Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घुट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घुट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about घुटने पर तिल होने का मतलब, घुटने पर तिल का होना, घुटने पर चोट का निशान, घुटने दर्द का एक्यूप्रेशर पॉइंट, कन्हैया घुट मन डोल रहे,

  • 242 Followers
  • 1263 Stories

Poonam Ritu Sen

For you my mom ❤

आज ले रही थी सिसकियाँ छुप कर अपनों से,
घुट रही थी खुद के ही फंसे जंजालों में,
कोस रही थी कुछ ना कर पायी मुश्किल हालातों में,
तभी एक प्यारी सी आवाज़ आयी मेरे कानों तक
फेरा उन्होंने अपना हाथ मेरे सिर में,
रुक गए आँसूं मेरे , एक स्पर्श से ही उनके,
भूल गयी मैं सारा दर्द उसी पल में,
सो गयी यूँ ही अपना सिर रख उनके गोदी में,
जैसे आराम की नींद मिल गयी हो उनके आँचल में,
आंखें खुली तब महसूस किया मैं तो हूँ जन्नत में   #love u #mom
#rest #YQbaba #YQdidi
#NaPoWriMo
#सिसकियाँ #घुट #जंजाल #कोस #मुश्किल #हालात #प्यारी #आवाज #हाथ #सिर #आँसू #स्पर्श #दर्द #भूल #पल #गोद #आराम #नींद #आँचल #आंखें #महसूस #जन्नत #ममत्व #dearmom #DearMom

Geeta Sharma pranay

" पिता _
 शब्द ही बहुत खास होता हैं। 
पिता _बच्चों के लिए
 दुःख-दर्द की परछाई
 को आने से पहले ही 
ज़हर का घु़ँट
" पीता "
 हैं।

©Geeta Sharma pranay #पिता#जहर#घुट

#foryoupapa

Ayesha Aarya Singh

#आशाओं के बबंडर में ही #ज़िन्दगी पलती है साहेब #निराशा में तो ज़िन्दगी #घुट -घुट कर मरती है || #Hope #Ayesha #nojotohindipoetry #shayari_dil_se kya aap sab mere baaton se sahamt hai 😍😍😜😀aesa hi hota hai n pramodini mohapatra Aman Singh Sonu Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE R Ojha Nitin Kumar B Ravan Lalit Saksena

read more
आशाओं के बबंडर में ही ज़िन्दगी पलती है साहेब 
निराशा में तो ज़िन्दगी घुट -घुट कर मरती है ||

©Ayesha Aarya Singh #आशाओं के बबंडर में ही 
#ज़िन्दगी पलती है साहेब 
#निराशा में तो ज़िन्दगी 
#घुट -घुट कर मरती है ||
#Hope #Ayesha 
#nojotohindipoetry 
#shayari_dil_se 
kya aap sab mere baaton se sahamt hai 😍😍😜😀aesa hi hota hai n  pramodini mohapatra  Aman Singh Sonu Monu Kumar SIDDHARTH SHENDE  R Ojha Nitin Kumar B Ravan Lalit Saksena

zivaa

#हिचकियो में #वफ़ा #ढूंढ रहा था,

#कमबख्त #गुम हो गई दो #घुट #पानी मे..!!

©zivaa #droplets

Rahul Lokhande

#आंसुओ की तरह,,
कभी #बेहना सिखो!!
गर #घुट के पि जाओगे,
तो #जहर बन जाओगे...............

राहुल.... #आंसु

SHRAVAN

#Hope

read more
सालों से घुट - घुट के जी रहां हूँ... 
आओ अब तो गला 
दबा जाआे ... #Hope

Sultan Mohit Bajpai

भूख से भागकर आखिर किधर गया होगा ।
बहुत गरीब था ,घुट-घुट के मर गया होगा ।। #भूख




#भूख#संकलित#शायरी#हिन्दी

Mohini Gavas

#Zindagi

read more
ज़िंदगी मानो तो कुछ भी नही 
मानो तो सबकुछ है 
सब कहते है जिंदगी खुल के जियो 
लेकिन 
ये भूल जाते है कि 
ज़िंदगी खुल के जीना नही 
बल्कि घुट घुट के जीना पड़ता है अपनोके लिए
खुद का खयाल करे तो स्वार्थी ,,दूसरोंका खयाल करे तो लास्ट में कहके जाते है तुमने किया क्या मेरे लिए ????😑😑
ज़िन्दगी आंसू 
ज़िन्दगी हसी 
ज़िन्दगी ड्रामा 
समजो तो सबकुछ,, ना समजो तो कुछ भी नही 
बस ज़िंदगी चलती जाती है
लेकिन तारीफ मरने  के बाद होती है 
ये है ज़िन्दगी #Zindagi

kavi amit kumar

दिल पर लगनी वाली बात अमित कुमार .....

read more
कविता                  (  रावण दहन क्यों  )
""""'''''"""""""""""""""''"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
 मैंने अपराध किया नहीं , करूं उसे सहन क्यों ।
 जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।

 स्त्री को उठाकर लाना यह एक अपराध था ।
 मैं छू नहीं सकता स्त्री को यह मुझे अभिशाप था ।
 मुझे घुट घुट कर मार दिया है मुझ पर लगे अपराधों ने ।
 मुझे झूठा साबित कर दिया है वेद और पुराणों ने ।
 मैं अपराधी हूं ऐसा लोगों का कहन क्यों ।
जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।

 भगवन की पत्नी को उठा सके यह मजाल किसकी ।
 मैंने रखा उसे अपने पास कुटिया अलग बनाई उसकी ।
 मेरे ही मुझ पर इतना अपराध रख रहे हैं ।
 मैं कैसे समझाऊं इन्हें यह मुझे क्यों जला रहे हैं ।
 मुझे जलाने की लोगों में पहल क्यों ।
जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।

 मुझ पर लगे झूठे अपराधों का यह एक धागा है ।
 मैं अगर दोषी हूं राम ने सीता को क्यों त्यागा है ।
 मैं सच्चा हूं ! यह तुम्हारी मर्जी मुझे जैसी सजा दो ।
 राम ने भी किया है गुनाह उसको भी सजा दो ।
  कहें अमित पुकार के रावण पर सवाल उठे क्यों ।
जब मैंने सीता को छुआ नहीं, फिर मेरा दहन क्यों ।।

अमित कुमार .......✍️✍️✍️✍️ दिल पर लगनी वाली बात
अमित कुमार .....

Palvi Chalana

छोड़ दो इस बात की tension लेना कि लोग क्या कहेंगे, करो बस अपने मन की, अपनी life है तो बस अपने तरीके से जिओ, ताकि बाद में कभी पछताना न पड़े की लोगों के डर की वजह से मेरे अरमान अधूरे रह गए 😑. #Log Hindi #Motivational #insipirational nojoto #nojotoshayri #nojotopoetry #nojotohindi

read more
लोग क्या कहेंगे?  लोग क्या कहेंगे, 
लोग क्या कहेंगे बस यही सोच कर चुप रही मैं, 
ख्वाहिशें तो बहुत हैं और अरमान भी बहुत बस डर है तो लोगों का, 
शायद इसी लिए तो शर्मीला सवभाव बन गया मेरा, 
और आज पछतावा होता है बहुत, 
 कि क्यों मैं जीती रही ऐसे डर डर के, घुट घुट के, 
और इसी लिए मेरे सारे शौंक मन में ही दब कर रह गए.
आज भी किसी का ज़रा सा मुझे किसी बात पे टोकना बहुत प्रभावित करता है😑, 
लेकिन खुद को समझना होगा मुझे, 
कि life मेरी है तो जीनी भी मुझे अपने तरीके से से ही होगी, 
वरना इस बात का मलाल हमेशा रहेगा कि मेरे सपने पूरे नहीं हुए तो बस मेरे डर की वजह से, 
और तब पछतावे के अलावा और कुछ हाथ नहीं लगेगा 😓. छोड़ दो इस बात की tension लेना कि लोग क्या कहेंगे, 
करो बस अपने मन की, 
अपनी life है तो बस अपने तरीके से जिओ, 
ताकि बाद में कभी पछताना न पड़े की लोगों के डर की वजह से मेरे अरमान अधूरे रह गए 😑. 
#log #NojotoHindi #motivational #insipirational #nojoto #nojotoshayri #nojotopoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile