी ,
तो ये कानों की महज़ दिमाग़ को चेतावनी है ।
जो उसके ना होने की हवाओं से ज़ुबानी भी है,
जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है…….।
इन करिश्मे का सच उतना ही गहरा है ,
जितना की कृष्ण और राधा का
एक जिस्म दो जान आधि राधा आधे श्याम ,
कैसे करते ख़ुद से खुद्मे बविष्य की रचना ,
रुखमणी से ना अगर ब्याहे जाते गिरधारी गोपाल,
ये शृंखला का होना भी मनुष्य में प्राण है,
जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……।
विप्र छवि से वशीभूत एक हमारे स्वामी हैं,
कालों के काल भूतों के भूत अघोरियों के भी स्वामी हैं,
छिन में नंदी के नंदी छिन में क्रोध की अग्नि से भाषी हैं,
देखा है उन्होंने भी जलना तेरा जो प्राण्डों से थी अधिक प्यारी है,
जब सती हुईं जब सती कुंढ में तब भ्रमहाण्ड भी फ़िरक़ा है,
जीवन के हर दौर की अपनी एक कहानी है……।

©ek anjaan lekhak #bluemoon #ekanjanlekhak

ek anjaan lekhak

कुछ तो दौर सिखा हि देगा,
कल की निकाली आज तो बता ही देगा ,
सीखना जीवन का मूल है ,
कुछ भी हो आधार इसके बीच ,
मानव चाहे तो हरा हि देगा ।

©ek anjaan lekhak #traintrack #ekanjanlekhak

ek anjaan lekhak

मुश्किलों का सफर जारी रहने दो, 
अब यही भार मुझपर भारी रहने दो,
जब भी लगता है ऐसा क्यों है,
कृष्ण कहते हैं जो हो रहा उसे हो जाने दो।

©ek anjaan lekhak #PhisaltaSamay #ekanjanlekhak #Life #DailyMessage #Live

ek anjaan lekhak

हरी दर्शन ब्याकुल बेला,
हरी हरी हर नाम,
दीप दिन के जलते,
सूर्य को कोटि प्रणाम,
हरी ही दीन सब बेला जब,
हरी ॐ एक शाम,
विश्व यही में राहत सदा,
हरी बिन व्याकुल रहे प्राण !

©ek anjaan lekhak #Krishna #ekanjanlekhak #krishan #India
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile