Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खिचड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खिचड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 18 Followers
  • 19 Stories

Ghumnam Gautam

खिचड़ियाँ कोई पकाता अब नहीं
खिचड़ियों को ख़ुद ही पकना आ गया

©Ghumnam Gautam #thelunarcycle #खिचड़ी #अब 
#ख़ुद #ghumnamgautam

Poonam Ritu Sen

लिप्त हैं आज हमारे समाज मे हजारो बुराइयाँ लाखों में कुरीतियां उनमें से- कुछ छपती है अखबारों में कुछ दिख जाती है आम बाजारों में कुछ बिकती है पैसों में कुछ करा जाती है गरीबी में कुछ भुखमरी से उपजती है कुछ फैलती है गंदे संगती में #OpenMIC #yqdidi #आवरण #खिचड़ी #अनभिज्ञ #raipuropenmic

read more
"अनभिज्ञता का आवरण लिए अब और चुप नहीं बैठ सकते हम"

I performed this poetry on Raipur's 2nd OPEN MIC, Read full poetry in caption

( सभी प्रकार के सामजिक बुराइयों और कुरीतियों को एक ही कविता में पिरो कर एक तरह की खिचड़ी लिखने की कोशिश मैंने की है ) लिप्त हैं आज हमारे समाज मे 
हजारो बुराइयाँ लाखों में कुरीतियां उनमें से-
कुछ छपती है अखबारों में
कुछ दिख जाती है आम बाजारों में
कुछ बिकती है पैसों में
कुछ करा जाती है गरीबी में
कुछ भुखमरी से उपजती है
कुछ फैलती है गंदे संगती में

Anupama Jha

#खिचड़ी सी सादगी #yqdidi

read more
'खिचड़ी सी सादगी'
लिए हो गर जीवन
तो नहीं मुश्किल
काबू में करना मन
खिचड़ी की तरह सरल
कुछ ठोस कुछ तरल
आओ खुशियों के बघार से
इसे और बघारे
और सुन्दर,सरल,सफल
जीवन का उद्देश्य बनाये।
 #खिचड़ी सी सादगी
#YQdidi

Vidhi

"मी लॉर्ड, भावनाएँ आहत होने पे इस देश में हत्याएँ तक हो जाती हैं। एसिड अटैक से लेकर मानहानि के मुकदमे जारी हो जाते हैं। मेरी मुवक्किल ने तो सिर्फ तलाक की माँग की है।"

"तो मुवक्किल की परेशानी क्या है? मेरा मतलब है कि किस बात ने उनकी भावनाएँ आहत की हैं?"

"मुवक्किल के पति का चटोरापन हद दर्जे तक बढ़ गया है। शनिवार के दिन भी खिचड़ी खाने से मना कर रहे हैं।" #खिचड़ी #राष्ट्रीयव्यंजन #व्यंग्य #YQbaba #YQdidi

Vidhi

राष्ट्रीय बीमारी: भ्रष्टाचार

राष्ट्रवादी इलाज: मानहानि

 #खिचड़ी #राष्ट्रीय #भोजन #YQbaba #YQdidi

LOL

पकने दो जरा अभी
दूरियों की खिचड़ी,
मिलोगे जब इश्के-जायका अलग होगा! #दूरीयाँ #इश्क़ #खिचड़ी #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yq

Anamika

 बहुत दिनों से खिचड़ी न पकाई,
 शब्दों ने मसालों से नज़र है हटाई..
 
दाल चावल बीन लूं ,धूं पानी में भिगाये
क़लम में स्याही भरूं, फिर हांडी चढ़ायें..

 डालूं उसमें नमक, धनिया, घोलूं हल्दी 
शीर्षक तो सोच लिया ,अब लिखूं जल्दी जल्दी..

दो सीटी उबाल कर ,धीमी कर पांच मिनट आंच,
लिखकर जेहन में ,कर लूं मात्राओं को जांच..

बंद कर चूल्हा, तड़का लगाऊं हींग जीरे का खास,
बिखरा लेख ,टूटी तूलिका , कविता न हुई पास.. #खिचड़ी 
#ख्याली_पुलावों_की_एक_कविता 
#मन_के_अल्फ़ाज़ #मसाले
#खालीखडे़ करना था कुछ काम
#अन्ताक्षरी खेल लूं खुद से आता इतने दूध उबाल
#तूलिका

Pooja Udeshi

Bhaiyaji Bhaiyaji

सम्मान हमेशा  #यारों की #यारी भी #खिचड़ी से #कम नहीं,
स्वाद #भले ही न रहे पर कमबख्त #भूख मिटा देती है..!

©Bhaiyaji Bhaiyaji

Deepak Sisodia

#HappySankranti #खिचड़ी  #happykhichadi 
गुड़ में लइया मिलाने का दिन आज हैं 
तिल से लड्डू बनाने का दिन आज हैं
देवी देवताओं की भी सुब्ह होगी अब 
दक्षिण उत्तर हो जाने का दिन आज हैं

काली रातो के घटने की आयी घड़ी
सर्द मौसम सिमटने की आयी घड़ी
आ गयी हैं घड़ी शुभ मुहूर्त की ! और
उत्तरायण मनाने का दिन आज हैं 

दान स्नान और ध्यान करने का दिन
अपनी रीति के सम्मान करने का दिन
सूर्य हैं सब के सब की हैं संक्रान्ति 
सबको अपना बनाने का दिन आज हैं

खिचड़ी खाने खिलाने का दिन आज हैं
माघ बिहु मनाने का दिन आज हैं
संक्रांति मनाने का दिन आज हैं 
लोहरी पोंगल मनाने का दिन आज हैं

©Deepak Sisodia #HappySankranti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile